मूर्ति स्थापना के लिए समाज का सहयोग भरपूर

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए बढ़ रहा है आर्थिक सहयोग
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
वसुंधरा पुलिस चौकी के पास (इंदिरापुरम) गाजियाबाद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए निरंतर आर्थिक सहयोग मिल रहा है।
     अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज के लोग निरंतर उन्हें मूर्ति स्थापना के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। फिलहाल बड़ा आर्थिक सहयोग जसवंत सिंह सोम द्वारा 51हजार का दिया गया है।श्री सोम ग्रेटर नोएडा पाई 3/ 1में निवास कर रहे हैं । इस अवसर पर श्री सोम को केपी सिंह द्वारा  अपनी संस्था की एक स्मारिका प्रदान की गई तथा आर्थिक सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। उनके अलावा सेक्टर 15 वसुंधरा निवासी अशोक कुमार  ने ₹3100 और इंदिरापुरम निवासी श्रीमती कविता सिंह ने ₹2100 तथा बैंगलोर निवासी संदीप राजपूत ने₹2100 का आर्थिक सहयोग दिया है।
 केपी सिंह का मानना है कि क्षत्रिय समाज के लोग मूर्ति स्थापना के मामले में आर्थिक तथा नैतिक सहयोग जारी रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना