Posts

Showing posts from September, 2021

सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्रों ने सीखे सुरक्षा के नियम

Image
स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह साहिबाबाद(एसपी चौहान)           स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में  द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आज संपन्न हो गया।             मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस श्रृंखला में 25सितम्वर को विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। 26 को सड़क सुरक्षा से संबंधित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 27 को सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28को सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 29 को सुरक्षा नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता कराई गई। समापन पर ब्रहस्पतिवार  को सुरक्षा नियमों से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।          आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में सड़क एक अहम भूमिका निभाती है प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति को दिन में न जाने कितनी बार सड़क से गुजरना पड़ता है उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा यह सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन समय समय

जागरूकता से संभव है हृदय रोग से बचाव

Image
जागरूकता हृदय रोग से बचाती है  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       बुधवार को विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी  में एक निशुल्क ह्रदय रोग शिविर लगाया गया जिसमें 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपने ह्रदय की स्वास्थ्य जांच कराई।  शिविर में जागरूकता व्याख्यान का भी आयोजन कर लोगों को हृदय रोग से बचाव के सुझाव दिए गये।             यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी के प्रिंसिपल इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. असित खन्ना एवं वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ‌.धीरेन्द्र सिंघानिया ने शिविर में आये मरीजों को देखा एवं ह्रदय रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया। शिविर में रामप्रस्थ आरडब्लूए के अध्यक्ष वीपी शर्मा, सूर्य नगर आरडब्लूए के सचिव एचएस सोलंकी, जसवंत सिंह सेक्रेटरी चंदरनगर आरडब्लूए , सुधीर श्रीवास्तव सचिव शिप्रा सनसिटी, त्रिलोक अरोरा , कोषाध्यक्ष रामपुरी आर डब्लू ए,  आशीष मेहरा, सेक्रेटरी उदयगिरि टॉवर, कौशाम्बी आरडब्लूए प्रमुख रूप से मौजूद थे।       डॉ असित खन्ना ने बताया कि 2021 की वर्ल्ड हार्ट डे की थीम "यूज हार्ट टू कनेक्ट" यानि अपने साथ-साथ अपने ह्रदय

हृदयाघात से बचने के लिए समय-समय पर हृदय की जांच कराते रहें

Image
हृदयाघात से बचने के लिए कोरोना से संक्रमित हुए लोग अपने हृदय की जांच जरूर कराएं  साहिबाबाद(एसपी चौहान )।        वसुंधरा स्थित ले केस्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विश्व हृदय दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा हृदय रोग से बचने के उपाय बताए तथा निःशुल्क परामर्श दिया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि जो लोग कोरोना बीमारी से पिछले दौर में संक्रमित हुए हैं वे अपने हृदय की जांच जरूर कराएं। क्योंकि कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में हृदयाघात की संभावना सबसे अधिक होती है। उनका कहना था कि सबसे ज्यादा हृदय रोगी हमारे देश में मिलते हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में 30 और ग्रामीण क्षेत्र में 25% हृदय रोग के पीड़ित लोग पाए जाते हैं। इसके अनेक कारण हैं जिनमें बीड़ी सिगरेट पीना, तंबाकू का सेवन करना,मधुमेह व उच्च रक्तचाप और कलस्ट्राल का बढ़ना शामिल है। उनका कहना था कि जब से हम भारतीयों ने शारीरिक श्रम करने की आदत छोड़ दी है और देसी खान-पान के बदले पश्चिमी सभ्यता के खान पीन को अपनाया है तब उसे यह बीमारी हमार

आईटीएस में टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

Image
आईटीएस मोहननगर में द्वितीय "गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग  टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2021" का आयोजन  साहिबाबाद (एसपी चौहान)  आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद द्वारा  आज शुक्रवार से ग़ज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस के सौजन्य से आईटीएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में  द्वितीय "गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग  टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2021" का शुभारम्भ किया गया।  आयोजन का  उद्घाटन आईटीएस -द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा , गाजियाबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस के सचिव ऋषिराज त्यागी, निदेशक (पी आर) सुरेंद्र सूद,निदेशक (मैनेजमेंट) डॉ डीके अग्रवाल , डीन डॉ वीएन बाजपेई , यूजी वाईस प्रिंसिपल प्रो नैंसी शर्मा, फैकल्टी  कोर्डिनेटर डॉ डीके पांडेय एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर कपिल द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।                   इस अवसर पर निदेशक (मैनेजमेंट ) डॉ डीके अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की और भावी पीढ़ी को इस क्षेत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। सुरेन्दर सूद ने अपने

शिक्षा के क्षेत्र में विनीता शर्मा को मिला सम्मान

Image
शिक्षिका को उत्तम शिक्षक सम्मान साहिबाबाद(एसपी चौहान )। सैंट टैरेसा स्कूल इंदिरापुरम की कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष विनीता शर्मा को इस साल का एसओएफ ओलंपियाड की तरफ से बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर (2020-2021) का अवॉर्ड मिला है। वे 18 वर्षों से इस विद्यालय में छात्रों को कंप्यूटर और साइंस की शिक्षा दे रही हैं। उन्हें सम्मान स्वरूप  ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और उपहार मिले हैं।            जानकारी के अनुसार सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद की एकेडमिक डायरेक्टर रेणु श्रीवास्तव ने अपने स्कूल की शिक्षिका विनीता शर्मा को मिले इस सम्मान के लिए अपने और स्कूल की तरफ से बधाइयां प्रस्तुत की हैं। साथ ही स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना  ने विनीता शर्मा को अपने स्कूल का गौरव बताया है। उन्होंने कहा कि विनीता शर्मा के कारण उनके स्कूल का सीबीएसई क्लास 12 का अच्छा परिणाम आया। गत वर्ष भी विनीता शर्मा को इंपैक्टफुल एजुकेशनिस्ट अवार्ड दिया गया था। यहां यह गौरतलब है कि विनीता शर्मा का बेटा ध्रुव शर्मा भी एक प्रतिभावान छात्र है और उसने अंतराष्ट्रीय योग गुरु एवम खिलाड़ी के रूप में अपने

*जनेऊ यानी यज्ञोपवीत*

जनेऊ? ओउम् यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं, प्रजापतेयर्त्सहजं पुरस्तात्। आयुष्यमग्र्यं प्रतिमुञ्च शुभ्रं, यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेजः॥(यहयज्ञोपवीत पहनने का मंत्र है) जनेऊ को अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे – उपवीत, यज्ञसूत्र, व्रतबन्ध, बलबन्ध, मोनीबन्ध, ब्रह्मसूत्र, आदि। जनेऊ संस्कार (जनेऊ धारण) की परम्परा वैदिक काल से चली आ रही है, जिसे उपनयन संस्कार भी कहते हैं। उपनयन’ का अर्थ है – ” पास या सन्निकट ले जाना। ” किसके पास? – ब्रह्म (ईश्वर) और ज्ञान के पास ले जाना। सनातन हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक ‘उपनयन संस्कार’ के अंतर्गत ही जनेऊ पहनी जाती है जिसे ‘यज्ञोपवीत संस्कार’ भी कहते हैं। इस संस्कार में मुंडन और पवित्र जल में स्नान भी अहम होते हैं। आओ जानें, जनेऊ के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के साथ ही उसके स्वास्थ लाभ के बारे में :- सनातन धर्म की पहचान : हिन्दू धर्म में प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है जनेऊ पहनना और उसके नियमों का पालन करना। हर हिन्दू जनेऊ पहन सकता है बशर्ते कि वह उसके नियमों का पालन करे। जनेऊ धारण करने के बाद ही द्विज बालक को यज्ञ तथा स्वाध्याय करने का अधिकार प्राप्त होता है।

आईटीएस को मिला एक और अवार्ड

आईटीएस स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट के पीजीडीएम प्रोग्राम को मिला एक्रेडिटेशन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       आई टीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर के  पीजीडीएम प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन (एनबीए ) नयी दिल्ली ने अकादमिक सत्र 2019 -20  से 2021 -22 तक के लिए एक्रेडिटेशन प्रदान किया है। तदनुसार यह 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगा।          आईटीएस की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि यह विशिष्ट उपलब्धि नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन (एनबीए ) की एक्सपर्ट टीम द्वारा  ऑन स्पॉट गहन जांच पड़ताल एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संस्थान के फ्लैगशिप पीजी डीएम् प्रोग्राम को दिया गया। इसके लिए संस्था के विगत 26 वर्षो के अथक प्रयास एवं गौरव मयी शिक्षा प्रणाली, टीचिंग पेडागोगी,  सपोर्ट सिस्टम एवं लाइब्रेरी  , अनुभवी ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं  उनके शोध कार्य , कॉम्पिटिटिव एवं उच्च स्तरीय कोर्स करिकुलम , अत्याधुनिक मॉनिटरिंग, फीडबैक  एंड   इवैल्यूएशन सिस्टम , इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस , अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित विशिष्ट सत्रों का आयोजन आदि है।          इस  उपलब्धि पर आईटी एस - द

साहिबाबाद के पूर्व कोतवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू

Image
साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष के  कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू  साहिबाबाद        मानव अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर साहिबाबाद थाने के पूर्व कोतवाल के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है।यह जांच सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे को एसएसपी गाजियाबाद द्वारा सौंपी गई है।            मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा ने भूखंड संख्या 33 विक्रम एनक्लेव 80 फुटा रोड साहिबाबाद पर बने 5 मंजिला भवन की शिकायत की थी। मानवाधिकार  कार्यकर्ता का आरोप है कि थाना साहिबाबाद के कोतवाल रहे विष्णु कौशिक ने अपनी तैनाती के दौरान यह इमारत 5 मंजिल बनने दी। जबकि यह  इमारत  जीडीए द्वारा सील कर उसकी सुपर्दगी थानाध्यक्ष साहिबाबाद को दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भूखंड स्वामी खुसनो अली और भवन निर्माता धर्मपाल सिंह ने इमारत के पुलिस की कस्टडी में होने के बावजूद उक्त प्लॉट पर एक अवैध मंजिल और बना दी।      यह बात यहां तक सीमित नहीं है, भवन निर्माताओं के अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता के खिलाफ एक अन्य बिल्डर की शिकायत पर अवैध उगाही करने का मामला भी दर्ज कर

डॉक्टर जी एल गौतम हुए सम्मानित

Image
प्रोफेसर गौतम हुए सम्मानित  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        राष्टीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने लाजपत राय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर जीएल गौतम को एक समर्पित शिक्षक के रूप में सम्मानित किया है।          डॉ. गौतम ने एक मुलाकात में बताया कि वे तीन बातों पर जोर देते हैं- एक है शिक्षक का आचरण,दूसरा शिक्षा के प्रति लगन तथा शोध। यदि आप आचार्य (शिक्षक)हैं तो छात्र आपके नैतिक आचरण से बहुत कुछ सीखते हैं। आप यदि तैयारी के साथ क्लास रूम में जाते है तो छात्र आपकी मेहनत से बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं और वे आप को दाद देते हैं।  आचार्य की  तैयारी से शोध का रास्ता निकलता है। अपने शोध के द्वारा शिक्षक समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं। शोध से ही आपके ज्ञान की भूख शांत होती है और देश विदेश में नाम कमाने का मौका मिलता है।           डा.गौतम ने अपने शोध के बल पर  इटली , स्पेन ,यूके आदि के विश्व विश्वविद्यालयों में अपने शोध पत्रों के माध्यम से ख्याति अर्जित की है। वे साहिबाबाद गाजियाबाद स्थित लाजपत राय महाविद्यालय में पिछले 40 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा चौधरी चरण सिंह विश्व विद्

जनता डूबे या बचे भाजपा की बला से

Image
जनता त्रस्त,जनता  प्रतिनिधि मस्त  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        उत्तर प्रदेश में चुनाव सर पर हैं जनता त्रस्त है लेकिन जन प्रतिनिधियों को कोई इस परेशानी से सरोकार नहीं है। अबकी बार ऐसा प्रतीत होता है कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला तो यहां से उसे सीट खोनी पड़ सकती है।       हिंडन पार क्षेत्र साहिबाबाद के जन प्रतिनिधि मस्त हैं अपनी अपनी जीत को लेकर। लेकिन गाजियाबाद नगर निगम से संबंधित यहां ढेरों समस्या हैं जो जनप्रतिनिधियों के इरादों को ध्वस्त कर सकती हैं। बार बार मिल रही जीत से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का स्वर अब रूखा हो गया है।  हिंडन पार क्षेत्र साहिबाबाद में हर तरफ भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों का राज है। विधायक व सांसद तो भारतीय जनता भाजपा के चलते ही आ रहे हैं, अधिकांश पार्षद भी भाजपा के ही हैं। इस कारण भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों के स्वर अब रूखे हो चले हैं । वे न सीधे मुंह बात करते हैं ना जनता से मिलते हैं ना जनता के काम करने में दिलचस्पी लेते हैं। हालांकि कुछ लोग अपवाद भी हैं।      जो अन्य लोग जो भाजपा का प्रतिनिध