Posts

Showing posts from May, 2022

इंदिरापुरम स्कूल में लगा समर कैंप

Image
इंदिरापुरम स्कूल में समर कैंप का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में कक्षा प्री - प्राइमरी से 5 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए समर कैंप (इंद्रधनुष) और एनईपी 2020 के अनुसार कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए (10 बैगलेस डेज़) के अंतर्गत एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।        जानकारी के अनुसार इस समर कैंप में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां जैसे कराटे, स्केटिंग, न्यूरो मस्कुलर एक्टिविटीज, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, एरोबिक्स, फ्यूजन डांस, भाषा संवर्धन, क्ले मॉडलिंग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, युवा वैज्ञानिक शामिल थे। लगभग 300 छात्रों ने इसमें भाग लिया। स्कूल की इस पहल ने छात्रों को अपनी पसंद का कौशल सीखने के साथ-साथ काम का अनुभव और मौज-मस्ती करने में समय बिताया।        समापन दिवस पर  स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत ने बताया कि उनका  विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के ध्येय से इस तरह के आयोजन करता रहा है। सत्यपाल सिंह चौहान फोटो कैप्शन-समर कैंप के दृष्य। फाइल ए

इंदिरापुरम स्कूल में लगा समर कैंप

Image
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में कक्षा प्री - प्राइमरी से 5 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए समर कैंप (इंद्रधनुष) और एनईपी 2020 के अनुसार कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए (10 बैगलेस डेज़) के अंतर्गत एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।        जानकारी के अनुसार इस समर कैंप में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां जैसे कराटे, स्केटिंग, न्यूरो मस्कुलर एक्टिविटीज, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, एरोबिक्स, फ्यूजन डांस, भाषा संवर्धन, क्ले मॉडलिंग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, युवा वैज्ञानिक शामिल थे। लगभग 300 छात्रों ने इसमें भाग लिया। स्कूल की इस पहल ने छात्रों को अपनी पसंद का कौशल सीखने के साथ-साथ काम का अनुभव और मौज-मस्ती करने में समय बिताया।        समापन दिवस पर  स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत ने बताया कि उनका  विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के ध्येय से इस तरह के आयोजन करता रहा है। सत्यपाल सिंह चौहान फोटो कैप्शन-समर कैंप के दृष्य। फाइल एफ.3

महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पर जल्दी स्थापित होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति

Image
जल्दी स्थापित होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति   साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक बैठक इंदिरापुरम शक्ति खंड 3 में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय किया गया कि जल्दी ही वसुंधरा चौक कनावनी हिंडन नहर के पास जल्दी ही प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति की स्थापना की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का कार्य कार्यक्रम लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।इससे समाज के सभी लोग आहत हैं । लेकिन हमारे अंदर कोई घबराहट नहीं है। क्योंकि संस्था ने जो निर्णय लिया है वह समाज के सहयोग से पूरा किया जाएगा।         अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 2 जून को वसुंधरा पुलिस चौकी के पास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी।        बैठकमें निर्णय हुआ है कि संस्था से जुड़े गाजियाबाद नगर निगम के तीन पार्षद नरेश भाटी, राजकुमार सिंह तथा गौरव सोलंकी मिलकर नगर निगम गाजियाबाद के चीफ इंजीनियर से जल्दी

आजादी के अमृत महोत्सव पर जल एवं अल्पाहार वितरण का आयोजन किया सिविल डिफेंस ने

Image
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शीतल जल और अल्प हार वितरित किया सिविल डिफेंस ने साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       शनिवार को मोहन नगर चौराहे पर नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद के हिंडन प्रभाग (साहिबाबाद इकाई )द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर , आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आने जाने वाले राहगीरों को शीतल पेय जल और हल्का अल्पाहार वितरित किया गया।       जानकारी के अनुसार नागरिक सुरक्षा कोर की सहायक इकाई द्वारा भीषण गर्मी में राहत देने और देश के  प्रेम एवं सौहार्द की भावना को ध्यान में रखते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर के अधिकारियों पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने राहगीरों को ठंडे पानी की बोतल और अल्पाहार वृत्त वितरित किया।            इस सेवा प्रकल्प में नागरिक सुरक्षा कोर गाजियाबाद के उप नियंत्रक  अशोक गौतम , सहायक उप नियंत्रक  संजय गर्ग , चीफ वार्डन  ललित जायस वाल  , डिप्टी चीफ वार्डन  अनिल अग्रवाल , हिंडन प्रभाग के डिविजनल वार्डन एके जैन,  डिप्टी डिवीजन व

माकपा का महंगाई और बेरोजगारी खिलाफ प्रदर्शन

Image
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन साहिबाबाद(एसपी चौहान)। वाम दलों के आह्वान पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 25 से 31 मई 2022 तक देश-व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में शुक्रवार  को सीपीआई (एम) गाजियाबाद के कार्यकर्ताओ द्वारा सफदर हाशमी स्मारक साइट4 साहिबाबाद से झंडापुर तक जलूस निकाला गया ।बाद में  चौराहे पर एक सभा कॉमरेड ईश्वर त्यागी की अध्यक्षता में  की गयी।           सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) के जिला सचिव बी केएस चौहान ने कहा कि हमारे देश में महंगाई लगातार छलांग मारती जा रही है और गरीब जनता महगाई के बोझ से दबी जा रही है। इस महंगाई और बेरोजगारी का सर करोड़ों लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी की मार के नीचे दबता चला जा रहा है।पिछले एक साल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 70 प्रतिशत, सब्जियों में 20 प्रतिशत, खाना पकाने के तेल में 23 प्रतिशत और अनाज की कीमतों में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। करोड़ों भारतीयों के मुख्य आहार गेहूं की कीमत में 14 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है, जिससे गेंहूँ लोगों की पहुंच से बाहर हो गई है। गेहूं की सरकारी खर

यशोदा अस्पताल में हृदय रोगी को लगाया बिना तार का पेसमेकर

Image
मरीज के हृदय में बे तार  पेसमेकर लगाया  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।      यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के चिकित्सकों ने एक मरीज को उसके जीवन रक्षा के लिए में बिना तार वाला पेसमेकर लगाया।यह एक विशेष प्रकार की  चिकित्सा है जिसमें  पेसमेकर को लगाने लिए दिल को चीरना नहीं पड़ता है और मरीज को दो दिन में छुट्टी दे दी जाती है। इस चिकित्सा में पैर की नस के माध्यम से पेसमेकर लगाया गया जिसमें इन्फेक्शन का खतरा कम होता था।         यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी में चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी एक 65 वर्षीय मरीज के हृदय में बिना वायर वाला (लीडलेस) पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया (इम्प्लांटेशन किया गया)। इसे हृदय में प्रत्यारोपित करने में  20 मिनट लगे और मरीज को 3 दिन बाद ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी । इस अत्याधुनिक तकनीक में मरीज के हृदय में किसी प्रकार का चीरा नहीं लगाया गया और पैर की नस के जरिये पेसमेकर लगाया गया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ  डॉ. असित खन्ना  ने कहा कि मरीज पेसमेकर लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एंजियोग्राफी की तरह की जाती

आईटीएस में हुआ एमबीए के छात्रों का विदाई समारोह

Image
आईटीएस में एमबीए छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन। साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       आईटीएस संस्थान  मोहन नगर में एमबीए सत्र 2020-22 के छात्रों के लिए  'आदिउ'-विदाई समारोह का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ  परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन  एवं वंदना के साथ किया गया।          इस अवसर  पर छात्रों को  सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक (पीआर)  सुरिंदर सूद ने छात्रों को जीवन  में सफलता के मूल मंत्र बताये व उद्यमिता के द्वारा रोज़गार प्रदान करने की संभावना पर बल दिया। निदेशक डॉ वीएन बाजपेई ने विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी।         समारोह में कनिष्ट छात्रों द्वारा विविध प्रकार के नृत्य,गीत व संगीत  से भरपूर  आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समारोह  के दौरान सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित और आनंदित रहे और उन्होंने संस्थान मे बिताये पलों की स्मृतियां साझा कीं । विभिन्न मापदंडो  और उपलब्धियों के आधार पर आदर्श कुमार सिंह को मिस्टर फेयरवेल  एवं रश्मि शर्मा को मिस  फेयरवेल चुना गया। सर्वाधिक छात्र मतों  के आधार पर विमल त्यागी का मिस्टर प

आईटीएस में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय सूचना प्रौद्योगिकी उत्सव आयोजित

Image
आईटीएस गाजियाबाद में द्वि-दिवसीय  अंतर्महाविद्यालयीय आईटी-फेस्ट का आयोजन साहिबाबाद (एसपी चौहान)।      शुक्रवार को आईटीएस, मोहन नगर, में दो-दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय सूचना प्रौद्योगिकी उत्सव कोड़ फिएस्टा- 2022 का शुभारम्भ हुआ। इस आईटी फेस्ट का उददेश्य विभिन्न संस्थानों के छात्रों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था,जहां वे अपनी प्रतिभा, कल्पनाशीलता, क्रियाशीलता,सैद्धांतिक  ज्ञान, अनुप्रयोगों के प्रदर्शन के साथ-साथ आपस में मिलकर एक दूसरे की गतिविधियों को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें।         समारोह का औपचारिक उदघाटन मुख्य अतिथि उपकार सिंह, (उपाध्यक्ष आरएमसआई) आईटीएस मोहननगर के आईटी विभाग तथा स्नातक परिसर के निदेशक, डा० सुनील कुमार पाण्डेय, स्नातक परिसर की उप प्रधानाचार्य प्रो० नैन्सी शर्मा तथा संयोजक समिति के सदस्यगण प्रो०सौरभ सक्सैना, प्रो० पूजा घर, प्रो० स्मिता कंसल, प्रो० वरूण अरोरा एवं डॉ० कादम्बरी अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस समारोह में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 50 शोक्षणिक संस्थानों के लगभग 600 छात्रों ने भाग ले रहे है। आईटीएस० समूह के उपा

नारद जयंती के उपलक्ष में सभा का आयोजन

Image
नारद जी आदि पत्रकार थे। साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         राजेंद्र नगर साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में नारद जयंती के उपलक्ष में  जनसंचार उत्सव एवम् पत्रकार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकार एसपी चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बिना नैतिक मूल्यों के पत्रकारिता हो या अन्य सामाजिक कार्य सब बेमानी हैं।        कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार एवं समारोह के मुख्य वक्ता पत्रकार एसपी चौहान ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। तदुपरांत स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के अभिनंदन में गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसपी चौहान ने महर्षि नारद को आदि पत्रकार बताया। उन्होंने कहा कि नारद जी दुनिया के सबसे पहले पत्रकार थे जो जनता की परेशानी राजा और देवताओं के सामने रखते थे तथा जनता के सामने राजाओं और देवताओं के विशिष्ट कार्य और संदेशों को पहुंचाते थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से संबंधित कंठस्थ ज्ञान को लिपिबद्ध करने का काम किया।        हमारे देश में सबस

रिजवान खान मीर बने भारत विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
रिजवान खान मीर बने भारत विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       भारत विचार मंच की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रिजवान खान मीर को भारत विचार मंच का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।         प्रेस वार्ता में भारत विचार मंच के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर ने अपने निर्वाचन पर बोर्ड के प्रतिनिधियों तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। अपने एक बयान में मीर ने कहा कि उनका काम वंचित को न्याय दिलाना होगा। उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य भी यही है। उन्होंने भारत विचार मंच की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करने के लिए पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया है कि वे संगठन के  गठन की प्रक्रिया  बेहद पारदर्शी होगी तथा राष्ट्रीय टीम से लेकर वार्ड तक युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उनके संगठन में ऊर्जावान, संघर्षशील, कर्मठ तथा इमानदार कार्यकर्ताओं को ही जगह दी जाएगी। मीर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जो 2024 में होने है

मैक्स में खुला पहला पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्लीनिक

Image
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में खुला पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्लिनिक साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         विश्व पल्मोनरी हाइपरटेंशन दिवस पर  जागरूकता बढ़ाने और एक ही स्थान पर रोग की पूरी देखभाल तथा प्रभावी प्रबंधन के तहत मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने आज अस्पताल में कार्डियोवैस्कुलर इंस्टीट्यूट एवं पल्मोनोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर विभाग के साथ मिलकर अपनी एक पहला पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्लिनिक शुरू किया है। कोविड संक्रमण के कारण फेफड़े में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत का भी पल्मोनरी हाइपरटेंशन से ताल्लुक होता है और महामारी के आने के बाद से इस तरह के मामलों में इजाफा हुआ है।           विश्व पल्मोनरी हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के डॉ. अमित मलिक, निदेशक, कार्डियोलॉजी, डॉ. शरद जोशी, सहायक निदेशक, पल्मोनोलॉजी तथा डॉ. मयंक सक्सेना, सीनियर कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी ने मिलकर  पल्मोनोलॉजी हाइपरटेंशन क्लिनिक का शुभारंभ किया।           इस अवसर पर चिकित्सकों ने एक स्वर में बताया कि इस क्षेत्र में डायग्नोसिस, जांच, इलाज तथा रोग प्रबंधन के लिए एक ही स्थान पर बहु विभागीय सुविधा देने वाला अपनी तरह का यह एक समर्