Posts

Showing posts from December, 2021

आईटीएस में फैकल्टी एवं स्टाफ टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबला

Image
आईटीएस मोहन नगर में फैकल्टी एवं स्टाफ के बीच क्रिकेट का मुकाबला   साहिबाबाद (एसपी चौहान)।     आईटीएस मोहन नगर में फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। इस आयोजन को आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित  चड्डा के निर्देश पर किया गया।           मैच का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद के आईटी एवं स्नातक परिसर के निर्देशक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार पांडे प्रबंध विभाग के निदेशक प्रोफेसर डॉ वीएन बाजपेई ने किया। इस अवसर  संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्होंने खेल की भावना के तहत मुकाबला जीतने का आशीर्वाद दिया।       इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ डीके पांडे ने दोनों टीमों का परिचय कराया। मैच का टास स्टाफ टीम के कप्तान मनोज त्यागी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में संकाय सदस्यों की टीम कुल 10 ओवरों में 19 रन बनाकर आउट हो गई।विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी प्रदान करते हुए डॉक्टर सुनील पांडे ने दोनों टीमों के कप्तानों(फैकल्टी टीम के कप्तान डॉक्टर बी एन

साहिबाबाद विधायक कोरोना संक्रमित

Image
साहिबाबाद विधायक कोरोनावायरस पॉजिटिव,  हॉस्पिटल में भर्ती साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        साहिबाबाद के मौजूदा विधायक सुनील शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।           अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज ने बताया कि साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा 30 दिसंबर  को 12:35 दोपहर  हॉस्पिटल में तीन-चार दिन से खांसी एवं सर्दी गला खराब होने की शिकायत के साथ आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं ।  उनका कोविड-19 के टेस्ट के लिए आरटी- पीसीआर  के लिए गले और नाक से सैंपल लिया गया था जो शाम को  पॉजिटिव आया है।       गौरतलव है कि पिछले वर्ष भी साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा को कोविड-19 हुआ था और वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती हुए थे तथा स्वस्थ होकर घर चले गए थे।           यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की रेस्पिरेटरी एवं क्रिटिकल केयर  टीम के डॉ आर के मणि, डॉ. के के पांडे,  डॉ अर्जुन खन्ना,डॉ अंकित सिन्हा, फिजीशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी उनका  कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रहे हैं।  डॉक्टरों के अनुसार उनकी क्ल

बाल चिकित्सा दिवस पर विशेष

Image
बाल चिकित्सा सर्जरी दिवस बच्चों और चिकित्सक के बीच गहरे संबंध बनाता है। साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       बाल चिकित्सा सर्जरी दिवस भारत में हर साल 29 दिसंबर को बच्चों और उनके डॉक्टरों के बीच सम्बन्ध को और प्रगाढ़ बनाता है।यह कहना है यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी की निदेशक डॉक्टर सपना अरोड़ा का।                 बच्चों के साथ एक मजबूत बंधन बनाकर एक बाल रोग सर्जन न केवल सटीक निदान करने में सक्षम होते हैं वहीं दूसरी ओर चिंतित और उत्तेजित माता-पिता को भी शांत करने में अपनी भूमिका निभाते हैं।       डॉ उपासना अरोड़ा ने बताया कि 1965 में स्थापित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन इस दिन को बाल चिकित्सा शल्य चिकित्सा दिवस के रूप में मनाता है। ताकि बाल चिकित्सा सर्जिकल समुदाय को कोमल प्रेमपूर्ण देखभाल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके, जो वे शिशुओं को प्रदान करते हैं। यह दिन बच्चों और उनके बाल सर्जनों के बीच सुरक्षा और बंधन की भावना को चिह्नित करता है और बढ़ाता है।           हॉस्पिटल के वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉ जयभारत पंवार ने बताया कि अब गर्भ में पल रहे शिशु की भी सर्जर

ठंड में विशेष ध्यान रखें हृदय रोगी बुजुर्ग

Image
ठंड में ह्रदय रोगियों की सुरक्षा एवं बचाव जरूरी: डॉ असित खन्ना साहिबाबाद(एसपी चौहान)। ठंड के दिनों में हृदय रोगियों को अब विशेष देखभाल की जरूरत होती है इसलिए हृदय रोगी एवं बुजुर्ग जीवन रक्षक दवाओं का एक पाउच और आईडी बैंड साथ रखें। यह कहना है,यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी, गाजियाबाद के वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना का।        डॉ खन्ना ने बताया कि मौसम परिवर्तन और बारिश के बाद बढ़ती हुई ठण्ड के दिनों में ह्रदय रोगियों को दिक्कत बढ़ जाती है, तापमान कम होने से खून की नालियां सिकुड़ जाती हैं और ह्रदय को रक्त पहुंचने वाली धमनियों में खून का संचार अवरोधित हो सकता है।इससे हृदय तक ऑक्सीजन पहुंचने की मात्रा कम हो जाती है, और हृदय को शरीर में खून और ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अतिरिक्त श्रम करना पड़ता है। जिसकी वजह से अन्य कारणों के मिलाने से हृदयाघात का ख़तरा बढ़ जाता है और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या भी बढ़ जाती है साथ ही हृदय गति रुकने से मौत होने के मामले  भी बढ़ जाते हैं।             ठण्ड के दिनों में डॉ खन्ना ने बताया कि धूप निकलने के बाद ही ह्रदय रोगी टहलने निकले, प

आईटीएस में जीत कुने डो फैडरेशन कप का आयोजन

Image
आईटीएस में  24 वें  " जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  आईटीएस मोहन नगर  में शनिवार को 24 वें "जीत कुने डो फेडरेशन कप " का आयोजन  किया गया।  आयोजन का  उद्घाटन मुख्य अतिथि व आईटीएस संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ,विशष्ट अतिथि डॉ सुनील कुमार पांडेय , निदेशक ( आईटी एंड  युजी), एवं फेडरेशन के अध्यक्ष विवेक कौशिक द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।       इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चड्ढा ने स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन पर अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुये प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दीं।  विशिष्ट अतिथि श्री पांडेय  ने  संस्थान द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की और भावी पीढ़ी को इस क्षेत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।       त्रत्रइस प्रतियोगिता में  125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों ने अलग अलग ग्रुप में  उत्कृष्ट  प्रदर्शन किया और 65 बच्चों ने बेल्ट जीत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 10 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 10 बच्चों ने रजत पदक औ

बच्चों को वैक्सीन देने की योजना प्रधानमंत्री का सराहनीय कदम- डॉ.पीएन अरोड़ा

Image
प्रेस विज्ञप्ति 26 दिसंबर 2021   प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किशोरों को वैक्सीन देने का निर्णय  बहुत ही सराहनीय कदम- डॉ. पीएन अरोड़ा साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के प्रवंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा ने कहा कि विश्वभर में बड़ते ओमिक्रॉन के खतरे को भांप कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों के लिए वैक्सीनेशन देने के कार्यक्रम का प्रारंभ करने की घोषणा करना होना बहुत ही बड़ी राहत की खबर है।इससे स्कूल जा रहे बच्चों एवं उनके माता-पिता व परिवारजनों को कोविड 19  के खतरे से बचाया जा सकता है।          प्रधानमंत्री द्वारा किशोर बच्चों के लिए 10 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा करना बहुत ही राहत भरा कदम है। इस फैसले के साथ भारत विश्व के उन अग्रणी देशों में शामिल हो गया है, जहां एक और तो बच्चों को भी वैक्सीनेशन दिया जा रहा है और दूसरी तरफ हेल्थ केयर वर्कर और सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।        डॉ अरोड़ा ने कहा 2022 के नए वर्ष की शुरुआत इससे अच्छी खबर से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा स्वास्थ्य कर्मी चौकी कोवि

विवेकानंद स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Image
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में सीबीएससी के विभिन्न विषयों को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है ।इस योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षक- प्रशिक्षण' कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इसमें गाजियाबाद जिला स्तर पर 14 विद्यालयों के 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।          विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में यशपाल (क्षेत्रीय संयोजक संस्कृति बोध परियोजना ), डॉ राधेश्याम गुप्ता (कोषाध्यक्ष विद्याभारती मेरठ प्रान्त) विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में मुख्यतः 3 बिंदु थे। इसमें एसबीए पर जिला समन्वयक विशोक कुमार तथा  आचार्य अतुल  द्वारा आचार्यों का मार्गदर्शन किया गया। शिक्षण के काम को कैसे रुचिकर बनाया जाए इस विषय

निजी क्षेत्र की पहली इकमो चिकित्सा सेवा का शुभारंभ

Image
यशोदा अस्पताल में प्रदेश की पहली निजी चिकित्सा सेवा इकमो का शुभारंभ साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         उत्तर प्रदेश में एक निजी क्षेत्र  के अस्पताल में पहली इकमो (ECMO) चिकित्सा सुविधा की शुरूआत की गई। इस सेवा उद्घाटन मुख्य अतिथि व पूर्व  सेनाध्यक्ष डॉ वीके सिंह (केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन) ने फीता काट कर किया।           गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इकमो चिकित्सा सेवा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह ने फीता काटकर किया। हिट चिकित्सा सेवा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि वह जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह एवं यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ पीएन अरोड़ा की गरिमाममयी उपस्थिति में हुआ। अपने उद्घाटन भाषण के में डा. वीके सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए इकमो चिकित्सा सेवा जीवनदायनी सिद्ध हो चुकी है।  एक्स्ट्रा कोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजन(इकमो) है, जो कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए देश के कुछ गिने चुने हॉस्पिटल्स में इस्तेमाल की जा रही है।  अब यह सुविधा उत्तर प्रदेश के पहले निजी अस्पताल यशो

साइबर क्राइम पर आईटीएस में कार्यशाला का आयोजन

Image
आईटीएस, मोहन नगर में बीसीए व बीबीए छात्रों के लिए साइबर अपराध उस से बचाव के तरीके और कुछ होने पर रिपोर्ट की प्रक्रिया विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।          कार्यशाला का उद्घाटन ग़ाज़ियाबाद साइबर सेल के नोडल अधिकारी अभय मिश्रा , उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सुरक्षा सलाहकार  राहुल मिश्रा, आईटीएस (यूजी  कैंपस व आईटी) के निदेशक डॉ  सुनील पांडेय, स्नातक परिसर की उपप्राचार्य प्रोफ नैंसी शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यशाला का आयोजन संयुक्त रूप से उप पुलिस, एकेटीयू लखनऊ एवं इनोवेटिव आइडियाज द्वारा किया गया।             अपने स्वागत संबोधन में प्रो० (डॉo) सुनील कुमार पांडेय ने  अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में साइबर अपराध के बढते हुए घटनाओं पर चर्चा की और उसकी  गंभीरता पर प्रकाश डाला।          इस अवसर पर आईटीएस - दि एजुकेशन ग्रुप के  उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने सभी अतिथियों का धन्यबाद करते हुए कहा की इस डिजिटल युग में सभी को बहुत सावधानी से तकनीक का प्रयोग करने की आवयश्कता है।  उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की

डासना में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

Image
हॉलिस्टिक टू हेल्दी व ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा का निःशुल्क स्वाष्थ्य सेवा शिविर डासना में गाजियाबाद(एसपी चौहान)।            . हॉलिस्टिक टू हेल्दी व ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा ने मिलकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डासना मिनी सचिवालय में किया गया। शिविर का औपचारिक उद्घाटन डासना देहात के प्रधान सतीश कुमार ने किया।          मुख्य अतिथि व डासना देहात के प्रधान सतीश कुमार ने  अपने संबोधन है डासना देहात क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराएं। इस काम के लिए उन्होंने हॉलिस्टिक टू हेल्दी वह निकृष्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा का धन्यवाद ज्ञापित किया जो स्वास्थ्य की सेवा में निशुल्क योगदान देने आए हैं।        यहां यह गौरतलब है कि हॉलिस्टिक टू हेल्दी ऑनलाइन हेल्थ चेक अप का आयोजन करती रहती है तथा साथ में ली क्रिस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा में 250 बैड का हॉस्पिटल है जहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस शिविर में करीब 100 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।  डासना देहात के नागरिकों ने फ्री ब्ल

आईटीएस में नवांगतुक छात्रों के स्वगात में पार्टी

Image
आईटीएस में एमबीए के छात्रों के लिए हुआ  फ्रेशर पार्टी का आयोजन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)। आईटीएस मोहन नगर में एमबीए  (2021-2023 ) सत्र के नव प्रवेशी  छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी  " इन्सेप्शन -2021 " का  आयोजन शुक्रवार को संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम  में किया गया।          समारोह का शुभारम्भ  आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर)सुरेन्द्र सूद एवं  एमबीए के चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र तिवारी द्वारा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष     दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक (पीआर) ने   सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित   कर कहा कि एक साथ मिलजुल कर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने अपने - अपने क्षेत्र  में उत्कृष्ट प्रदर्शन  हेतु प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा  ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके सफलता  की कामना की। उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने भी अपनी शुभ कामनाए दी तथा सभी संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने हेतु  उन्हें प्रेरित किया।संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ.) डी

आईटीएस में दीक्षांत समारोह संपन्न

Image
आईटीएस मोहन नगर में पीजीडीएम के  23 वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न साहिबाबाद(एसपी चौहान)। आईटीएस मोहन नगर में रविवार को पीजीडी शएम (2018 -20 ) एवं (2019 -21 ) के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया।              समारोह का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि व  पूर्व सेनाध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री पथ परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन वीके सिंह तथा  गेस्ट ऑफ़ ऑनर क्रमशः डॉ. भीमराय मेत्री, निदेशक आईआईएम नागपुर तथा संजीव कुमार अस्थाना , चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर,रूचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ,आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ  आरपी चड्ढा , उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा , प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल एवं पी जी डी एम चेयर पर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया  गया ।          संस्थान के अध्यक्ष आरपी चड्ढा की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से हुआ ।  निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल ने  सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत  किया  एवं संस्थान सम्बंधित रिपोर्ट एवं  अकादमिक उपलब्धियों  का विवरण पेश किया।  पीजीडीएम चेयर पर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल  द्वारा  स

वायु प्रदूषण एक प्रमुख हत्यारा

Image
 वायु प्रदूषण एक प्रमुख हत्यारा है और इसका न केवल फेफड़ों पर बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और आईक्यू सहित शरीर के अंगों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। डॉ अर्जुन खन्ना  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।                अफने देश में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस भोपाल गैस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन प्रदूषण के प्रभावों और समस्याओं के बारे में लोगों को उचित जानकारी दी जाती है। गौर तलव है कि भोपाल गैस त्रासदी (औद्योगिक दुर्घटना) 1984 में हुई थी।तब गैस मिथाइल आइसोसाइनेट 2-3 दिसंबर की रात को लीक हो गई और हजारों लोगों की मौत हो गई थी।प्रदूषण के कई कारण हैं और इसका सभी पर प्रभाव पड़ता है। खराब प्रदूषण की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करना संभव तभी होगा जब हम वायु प्रदूषण के साथ भविष्य की चुनौतियों को समझें और जाने।         यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के डॉ. अर्जुन खन्ना एम्०डी०(इंटरनल मेडिसिन) डी०एम०(पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन) सीनियर कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन ने इस संबंध में अपनी बात साझा करते हैं कि कहा कि यदि आप दिल्ली एनसीआर में और

आईटीएस के एमबीए के प्रतिभागी छात्रों को मेरिट एवं इंप्रूवमेंट अवार्ड

Image
आईटीएस मोहन नगर में एमबीए के प्रतिभागी छात्रों को लिए मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        आईटीएस मोहन नगर में आज मंगलवार को एमबीए (2020 -22 ) प्रतिभागियों  के लिए संस्थान के द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड  का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि व आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा , गेस्ट ऑफ़ ओनर  सुरेंद्र सूद,  निदेशक (पी आर ), प्रो. (डॉ.) डीके  अग्रवाल  एवं डॉ. सुरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित  थे।         सर्व प्रथम डॉ.तिवारी  ने इस आयोजन के प्रमुख लक्ष्य एवं  कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। प्रो. (डॉ.) अग्रवाल ने उपपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों , प्रतिभगियों  तथा सम्मानित छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम की सराहना की यथा इससे होने बाले दूरगामी प्रभाव एवं अनुकूल और उत्कृष्ट  शैक्षणिक वातावरण की संभावना व्यक्त की। श्रीसूद ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु उत्साहित किया। मुख्य अतिथि अर्पित चड्ढा ने निरंतर गति से  आगे बढ़ने  की प्रेरणा दी तथा उचित  मानवीय गुण व