इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग ने मनाया वार्षिक उत्सव
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
         इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्राइमरी बैंक ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।इस वर्ष की थीम -अलादीन की यात्रा - वसुधैव कुटुंबकम्  । एक नृत्य नाटक था जो यह संदेश देरहा था कि समूची दुनिया को एक परिवार के रूप में देखते हैं। 
         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत साहा (निदेशक सीबीएसई, शिक्षा मंत्रालय) और श्रीमती तारा गांधी भट्टाचार्य जी (महात्मा गांधी की पोती) थे।  उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सुश्री शेरोन लोरेन(प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना) श्री राजदीप पाठक( एचटी और टीओआई के प्रसिद्ध लेखक व राजघाट के कार्यक्रम प्रबंधक ), श्रीमती मीना सिंह (संरक्षक ), श्रीमती शालिनी सिंह (अध्यक्ष- तपिन्दु एजुकेशनल सोसाइटी) सदानम विजेश(प्रसिद्ध कथकली कलाकार ) आदि थे। 
     कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात कक्षा 3,4 व 5 के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ.आशीष मित्तल (उप प्रधानाचार्य)ने स्वागत भाषण दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता कृष्णन ने स्कूल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  कक्षा 1 और 2 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिव्य देवी सरस्वती का आशीर्वाद लेते हुए गुरुवंदना प्रस्तुत की।  कैंब्रिज विंग के छात्रों ने ज़ेनक्विलान-द सेरेनिटी गार्डन पर एक नाटक प्रस्तुत किया,जिसको दर्शकों ने सराहा।
      नृत्य नाटिका के माध्यम से अलादीन और जिनी विभिन्न देशों की एक मनोरम यात्रा पर निकले, सांस्कृतिक विविधता की खोज की और वैश्विक चुनौतियों को  देखा, जिस पर विचार विमर्श भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में हुआ। छात्रों द्वारा नृत्य, नाटक, गाने, मोहिनीअट्टम, लावणी, कथक, सूफी गीत जैसे विभिन्न नृत्य रूपों के माध्यम से विश्व की विभिन्न संस्कृतियों  को प्रस्तुत किया गया।  
     विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती स्नेहलता कृष्णन ने शानदार प्रदर्शन के लिए छात्रों, शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दर्शकों द्वारा सराही गईं। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले और जूनियर हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीलम भारद्वाज के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना