समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए

क्षत्रिय समाज को नौकरी की वजाय व्यापार में आना होगा 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक शक्ति खंड इंदिरापुरम में आयोजित की गई। बैठक में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के अलावा परिचय सम्मेलन की समीक्षा तथा क्षत्रिय समाज को जागृत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान हुआ। 
       बैठक के मुख्य वक्ता दिनेश प्रताप सिंह रहे। उन्होंने  कहा कि राजपूत समाज को समाज की बेहतरी के लिए नौकरी की वजाय व्यापार में आना होगा। उन्होंने कहा हमारे जो बच्चे बीटेक करते हैं उन्हें 10- 12हजार रुपए की नौकरी मिलती है। जबकि एक कारीगर की झाड़ी 800 से लेकर 1000 रुपए प्रतिदिन की होती है। इस तरह से वह 25-30 हजार रुपए महीने के कमाता है। इसलिए अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा में उतरना होगा तथा नौकरी की बजाय व्यवसाय को अपना जीवन यापन का जरिया बनाना होगा। उन्होंने यह भी कहा की संख्या बल की जहां तक बात आती है हमें अब अपनी संख्या बढ़ाने की विषय में भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में क्षत्रिय समाज को एकजुट करने और उनका डाटा तैयार कर उन परिवारों की मदद करने के लिए काम करना पड़ेगा जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असहाय महसूस करते हैं उनकी मदद के लिए भी योजना बनानी होगी। दिनेश प्रताप सिंह ने कई सामाजिक मुद्दे उठाए।इस अवसर पर पत्रिका त्रिनेत्र बिंदु के संपादक अरुण सिंह ने भी क्षत्रिय समाज के वंश और गोत्र के विषय में अनेक तथ्यों को सामने रखा जो आम आदमी नहीं जानता है। बैठक में पत्रकार एसपी चौहान ने समाज की एकजुट की बात करते हुए कहा कि हमें एकजुटता को धरातल पर उतरना पड़ेगा। खाली पीली बातों से काम नहीं चलेगा। यह सही है कि हमें नौकरी की चिंता छोड़कर के नौकरी देने वाला बनना होगा और व्यवसाय को अपनाना होगा। अजय तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों की भविष्य के लिए उनकी काउंसलिंग करानी चाहिए और काउंसलिंग के जरिए बच्चे अच्छे मुकाम पा सकते हैं ।विनोद कुमार सिसोदिया ने भी राजपूतों की एकजुटता के लिए समाज को आगे आने के लिए कहा और प्रेरित किया। इस अवसर पर तरुण चौहान ने शस्त्र लाइसेंस के लिए शूटिंग रेंज में आने का आवाहन किया। डॉक्टर प्रवीन सिंह पुंडीर ने इस बात पर जोर दिया के हमें अपनी शक्ति को बढ़ाना है और बिना अपनी शक्ति का और एकजुटता का परिचय दिए समाज में अपना सर्वोच्च मुकाम हासिल नहीं किया जासकता।
    संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने नोएडा  के सेक्टर 35 में हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा की, जिसे लोगों ने सराहा और सफलता के लिए अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अलावा पुंडीर वेलफेयर एसोशिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक का प्रमुख मुद्दा वसुंधरा गाजियाबाद में हिंडन नहर कनवानी पुलिया के पास स्थापित की गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण का था जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मूर्ति के अनावरण के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया तथा इसकी जिम्मेदारी दिनेश प्रताप सिंह ने ली, कि वह मूर्ति अनावरण के लिए योगी जी को लाने का काम करेंगे।इसके लिए 10 -12 लोगों की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात हुई जो मूर्ति के अनावरण के संबंध में रूपरेखा तैयार करेगी। 
   बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह, विनोद कुमार सिसोदिया, एसपी चौहान के अलावा पुंडीर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रवीन सिंह पुंडीर, अरुण सिंह बघेल संपादक, एसपी सिंह चौहान, अजय तोमर,शिवराज सिंह पुंडीर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा सिंह , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुप्रिया सिंह, राजेश कुमार  सिंह, कृष्ण चौहान, सुशील कुमार ,चितरंजन कुमार ,जेपी सिंह, वाईके चौहान, तरुण सिंह चौहान, दिनेश प्रताप सिंह, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, संजय तोमर, विजेंद्र सिंह पुंडीर, विपतू सिंह सोम, प्रेमपाल सिंह सिसोदिया, पवन कुमार सिंह सत्यम सिंह राहुल सिंह तथा अरुण परिहार आदि ने भाग लिया।
    बैठक की अध्यक्षता केपी सिंह ने की तथा संचालन वीपी सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में