Posts

Showing posts from March, 2023

शहीद दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Image
आर्यन अकादमी ने मनाया शहीद दिवस  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        श्याम पार्क मेन स्थित आर्यन अकादमी स्कूल द्वारा शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उनके योगदान को आजादी पाने का मुख्य रास्ता बताया गया।          आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एसपी चौहान की अध्यक्षता में हुए समारोह में 1931 को आज के ही दिन शहीद हुए सरदार भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि तथा स्थानीय पार्षद सचिन डागर ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें आजादी का पहला योद्धा बताया जिसकी वजह से देश के नौजवानों को प्रेरणा मिली और उनके योगदान से देश आजाद हुआ। भाजपा नेता देवेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांसे ले रहे हैं उसकी मूल धारा आज के ही दिन सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव द्वारा दी गई प्राणों की आहुति से प्राप्त हुई है। सलूजा पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह सलूजा ने शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी देश की आजादी के लिए प्

मानव कल्याण सेवा समिति राजेंद्र नगर ने अपने 29वे स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों की मदद की

Image
कल्याण सेवा समिति राजेन्द्र नगर साहिबाबाद ने मनाया  का 29 वां स्थापना दिवस साहिबाबाद (एसपी चौहान)।           मानव कल्याण सेवा समिति ने अपने 29 वें स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों की मदद की तथा उस पुरस्कारों का वितरण किया।          पुरस्कार वितरण समारोह अग्रसेन भवन राजेंद्र नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर सुरेश चन्द्र शर्मा,आर के महरोत्रा,नरेश कपूर,वी पी शर्मा, अनुज सिन्हा,ओ पी कपूर, एच सी शर्मा, सी एल बरेजा,एस के लूथरा आदि ने अधिक से अधिक नागरिकों से समिति से जुङने व जन हित के सुझावों के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर समिति द्वारा चलाए जा रहे सिलाई स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त 109 सफल प्रशिक्षणार्थियों में से 56 महिलाओं को स्वरोजगार हेतू सिलाई मशीनें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गईं। अन्य प्रशिक्षणार्थी कन्याओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। समिति द्वारा  7 दिव्यांगों को ट्राई-साईकिल देकर जीवन को सक्षम बनाने का प्रयास किया गया।          नव चेतना महिला मंच द्वारा संचालित शिशु मंदिर की क्षात्राओं ने इस समारोह में हथिनी मनमोहक सांस्कृतिक

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सफल

Image
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन संपन्न साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       वसुंधरा स्थित एक बैंकट हॉल में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान और उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा विवाह योग क्षत्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर 200 युवक एवं युवतियों के शादी के लिए पंजीकरण किए गए तथा इससे पहले 650 युवक और युवतियों के पंजीकरण किए गए थे। आज के समारोह की खास वात यह थी दक्षिण भारत से 1 दर्जन से अधिक युवकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया तथा अपने बायोडाटा प्रस्तुत किए।         संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि यह उनकी संस्था का दसवां विवाह योज्ञ युवक युवती परिचय सम्मेलन है जिसमें करीब 15हजार युवक और युवतियों की शादियां हो चुकी हैं । रविवार को आयोजित सम्मेलन में 650 युवक और युवतियों के बायोडाटा पंजीकृत किए गए थे ,जिनमें 330 लड़कियों के बायोडाटा थे आज सभा स्थल पर 200 युवक और युवतियों के डाटा पंजीकृत किए गए जिनमें से 120 युवतियों के थे। इस अवसर पर युवक और युवतियों के अलावा उनके माता-पिता ने अपने बच्चों के संबंध में सभा स्थल पर जानकारी दी तथा अपने बच्चे के योग्य वर वधु

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन होगा19 मार्च 2023को

Image
19 मार्च को होगा क्षत्रिय युवक युवती परिचय सम्मेलन  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का दसवां विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन वंदना फार्म हाउस वैशाली इंदिरापुरम में 19 मार्च को आयोजित होगा। जिसमें वर और वधू की तलाश में लगे परिवारों को संस्था एक छत के नीचे योज्ञ  वर और वधू तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।         संस्था के मीडिया प्रभारी एसपी चौहान ने बताया कि उनकी संस्था एक सामाजिक संस्था है इसका कोई व्यवसायिक उद्देश्य नहीं है। संस्था के कार्य दान एवं लोगों से मिले अंशदान से चलता है। संस्था जो सुविधाओं की फीस लेती है उसे संस्था के आयोजन करने में खर्च किया जाता है तथा बचे हुए धन को  गरीब कन्याओं की शादी करने में प्रयोग किया जाता है।         संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी संस्था का यह दशवां परिचय सम्मेलन है जिसमें विवाह योग्य क्षत्रिय कुल की युवक और युवतियों के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसमें आये हुए परिवार अपने पुत्र अथवा पुत्री के लिए योग्य वर अथवा वधू तलाश सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी संस्था के माध्

डीसीपी दीक्षा शर्मा को पत्रकारों ने दी विदाई

Image
डीसीपी को विदाई  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की ट्रांस हिंडन जिले की डीसीपी दीक्षा शर्मा को आज पत्रकारों द्वारा विदाई दी गई । इस अवसर पर नगर डीसीपी निपुण अग्रवाल तथा एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह मौजूद थे।        वसुंधरा स्थित एक बैंकट  हाल में हुए एक सादा विदाई समारोह में डीसीपी दीक्षा शर्मा को पत्रकारों द्वारा बुके और प्रतिक चिन्ह देकर विदाई दी गई । इस अवसर पर  पत्रकारों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए उनके काम करने के तरीकों को सराहा तथा हमीरपुर जिले की पुलिस कप्तान बनने पर उन्हें बधाई दी। विदाई समारोह का संचालन एसपी चौहान ने किया।      इस अवसर पर पत्रकार सलामत मियां, अनुज चौधरी, अशोक ओझा, अशोक कौशिक, लोकेश राय, संजीव शर्मा, दीपक चौधरी, शक्ति सिंह,जुबेर अख्तर, अवनीश मिश्र, राहुल, मयंक गौड़, संजय गिरी ,शक्ति सिंह, रोहित सिंह ,दीपक चौधरीआदि उपस्थित थे।        इसके अलावा पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी दीक्षा शर्मा को विदाई दी गई।

शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के प्रयास जारी

Image
*सूचना*👉  जैसा कि विदित है अखंड राजपूताना सेवा संस्थान( दिल्ली) महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पुलिस चौकी गाजियाबाद के पास वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं सभी सदस्य गणों को वस्तुस्थिति से अवगत कराऊं।  इस मूर्ति का मूल्य कुल मिलाकर के  15लाख50हजार रुपए है। इसमें जीएसटी 12प्रतिशत अलग से देनी होगी । लाने का खर्चा भी हमारी संस्था का रहेगा।मूर्ति की स्थापना मूर्तिकार स्वयं कराएंगे। चबूतरा हमारा लगभग बनकर तैयार है।        संस्था ने मूर्तिकार को ढाई लाख रुपए का कोरोना काल से पहले ही चेक द्वारा दे दिए था । कोरोना काल के कारण सारे काम रुके रहे। अब हमने दसरी किस्त रूप में मूर्तिकार को ₹6लाख का चेक प्रदान कर दिया है। तीसरी किस्त 4लाख10 अप्रैल को हमें देनी है। तदुपरांत चौथी किस्त (करीब 3.5लाख) मूर्ति की स्थापना के समय दी जाएगी जो भी शेष बचेगी। 12 प्रतिशत जीएसटी लगाकर यह रकम चार लाख 86 हजार बनेगी।     जिन लोगों ने मूर्ति स्थापना के लिए दिल खोलकर दान दिया है उनका हम धन्यवाद करते हैं ।लेकिन अभी संस्था को शेष रकम भुगत

पांडुचेरी की यात्रा पर पहुंचे अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष

Image
वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष पांडुचेरी पहुंचे गाजियाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।         जानकारी मिली है कि अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद, केरला के तिरुवंतपुरम, बैंगलूरू, चेन्नई संपर्क के बाद पांडुचेरी पहुंचे।      इस अवसर पर उन्होंने राजपूत संगठनों से संपर्क कर प्रमुख राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों से सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने उनके क्षेत्र के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया।           इस अवसर पर उनका राम सिंह राठौर द्वारा स्वागत किया गया तथा उनके रहने आदि की व्यवस्था की। यह

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चेन्नई दौरा सफल

Image
वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का निरंतर संपर्क जारी गाजियाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।         जानकारी मिली है कि अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का दौरा किया।अव वे केरला के तिरुवंतपुरम में संपर्क पर हैं।इस अवसर पर उन्होंने राजपूत संगठनों से संपर्क कर प्रमुख राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों से सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने उनके क्षेत्र के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया।           इस अवसर पर उन्होंने तिरुवंतपुरम के ठाकुर पीके रेघु वर्मा, आर रामा वर