विवेकानंद स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
       विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में सीबीएससी के विभिन्न विषयों को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है ।इस योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षक- प्रशिक्षण' कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इसमें गाजियाबाद जिला स्तर पर 14 विद्यालयों के 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
         विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में यशपाल (क्षेत्रीय संयोजक संस्कृति बोध परियोजना ), डॉ राधेश्याम गुप्ता (कोषाध्यक्ष विद्याभारती मेरठ प्रान्त) विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में मुख्यतः 3 बिंदु थे। इसमें एसबीए पर जिला समन्वयक विशोक कुमार तथा  आचार्य अतुल  द्वारा आचार्यों का मार्गदर्शन किया गया। शिक्षण के काम को कैसे रुचिकर बनाया जाए इस विषय पर  सोमगिरि (संकुल प्रमुख ) द्वारा विचार रखे गए। आचार्या रमा शर्मा और हर्षिता सांगवान द्वारा' इक्कीस वीं शताब्दी कौशल पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया तथा नए प्रतिमानों के माध्यम से  इन विषयों को  कक्षा -कक्ष तक कैसे पहुंचाया जाए पर चर्चा की गई।
         इस कार्यक्रम की प्रस्तावना  रमा द्वारा प्रस्तुत की गई । कार्यशाला में  सभी प्रतिभागी अपनी पूरी तैयारी के साथ आये थे जिससे उन्होंने प्रभावी तरीके से  अपने -अपने विषय को प्रस्तुत किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी