Posts

Showing posts from October, 2023

राजपूतों का इतिहास शौर्य और बलिदान का रहा है

Image
मधी क्षेत्र  राजपूत सभा ने मनाया20वां स्थापना दिवस  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        सेक्टर 1 वसुंधरा स्थित एक शिक्षण संस्थान में मधी क्षेत्र राजपूत सभा गाजियाबाद द्वारा अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर समाज की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विशुद्ध रूप से पारिवारिक आयोजन था जिसका सामाजिक मिलन/भोजन के उपरांत समापन हो गया।इस अवसर पर मढ़ी क्षेत्र राजपूत सभा गाजियाबाद की एक स्मारिका का भी विमोचन हुआ।          संस्था के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने अपनी संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संस्था बिजनौर ,मुरादाबाद, अमरोहा तथा उधम सिंह नगर के मूल निवासियों से मिलकर बनी है जिसे मधी क्षेत्र कहा जाता है। संस्था से जुड़े लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में निवास करते हैं और अपने कारोबार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजपूतों का इतिहास शौर्य और बलिदान का रहा है और हमेशा से ही राजपूत ने अपनी देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है।        कार्यक्रम की शुरुआत समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के स

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

Image
निर्वाण फाऊंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। निर्वाण फाउंडेशन ने दशहरा के अवसर पर वसुंधरा सेक्टर 5 के एक वेंकट हॉल मेंशस्त्र पूजन किया तथा क्षत्रिय महापुरुषों को याद किया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपने ओज पूर्ण कविताओं से माहौल को गर्म कर दिया। समारोह का संचालन समाजसेवी व पत्रकार एसपी चौहान ने किया।      निर्वाण फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि यह संस्था का 13 वां आयोजन है जिसमें दशहरा का पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाया जा रहा है । इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने वीर रस की ओजपूर्ण कविताएं सुना कर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवास विकास परिषद के पूर्व अधीक्षण अभियंता सीपी सिंह ने की।  मुख्य तिथि पूर्व विधायक एवं सर्जन डॉक्टर वीपी सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भागीरथ सिंह, आनर्ड सिंह शेखावत तथा शार्दुल सिंह थे।        इस अवसर पर कवि डा. अक्षय प्रताप अक्षय ने वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की तथा मनोज कुमार मनोज ने लीक से हटकर श

श्याम पार्क में विशाल भंडारा का आयोजन

Image
रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  श्याम पार्क मेन में रामनवमी के त्योहार पर आपसी सहयोग से एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर से शाम तक आम आम और खास सभी आदमियों को प्रसाद वितरण किया गया ।       जानकारी के अनुसार यह आयोजन श्याम पार्क मेन गली नंबर 2 में राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, आदर्श सिंह, बागेश्वर पाठक, डॉक्टर राजेश तोमर, अनादी पाल, चौधरी महिपाल सिंह आदि ने मिलकर किया।       इस भंडारे की खास बात यह थी कि भंडारा 1:00 बजे शुरू हुआ और शाम को 5:00 बजे तक सभी आम और खास आदमियों को प्रसाद वितरण किया गया।  लोगों को शांति और प्रेम से कुर्सियों पर बिठाकर प्रसाद दिया गया।

पूज्य तन सिंह जी की जन्म शताब्दी समारोह के लिए पोस्टर जारी

Image
क्षत्रिय युवक संघ के पोस्टर का विमोचन नई दिल्ली (एसपी चौहान)। आगामी 28 जनवरी को पूज्य तन सिंह जी के शताब्दी समारोह का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में होगा। जिसमें लाखों क्षत्रियों  के शामिल होने की संभावना है। इस शताब्दी समारोह के लिए रविवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित एक सादा समारोह में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक पोस्टर का विमोचन हुआ ,जिसमें दिल्ली एनसीआर की सैकड़ो क्षत्रिय हस्तियों ने भाग लिया।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पोस्टर का विमोचन प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी ने किया।जिसमें दिल्ली एनसीआर के प्रमुख क्षत्रिय संगठनों के मुखियाओं द्वारा उनका सहयोग किया गया।      गौर तलब है कि पूज्य तन सिंह जी क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष थे और उन्होंने देश की राजनीति में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह निर्दलीय के तौर पर सांसद भी रहे और विधायक भी रहे थे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के आवाहन पर देश भर के क्षत्रिय मिलकर उनका जन्म शताब्दी वर्ष का समारोह 28 जनवरी 2024 को  जवाहर लाल नेहरू

मेरठ में सफल हुई क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक

Image
क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक में आतंकवाद पर क्षत्रियों ने भरी हुंकार मेरठ(एसपी चौहान)।      मेरठ के स्पोर्ट्स क्लब साकेत में क्षत्रिय समाज के लोगों ने क्षत्रिय चेतना चिंतन शिविर का आयोजन किया। शिविर आतंकवाद पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की तथा आतंकवादियों का समर्थन कर रहे लोगों को जेल में डालने की बात कही गई। शिविर में क्षत्रियों ने खुले दिल से इजराइल का समर्थन किया और हमास के हमले को इंसानियत के नाम पर कलंक बताया। इस क्षत्रिय चेतना चिंतन शिविर में संगीत सोम ने क्षत्रिय समाज में अपनी गहरी पेठ होने का संकेत भी दे दिया।         क्षेत्रिय चेतना चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संगीत सोम थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में आतंकवाद पर गहरी चोट की। उनका कहना था कि कुछ लोग समाज को तोड़ने के लिए आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं । उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आतंकवाद के विरोध में खड़ा है।      हमारे देश में अलीगढ़ से लेकर कश्मीर तक हमास के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। यह कौन लोग हैं यह समझने की बात है? हमास का समर्थन करने वाले भी आतंकवादी ही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववि

रेपिड रेल स्टेशन साहिबाबाद पहुंचकर जायजा लिया योगी ने

Image
मुख्यमंत्री ने परखी पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियां  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजियाबाद में करेंगे देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) का उद्घाटन पीएम के कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश गाजियाबाद 12 अक्टूबर(एसपी चौहान)।      प्रधानमंत्री के द्वारा होने वाले देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन एवं जनसभा स्थल का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुन्धरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा। जहां उन्होंने जनसभा स्थल का पैदल ही सूक्ष्म निरीक्षण किया।      मुख्यमंत्री जनसभा से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए त

प्रेस क्लब साहिबाबाद फिर होगा सक्रिय

Image
संगठनात्मक मुद्दे पर पत्रकारों की बैठक साहिबाबाद(एसपी चौहान)। ट्रांस हिंडन जोन साहिबाबाद के पत्रकारों ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर लाजपत नगर में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को लेकर प्रेस क्लब साहिबाबाद के पुनर्गठन की मांग स्वीकार की गई।       जनसागर टुडे के संपादक पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन एसपी चौहान ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति  से तय हुआ के प्रेस क्लब साहिबाबाद का पुनर्गठन किया जाएगा और केवल प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का यह संगठन होगा। अगली बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे। अगली बैठक 17 अक्टूबर की दोपहर 1बजे लाजपत नगर स्थित जनसागर टुडे कार्यालय में होगी।       बैठक में पत्रकारिता के मुद्दे पर अनेक गंभीर  सवाल पत्रकारों के सामने आए। बैठक में सोशल मीडिया की भूमिका पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में फैसला लिया गया के यूट्यूबर  और सोशल मीडिया के किसी पत्रकार को संगठन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।       बैठक में एसपी चौहान के अलावा ठाकुर पंकज सिंह, मनोज कुमार, चंदन सिंह, पंकज राय, नदीम

गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का 17 दिसंबर को होगा पांचवा वार्षिकोत्सव

Image
गाजियाबाद चित्र सभा की कलम दवात पूजा एवं पांचवे विराट वार्षिक उत्सव पर बैठक संपन्न गाजियाबाद (एसपी चौहान)। गाजियाबाद कायस्थ समाज की मीटिंग का एक आयोजन शिप्रा रिवेरा इंदिरापुरम हुआ जिसमें अगले महीने होने वाली कलम दवात पूजा एवं पांचवी विराट वार्षिकोत्सव व संगत-पंगत की तयारी पर चर्चा हुई।     बैठक में फैसला हुआ है कि15 नवंबर को कलम – दवात व चित्रगुप्त पूजा से आस्था के रँग में सराबोर होगा पूरा गाज़ियाबाद और 17 दिसंबर को होगा पांचवी वार्षिकोत्सव व संगत-पंगत का कार्यक्रम ।         चित्रगुप्त सभा के संगरक्षक  अशोक श्रीवास्तव  की अध्यक्षता में समिति के कोर कमिटी की  एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आने वाले 15 नवंबर को कलम – दवात व चित्रगुप्त पूजा एवं दिसम्बर माह में सभा के पांचवी वार्षिकोत्सव व संगत-पंगत का कार्यक्रम के बारे विचार विमर्श किया गया।       सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष गाजियाबाद शहर में कई जगहों पे यम  द्वितिया (भैया दूज ) वाले दिन शहर के सभी  सक्रिय कायस्थ सभाओं  द्वारा कलम – दवात व चित्रगुप्त पूजा* का आयोजन किया जाता है।  शहर में रह रहे करीब 50 हज़ार से

जैन मिलन साहिबाबाद ने आयोजित किया क्षमा वाणी समारोह

Image
अहंकार से अधोगति प्राप्त होती है- पदम नंदिनी माताजी साहिबाबाद (एसपी चौहान) । जैन मिलन साहिबाबाद द्वारा आयोजित क्षमा वाणी महापर्व के अवसर पर आर्यिका श्री 105 पद्म नंदिनी माताजी ने कहा कि अहंकार से अधोगति प्राप्त होती है। इसलिए क्षमा मांगने और क्षमा करने का यह पर्व आपके अहंकार को दूर करेगा।क्षमा वाणी का अर्थ है कि जिन लोगों से बैर भाव चल रहा है उसे त्याग कर क्षमा मांग ली जाए।            पद्म नंदिनी माताजी ने बहुत ही सरल शब्दों में क्षमा वाणी महापर्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म का यह मूल भाव है क्षमा । क्षमा से मित्रता बढ़ती है और व्यक्ति की सामाजिक आर्थिक और वैचारिक शक्ति बढ़ती है। आपके जो मित्र है उनसे क्षमा मांगना बड़ी बात नहीं है, क्षमा उनसे मांगनी चाहिए जिनसे आपका बैर भाव चल रहा हो।  इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के अंदर संस्कार की कमी पर अपनी पीड़ा व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति अपने बच्चों को मोबाइल देकर के विदेश में भेज देता है और उसे संस्कार नहीं दे पाता।        कार्यक्रम का संचालन संजीव जैन ने किया। समारोह की शुरुआत मंच के उद्घाटन से हुई।, जि

मूर्ति स्थापना के लिए समाज का सहयोग भरपूर

Image
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए बढ़ रहा है आर्थिक सहयोग साहिबाबाद (एसपी चौहान)। वसुंधरा पुलिस चौकी के पास (इंदिरापुरम) गाजियाबाद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए निरंतर आर्थिक सहयोग मिल रहा है।      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज के लोग निरंतर उन्हें मूर्ति स्थापना के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। फिलहाल बड़ा आर्थिक सहयोग जसवंत सिंह सोम द्वारा 51हजार का दिया गया है।श्री सोम ग्रेटर नोएडा पाई 3/ 1में निवास कर रहे हैं । इस अवसर पर श्री सोम को केपी सिंह द्वारा  अपनी संस्था की एक स्मारिका प्रदान की गई तथा आर्थिक सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। उनके अलावा सेक्टर 15 वसुंधरा निवासी अशोक कुमार  ने ₹3100 और इंदिरापुरम निवासी श्रीमती कविता सिंह ने ₹2100 तथा बैंगलोर निवासी संदीप राजपूत ने₹2100 का आर्थिक सहयोग दिया है।  केपी सिंह का मानना है कि क्षत्रिय समाज के लोग मूर्ति स्थापना के मामले में आर्थिक तथा नैतिक सहयोग जारी रखेंगे।

मानस मंडल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान का आयोजन

Image
रक्तदान महादान- मानस मंडल साहिबाबाद (एसपी चौहान)।          मानस मण्डल ट्रस्ट,  राजेंद्र नगर साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद  के तत्वावधान में श्री राधा कृष्णा पार्क , आर एम ब्लॉक , सेक्टर -२ राजेंद्र नगर में  तक रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया । इसमें 71 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 44 लोगों ने रक्त दान किया ।            रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब तुगलकाबाद दिल्ली के चिकत्सकों और चिकित्सा सहायकों ने वातानुकूलित बस में बनाए गए चिकित्सा कक्ष में रक्तदान हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  विनोद  कुमार शिशौदिया ने की साथ में  यशवीर सिंह त्यागी , देवेन्द्र शर्मा , कृष्ण नंदन कौशिक , धनंजय श्रीवास्तव , ललित मोहन उपाध्याय , मनोज शिशौदिया , पवन कुमार श्रीवास्तव , देवेंद्र सोम , संदीप चौधरी , तरुण चतुर्वेदी , सचिन  पारिक , संजीव कुमार  , मोहित शर्मा , जितेंद्र गौतम , राजेंद्र सिंह सावंत , रमेश चंद्र सिंह कुशवाह ,अशोक कुमार चौधरी , रमाकान्त पांडेय , इंद्र सेन सिंह , हरेंद्र सिंह राणा व सुनील सिंह ठाकुर आदि ने पूरे मनोयोग से भाग लिया ।        स्थानीय एसोसिएशन ने  इस रक्तदान शिविर

आर्यन अकादमी में गांधी जयंती पर समाज सेवियों का सम्मान

Image
गांधी जयंती पर आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल और रामकली-प्यारेलाल जन सेवा पीठ ने समाज सेवियों को किया सम्मानित साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        गांधी जयंती के मौके पर आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल श्याम पार्क मेन के परिसर में आज अकादमी और रामकली-प्यारेलाल जन सेवा पीठ ने मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले प्रबुद्ध जनों का प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सुरक्ष भारत अभियान की कड़ी में अनेक प्रेरक लघु नाटक प्रस्तुत किये। छात्रा आंशिक चौहान ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्रा ने दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए उपस्थित लोगों का आवाहन किया। आज का यह कार्यक्रम स्वच्छांजलि नाम से प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रा वर्षा यादव, खुशी कुमारी, अनन्या, शमशीर ,अमित तथा आर्यन ने गांधी जी की भूमिका में और श्वेता ने गंदगी के दुष्परिणाम के बारे में लघु नाटक प्रस्तुत किया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर तिकोना पार्क