शिक्षा के क्षेत्र में विनीता शर्मा को मिला सम्मान
शिक्षिका को उत्तम शिक्षक सम्मान
सैंट टैरेसा स्कूल इंदिरापुरम की कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष विनीता शर्मा को इस साल का एसओएफ ओलंपियाड की तरफ से बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर (2020-2021) का अवॉर्ड मिला है। वे 18 वर्षों से इस विद्यालय में छात्रों को कंप्यूटर और साइंस की शिक्षा दे रही हैं। उन्हें सम्मान स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और उपहार मिले हैं।
जानकारी के अनुसार सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद की एकेडमिक डायरेक्टर रेणु श्रीवास्तव ने अपने स्कूल की शिक्षिका विनीता शर्मा को मिले इस सम्मान के लिए अपने और स्कूल की तरफ से बधाइयां प्रस्तुत की हैं। साथ ही स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना ने विनीता शर्मा को अपने स्कूल का गौरव बताया है। उन्होंने कहा कि विनीता शर्मा के कारण उनके स्कूल का सीबीएसई क्लास 12 का अच्छा परिणाम आया। गत वर्ष भी विनीता शर्मा को इंपैक्टफुल एजुकेशनिस्ट अवार्ड दिया गया था।
यहां यह गौरतलब है कि विनीता शर्मा का बेटा ध्रुव शर्मा भी एक प्रतिभावान छात्र है और उसने अंतराष्ट्रीय योग गुरु एवम खिलाड़ी के रूप में अपने को स्थापित किया है।
Comments
Post a Comment