Posts

Showing posts from May, 2023

सादगी से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

Image
महाराणा प्रताप की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन गाजियाबाद(एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी एवं  गरिमा पूर्ण उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए समस्त राजपूत समाज का आह्वान किया गया।          संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। उसी उपलक्ष में आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक सादगी पूर्ण समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पुलिस चौकी के पास रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज हमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करना था लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना काल के चलते मूर्तिकार द्वारा समय पर मूर्ति तैयार कर नहीं दी गई। इसलिए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति वसुंधरा चौक पर लगाई जाएगी। इस चौक का नामकरण महाराणा प्रताप चौ

सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी एंड सर्विस कंपनी का शुभारंभ

Image
आदित्य की कंपनी का शुभारंभ  गाजियाबाद (एसपी चौहान)। आदित्य राघव की सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सर्विस और सलाह देने वाली कंपनी एक्वायर्ड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सेक्टर 62 नोएडा में शुभारंभ हुआ है। पार्टनरशिप की यह कंपनी सर्विस एंड कंसलटेंसी कंपनी है जो उन्होंने अपने अन्य साथियों के सहयोग से शुरू की गई है।    कंपनी का शुभारंभ आज यज्ञ के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ। कंपनी के स्वामियों में दीपेश जैन, रविंद्र सिंह ,दीपक कुमार और आदित्य राघव हैं। कंपनी शुरुआत में 46 कर्म योगी होंगे। जो जरूरतमंद लोगों को सॉफ्टवेयर के मामले में सर्विस और सलाह देंगे।     कंपनी के शुभारंभ के अवसर पर आदित्य राघव उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति राघव, दीपक कुमार और उनकी पत्नी , दीपेश जैन व रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। कंपनी में आदित्य राघव और दीपक कुमार की 35%-35% हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी में बराबर-बराबर दीपक जैन और रविंद्र सिंह स्वामी हैं।       मुझे भी कंपनी के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। इसके लिए मैं निजी तौर पर आदित्य और ज्योति राघव का धन्य