सादगी से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
महाराणा प्रताप की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन गाजियाबाद(एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी एवं गरिमा पूर्ण उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए समस्त राजपूत समाज का आह्वान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। उसी उपलक्ष में आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक सादगी पूर्ण समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पुलिस चौकी के पास रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज हमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करना था लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना काल के चलते मूर्तिकार द्वारा समय पर मूर्ति तैयार कर नहीं दी गई। इसलिए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति वसुंधरा चौक पर लगाई जाएगी। इस चौ...