कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेंगे इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बच्चे

कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षण
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने की  तैयारी के सिलसिले में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के छात्रों को प्रसिद्ध ब्राडवे कोरियोग्राफर जोसफ जुन्करे  ने विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण दिया। 
       ज्ञातव्य है कि इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के यह छात्र कामनवेल्थ गेम्स कमेटी द्वारा आयोजित कामनवेल्थ कनेक्शन 2022-कामनवेल्थ गेम्स बर्मिघम कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश काउंसिल ने भारत के 6 विद्यालयों का चयन किया है। जिनमें से एक इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल है। पिछले 1 वर्ष से जारी इस कार्यक्रम में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रतिभागी रहा है।यूके का टाइल्स क्रॉस एकेडमी मिडलैंड वर्मिघम (यूके) का सहयोगी विद्यालय है, जिसके साथ मिलकर कला, खेल और नृत्य के क्षेत्र में इंदिरापुरम स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।
       इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनल रावत ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विद्यालय के 10 चयनित विद्यार्थियों को चेंजमेकर्स के बतौर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जेनी वाकवर्क के मार्गदर्शन में छात्रों को कार्य करने का अवसर मिला है। चयनित विद्यार्थियों को चेंजमेकर्स टी-शर्ट प्रदान की गई थी। दूसरे चरण में यूके के प्रसिद्ध ब्रॉडवे कोरियोग्राफर जोसफ जुन्करे ने विद्यालय परिसर में चयनित विद्यार्थियों को एक लघु कथा विकेड की नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी तथा अन्य तकनीकी विषयों पर छात्रों को जानकारी दी। प्रेस वार्ता में जोसफ जुन्करे ने बताया कि इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी छात्र पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें छात्रों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ब्रिटिश काउंसिल की तरफ से पधारी महिला पीनल राणा ने  भी प्रेस वार्ता में भाग लिया। इसके अलावा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ आशीष मित्तल भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना