अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय समाज का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न 
नोएडा(एसपी चौहान)।
       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान और उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित 11 वां क्षत्रिय राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न हो गया। यह आयोजन सेक्टर 35 नोएडा के सामुदायिक भवन में 13अप्रेल 2025 को आयोजित किया गया। आयोजन में करीब 300 युवक एवं युवतियों के बायोडाटा प्रस्तुत किए गए जिनमें 160 युवतियों की संख्या थी।उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की।
       परिचय सम्मेलन की शुरुआत गायत्री मंत्र के अलावा ऋग्वेद के ईश्वर स्तुति प्रार्थना मंत्रों से की गई। मंच का संचालन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी एसपी चौहान, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार ससोदिया,प्रदीप पुंडीर, अभिमन्यु तोमर तथा सत्येंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने प्रस्तुति की। उनके अलावा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह, बीबी सिंह ,सुप्रिया सिंह, निशा छोंकर, सीमा भदोरिया, आरपी सिंह ,नेपाल सिंह छोंकर, एनपी सिंह, शिवराज सिंह पुंडीर ,संदीप सिंह ,राकेश भाटी, दीप तोमर ,अजय तोमर, संजीव चौहान, प्रदीप सिंह ,रत्नाकर सिंह, नारायण सिंह शेखावत ,संजीव सिंह, वरुण पुंडीर, नीलू सिंह, संजय तोमर, सुरेंद्र सिंह तोमर, डॉक्टर जी एस चौहान, डॉक्टर जेपीएस चौहान, आशीष राघव, रजनीश राघव, वेदपाल सिंह कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा , डा. प्रवीन पुंडीर, संजय पुंढीर, राम सकल सिंह चौहान, आरपी सिंह सिसोदिया, राजीव भदोरिया, उदयराज सिंह गौतम , इंद्रवीर सिंह राघव,राधेश्याम सिंह सोम ,सोहन पाल राणा ,तेजवीर सिंह, एसके सिंह , राजेंद्र सिंह पुंडीर तथा जीपी सिंह आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। यह आयोजन अखंड राजपूताना सेवा संस्थान और उसकी सहयोगी संस्था क्षत्रिय राजपूत मेट्रोमोनियल समूह, पुंढीर राजपूत फैमिली वेलफेयर, मधी क्षेत्र राजपूत सभा गाजियाबाद, क्षत्रिय विचार मंच मंडावली दिल्ली ,राजपूत सभा साहिबाबाद ,अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति लॉरेंस रोड दिल्ली, राजकुल संस्कृतिक संस्था महाराणा प्रताप मार्ग फरीदाबाद, क्षत्रिय एकता मंच फरीदाबाद, राजपूत एकता मिशन फरीदाबाद, राजपूत महासभा गुड़गांव, क्षत्रिय राजपूत महासभा सोनीपत तथा क्षत्रिय पत्रिका त्रिनेत्र बिंदु थी।


Comments

Popular posts from this blog

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी