Posts

Showing posts from November, 2023

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Image
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग ने मनाया वार्षिक उत्सव साहिबाबाद (एसपी चौहान)।          इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी बैंक ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।इस वर्ष की थीम -अलादीन की यात्रा - वसुधैव कुटुंबकम्  । एक नृत्य नाटक था जो यह संदेश देरहा था कि समूची दुनिया को एक परिवार के रूप में देखते हैं।           कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत साहा (निदेशक सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय) और श्रीमती तारा गांधी भट्टाचार्य जी (महात्मा गांधी की पोती) थे।  उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सुश्री शेरोन लोरेन(प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना) श्री राजदीप पाठक( एचटी और टीओआई के प्रसिद्ध लेखक व राजघाट के कार्यक्रम प्रबंधक ), श्रीमती मीना सिंह (संरक्षक ), श्रीमती शालिनी सिंह (अध्यक्ष- तपिन्दु एजुकेशनल सोसाइटी) सदानम विजेश(प्रसिद्ध कथकली कलाकार ) आदि थे।       कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात कक्षा 3,4 व 5 के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया

आईटीएस में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन संपन्न

Image
आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट  में "एचआर कॉन्क्लेव- 2023" का हुआ आयोजन साहिबाबाद (एसपी चौहान)। आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर गाजियाबाद में शनिवार को "नर्चरिंग पीपल एक्सीलेंस इन दी एरा ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बोट एंड रिमोट वर्क" विषय पर एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।        कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रवि राजीव उपाध्याय(सीनियर डायरेक्टर ,अमेरीप्रीसे), विशिष्ट अतिथि  गोविन्द नेगी (ग्लोबल हेड टैलेंट मैनेजमेंट थ्री आई पिलर ग्लोबल), आईपीएस संस्थान के डायरेक्टर पी आर सुरेन्द्र सूद, डॉ तिमिरा शुक्ला, वीएन बाजपई, पीजीडीएम चैपर्सन डा अनुषा अग्रवाल एवं कॉनक्लेव कन्वेनर प्रो दुर्बा राय एवं को-कन्वेनर डॉ. डीके पांडेय  द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।        उद्घाटन सत्र में सर्व प्रथम संस्थान की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कॉन्क्लेव के महत्व पर प्रकाश डाला।  सुरेंद्र सूद ने एआई, बीओटी और रिमोट वर्क के युग में लोगों की उत्कृष्टता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रतिभागियों से  बदलते हु

समाज सेवा में रामकली प्यारेलाल जन सेवा पीठ ने किया अनेक लोगों का सम्मान

Image
समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक लोगों  का हुआ सम्मान  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  रामकली प्यारेलाल जन सेवा पीठ और आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल द्वारा रविवार को श्याम पार्क मेन स्थित आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले एक दर्जन के करीब लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की यह दूसरी कड़ी थी। समारोह का संचालन स्कूल प्रबंधक संजीव गौड़ ने किया।       संजीव गौड़ ने बताया कि उनकी संस्था रामकली प्यारेलाल जन सेवा पीठ और आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करती है। यह उनका दूसरा प्रयास है। आज के समारोह में प्रमुख रूप से कर्नल जेएल तुली की पत्नी श्रीमती उषा तुली, श्रीमती रत्ना गौड़, श्रीमती जया गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। इस। अवसर पर कर्नल जेएल तुली डॉक्टर सत्यदेव राय,डॉक्टर देवकरण सिंह चौहान, डॉक्टर हरिशंकर गौड़, राजेश सिंह, डॉक्टर राजेश तोमर, डॉक्टर शवचरण कौशिक, ज्ञानचंद शर्मा, सत्यम कौशिक, श्री भगवान वर्मा, प्रधानाचार्य बृजेश जादौन,

आईटीएस मोहन नगर में एमबीए के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

Image
आईटीएस मोहन नगर में एमबीए सत्र के छात्रों की फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन   गाजियाबाद (एसपी चौहान)।        आईटीएस मोहन नगर में एमबीए के 2023-2025 सत्र के नव प्रवेशी  छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी  " इन्सेप्शन -2023 " का  आयोजन किया गया। संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम  में  हुए इस समारोह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक (पी आर) सुरेंद्र सूद, निदेशक प्रो.(डा. ) वीएन बाजपेई, एमबीए  चेयरपर्सन डॉ.उमा गुलाटी ने मिलकर विद्या की देवी सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।           इस अवसर पर निदेशक श्री सूद ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें एक साथ मिलजुल कर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने छात्रों को अपने - अपने क्षेत्र  में उत्कृष्ट प्रदर्शन  हेतु प्रोत्साहित किया।  निदेशक प्रो.डा. बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।         इस अवसर पर  आई टी इस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा  ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके सफलता  की कामना की। ग्रुप के  वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने उन्हें शुभ काम