आईटीएस में हुआ एमबीए के छात्रों का विदाई समारोह

आईटीएस में एमबीए छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      आईटीएस संस्थान  मोहन नगर में एमबीए सत्र 2020-22 के छात्रों के लिए  'आदिउ'-विदाई समारोह का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ  परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन  एवं वंदना के साथ किया गया।
         इस अवसर  पर छात्रों को  सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक (पीआर)  सुरिंदर सूद ने छात्रों को जीवन  में सफलता के मूल मंत्र बताये व उद्यमिता के द्वारा रोज़गार प्रदान करने की संभावना पर बल दिया। निदेशक डॉ वीएन बाजपेई ने विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी।
        समारोह में कनिष्ट छात्रों द्वारा विविध प्रकार के नृत्य,गीत व संगीत  से भरपूर  आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समारोह  के दौरान सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित और आनंदित रहे और उन्होंने संस्थान मे बिताये पलों की स्मृतियां साझा कीं । विभिन्न मापदंडो  और उपलब्धियों के आधार पर आदर्श कुमार सिंह को मिस्टर फेयरवेल  एवं रश्मि शर्मा को मिस  फेयरवेल चुना गया। सर्वाधिक छात्र मतों  के आधार पर विमल त्यागी का मिस्टर पॉपुलर एवं  टिशा गुप्ता का मिस पॉपुलर के लिए चुनाव किया गया। 
      इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ.आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस प्रकार के आयोजन के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की| संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम शिखर पर पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएं दी। समारोह का समापन हाई टी व भोज के साथ  हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल