Posts

Showing posts from July, 2022

विवेकानंद स्कूल में मनाया गया तीज उत्सव और लाला मांगेराम जी की जयंती

Image
स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया तीजोत्सव व  स्कूल के संस्थापक लाला मांगेराम की 100वीं जयंती साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में हरियाली तीज एवं विद्यालय के संस्थापक लाला मांगे राम की 100वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।         मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी के अनुसार इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा द्वादश की  नूपुर और प्रगति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी एवं स्वर्गीय लाला मांगे राम जी के परिजन उपस्थित थे। लाला जी के बड़े पुत्र सुरेश गोयल ने अपने पिता के साथ बिताए गए संवेदनशील क्षणों तथा उनसे प्राप्त अनुभवों को सबके साथ साझा किया। पूर्व कोषाध्यक्ष कुलभूषण ने लालाजी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।          कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार , प्रशासनिक अधिकारी उमेश बाबू गुप्ता तथा विद्यालय परिवार  के समस्त आचार्य गण सम्मिलित रहे।विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा  ने ध

अग्रवाल सभा ने मनाया हरियाली तीज का उत्सव

Image
 अग्रवाल महिला सभा ने उत्साह पूर्वक मनाया तीज का त्यौहार साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         अग्रवाल महिला सभा, इंदिरापुरम द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम  धूम धाम से मनाया । गणेश वंदना से शुरू हुआ यह तीजोत्सव बाद में मनोरंजक खेलों में बदल गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद शिवानी को तीज क्वीन का ताज हासिल हुआ।        हैबिटेट सेंटर इंदिरापुरम सेंटर के "द मोनार्क" बैंक्वेट में आयोजित तीजोत्सव में  करीब एक सौ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। तदुपरांत विभिन्न तरह के रोचक खेलों का आयोजन हुआ जिसमें सभी उम्र की लड़कियों एवं महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रैंप वॉक ,ड्रेस कोड एवं प्रशोत्तर के आधार पर शिवानी को तीज क्वीन का खिताब दिया गया। महिलाओं का पसंदीदा खेल तंबोला भी खेला गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका किरण गुप्ता ने सभी महिलाओं का स्वागत अभिनंदन किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया।        इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन रेणु अग्रवाल, शाल्वी गुप्ता, स्वाति, अनुपमा, संध्या,श्वेता, रश्मि आदि ने किया। इस आयोजन में अनेक महिलाओं ने सहयोग किया और व्यवस्

यशोदा अस्पताल लगा हेपेटाइटिस बी परामर्श शिविर

Image
यशोदा में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर मुफ्त परामर्श शिविर साहिबाबाद(एसपी चौहान)।           विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कौशांबी के गैस्ट्रो एवं लिवर डिपार्टमेंट द्वारा अस्पताल  में एक निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। इस अवसर पर विशेष जांच के पैकेज भी उपलब्ध कराए गए। शिविर में 50 से भी ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया।           अस्पताल  के वरिष्ठ लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डा. कुणाल दास, डायरेक्टर एवं एचओडी, एवं डा. हरित कोठारी, विशेषज्ञ पेट एवं लिवर रोग ने मरीजों को परामर्श दिया।मरीजों एवं सामान्य लोगों के लिए हेपिटाइटिस की बीमारी से बचाव एवं उपचार विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। मरीजो को  जागरूकता व्याख्यान में संबोधित करते हुए डा.कुणाल दास ने कहा लिवर (जिगर)शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है, जिसका वजन लगभग 1.5 किलो होता है। इसे शरीर की प्रयोगशाला और कारखाने के रूप में जाना जाता है। क्योंकि इसमें शरीर के महत्वपूर्ण कामकाज के लिए कई कार्य होते हैं। लिवर रक्त में कई रसायनों को नियंत्रित करता है और पित्त नामक पदार्थ यानी उत्पाद को उत्सर्जित करत

कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेंगे इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बच्चे

Image
कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षण  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने की  तैयारी के सिलसिले में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के छात्रों को प्रसिद्ध ब्राडवे कोरियोग्राफर जोसफ जुन्करे  ने विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण दिया।         ज्ञातव्य है कि इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के यह छात्र कामनवेल्थ गेम्स कमेटी द्वारा आयोजित कामनवेल्थ कनेक्शन 2022-कामनवेल्थ गेम्स बर्मिघम कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश काउंसिल ने भारत के 6 विद्यालयों का चयन किया है। जिनमें से एक इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल है। पिछले 1 वर्ष से जारी इस कार्यक्रम में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रतिभागी रहा है।यूके का टाइल्स क्रॉस एकेडमी मिडलैंड वर्मिघम (यूके) का सहयोगी विद्यालय है, जिसके साथ मिलकर कला, खेल और नृत्य के क्षेत्र में इंदिरापुरम स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।        इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनल रावत ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विद्यालय के 10 चयनित विद्यार्थियों को चेंजमेकर्स के बतौर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जेनी वाकवर्क के मार्गदर्शन

प्लास्टिक के खिलाफ अभियान-थैला उधार लें

Image
थैला उधार ले और प्लास्टिक की समस्या से देश बचायें साहिबाबाद (एसपी चौहान)। प्लास्टिक की समस्या से निजात पाने के लिए स्पर्श सोसाइटी ने थैला उधार लें अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत आप कहीं भी 20रुपये सिक्योरिटी  देकर थैला उधार ले सकता है और अपना काम निकल जाने के बाद थैला वापस करके अपने 20 रुपये प्राप्त कर सकता है।           इस संबंध में डॉ सचिन भार्गव ने बताया कि यूं तो अनेक संस्थाएं अपने अपने तरीके से प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रही हैं। लेकिन उनकी स्पर्श संस्था ने थैला उधार ले अभियान चलाया है। इससे प्लास्टिक की समस्या से बचा जा सकता है। जो लोग बिना घर से थैला लिए बाजार जाते हैं और दुकानदार उन्हें प्लास्टिक के बैग में सामान पकड़ा देता है।   एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय किसी भी दुकान से  20रुपये  की सिक्योरिटी देकर एक थैला उधार ले सकता है और बाद में उस थैले को वापस करके अपने  20 रुपये प्राप्त कर सकता है ।          इस प्रकार उस व्यक्ति को कोई अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा और सामान को लाने के लिए एक थैला उसे मिल जाएगा।थैलों का निर्माण स्पर्श सो

कावड़ लाने वाले भक्तों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू

Image
 कावड़ सेवा के लिए निशुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ साहिबाबाद (एसपी चौहान)।            कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए शनिवार को एक मोबाइल एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ नारियल फोड़कर व रिबन काटकर ग़ाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा व नगर निगम ग़ाज़ियाबाद के नगर आयुक्त  महेन्द्र सिंह तंवर  ने किया l         महापौर आशा शर्मा ने बताया कि श्रीराम मंदिर समिति, पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान व रवि भाटी के सौजन्य से यह एम्बुलेंस नगर निगम गाज़ियाबाद के कावड़ शिविर में कावड़ियों की सेवा के लिए निःशुल्क दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर श्रीराम मंदिर समिति का धन्यवाद किया l         नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर  ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए नगर निगम ग़ाज़ियाबाद को दी गई है हम नगर निगम की तरफ से इनकी पूरी समिति का धन्यवाद करते है l      पार्षद सरदार सिंह भाटी ने इस अवसर पर बताया कि यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए श्रीराम मंदिर समिति विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन साहिबाबाद द्वारा निशुल्क दी गई है। जिसमें एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम, आक्

डीएवी राजेंद्र नगर साहिबाबाद का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा

Image
डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा कुल 310 विद्यार्थियों में से सभी सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा में पास हुए।       स्कूल के मीडिया प्रभारी  शालिन सहदेव ने बताया कि कुल 310 छात्रों में से कोई भी छात्र परीक्षा में असफल नहीं रहा।90प्रतिशत से ऊपर 64 छात्रों ने अंक प्राप्त किए। शत प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अधिकतम अंक प्रतिशत 98.4रहा।        विज्ञान विषय में खुशी बंसल ने 98.4 ,दीक्षा सिंह ने 96.4 तथा श्रेया सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स विषय में सोमी में 97. 4 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान तेजस्वी राजदान ने 96.4अंक प्राप्त कर हासिल किया तथा तीसरे स्थान पर 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सौम्या अग्रवाल रही। मानविकी विषय में 96.4 प्रतिशत अंक पाकर कुणाल चौहान पहले स्थान पर रहा, दूसरे स्थान पर 96. 2 अंक लेकर ओजस्वी जैन रही तथा 96. 2 अंक लेकर तीसरे स्

इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Image
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के छात्र परीक परिणाम देख हुए गदगद  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।          इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा सीबीएसई बोर्ड से संबंधित इस विद्यालय के सभी 190 छात्र उत्तीर्ण हो गए स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनल रावत ने बताया कि 4 छात्र अनिका अरोड़ा व अनुश्री शारदा ने कॉमर्स विषय में97.2 प्रतिशत,मानविकी विषय में अर्चिता अग्रवाल व वर्णिका सकलानी ने 96.8प्रतिशत, विज्ञान विषय में विप्लव त्यागी ने 95प्रतिशत, हिमांशु कोल व इशान पांडेय ने 94.8 प्रतिशत, मिलिंद कुमार त्यागी व अभिषेक ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।         इसी तरह कक्षा 10 के 10छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। इनमें कनव चौधरी व तृषा विश्वाल ने 99.8 प्रतिशत ,पार्थ पाराशर ने 98.4 प्रतिशत तथा आइशा फरहीन ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी 203 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा बारह का परिणाम रहा उत्तम

Image
कक्षा 12 में स्वामी विवेकानंद स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  स्वामी विवेकानंद सरस्वती वि द्या मंदिर राजेंद्र नगर का  सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम  शत-प्रतिशत रहा।      मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि 13 विद्यार्थियों ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।  इसमें 10 विद्यार्थियों ने संगीत में, सार्थक पोखरियाल ने बी.एस.टी. में, विधि शर्मा ने अकाउंटेंसी में, विदुषी राणा ने हिस्ट्री में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सार्थक पोखरियाल और विदुषी राणा  ने 96.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान पर रहे हैं। सार्थक चमोली,श्रेया, विधि शर्मा 95.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे, सुरभि राणा और रजत नारायण 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।  विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक गण खुश दिखाई दिए।

स्वामी विवेकानंद स्कूल का परिणाम रहा शत-शत

Image
स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा दस के परीक्षा प्रणाम से छात्रों के चेहरे चमके  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेन्द्र नगर के कक्षा दश का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 14 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।     मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें 11 विद्यार्थियों ने आई.टी में ,गणित विषय में इशिका त्यागी और खुशी कुमारी ने तथा साइंस विषय में वैभव गोयल ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन कर दिया ।  सामाजिक विज्ञान में 11 विद्यार्थी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पूजा रौतेला और रितिका चौधरी ने 97.6प्रतिशतअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इशिका त्यागी 97 .6प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा वैभव गोयल 97 .4प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।  विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक और प्रबंधकों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को बधाई दी है।

भारत की महिलाओं में चलन बढ़ रहा है प्लास्टिक सर्जरी का

Image
यशोदा अस्पताल में सर्जरी दिवस पर लगाया गया एक शिविर में ताल में मनाया गया विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस साहिबाबाद (एसपी चौहान)।               हर वर्ष 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे हर साल मनाया जाता है। समय के साथ प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन बढ़ा है। इन्फेक्शन, कैंसर, एक्सिडेंट, जलने या अन्य किसी कारण से शरीर के अंगों को हुए नुकसान पर प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. वहीं कॉस्मेटिक सर्जरी का उद्देश्य अंगों की सुंदरता को निखारना होता है। यह विचार आज कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर चिकित्सकों द्वारा बताई गईं।             चिकित्सकों की राय में आजकल महिलाएं अपने स्तन, नाक और पलकों की सर्जरी करवाती हैं।अब भारत में भी यह चलन बढ़ता जा रहा है। 15 जुलाई प्लास्टिक सर्जरी डे के मौके पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा शनिवार 16 जुलाई को एक निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में 25 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया

भूमाफिया धनपाल की 5 करोड़ की अचल संपत्ति जप्त

Image
बहुचर्चित भूमाफिया धनपाल की 5 करोड़ की अचल संपत्ति जप्त  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       गाजियाबाद  जिला प्रशासन ने बहुचर्चित भूमाफिया धनपाल की 5 करोड़ की अचल संपत्ति जप्त कर ली है। निधि बिल्डर के नाम से मशहूर धनपाल पुत्र बलिराम की लगभग 5 करोड की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) गिरोह बंद असामाजिक  क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत जप्त की गई है। उसने यह संपत्ति अपराध के जरिए अर्जित किये गये धन से तैयार की थी। इस संपत्ति का जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर और सीओ साहिबाबाद को प्रशासक नियुक्त किया है           जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एम3,बी7,एस2 ईडब्ल्यूएस नीलकंठ अपार्टमेंट रामप्रस्थ कॉलोनी थाना लिंक रोड क्षेत्र निवासी धनपाल पुत्र बलिराम जो निधी बिल्डर के नाम से मशहूर है की जिला प्रशासन ने थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत बहुमंजिला इमारत जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ है को गिरोह बंद अधिनियम की धारा 14 (1 ) असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत सील कर दी है। धनपाल पर आरोप है कि उसने निधी बिल्डर के नाम से फर्म बनाकर फ्लेट का निर्माण किया एवं जमीन व प्लांट आदि के धोखाधड