Posts

Showing posts from June, 2023

ट्रांस हिंडन जोन साहिबाबाद में जगह-जगह लोगों ने किया योग।

Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक संस्थानों और पार्कों में  मनाया गया योग दिवस  साहिबाबाद( एसपी चौहान)।       ट्रांस हिंडन जोन साहिबाबाद के लगभग सभी स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम और योग  के कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में 500 से अधिक लोगों ने योग किया। डॉ शरद जोशी जोशी ( एचओडी पाल्मालॉजी )ने श्वसन संबंधी विभिन्न बीमारियों से लड़ने में योग के महत्व को बताया।  पाल्मालॉजी विभाग के कंसलटेंट नितेश तायल ने भी योग को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।  स्वामी विवेकानंद स्कूल राजेंद्र नगर में स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी तथा प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता ने भी छात्रों और शिक्षकों के साथ योग किया।  योगाचार्य नीलम रावत ने प्राणायाम और योगासन अपनी देखरेख में कराया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के डॉक्टर तथा प्रबंध निदेशक पी एन अरोड़ा ने वर्लिन में आयोजित योग समारोह में भाग लिया। यहां सुभाष देसाई, राजदूत हरीश, विनय प्रभाकर सहर्षबुद्धे राज्य

दिल्ली एलन के छात्र ने पाया आठवां स्थान

Image
एलन दिल्ली के मलय ने पाई देश भर में 8वीं रैंक साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         एलन दिल्ली के छात्र मलय केडिया ने देश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया है।आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड  का परिणाम जारी किया है जिसमें मलय केडिया 324अंक के साथ आठवें स्थान पर आया है। मलय ने इससे पूर्व में जेईई - मेन में ऑल इंडिया रैंक में 4 चौथा स्थान प्राप्त किया था।       एलन दिल्ली के सेंटर हेड अमित मोहन अग्रवाल ने बताया कि मलय केडिया ने 324 अंकों के साथ आल  इंडिया रैंक 8वीं प्राप्त की है। दिल्ली में स्थापना के साथ ही एलन ने बेस्ट रिजल्ट्स देने की शुरूआत कर दी है। मलय ने जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-4 हासिल की थी। इसके साथ ही यश रावत ने एआईआर-127, वैभव शर्मा ने 254, शिवांकुर गुप्ता ने 280 तथा वैभव श्रीवास्तव ने 496 आल इंडिया रैंक प्राप्त की है।उन्होंने बताया कि नेशनल रिजल्ट में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें क्लास रूम स्टूडेंट राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने आल इंडिया रैंक-6, क्लासरूम स्टूडेंट म

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म दिवस मनाया

Image
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म दिवस मनाया साहिबाबाद (एसएनबी)।         बुधवार को  महान योद्धा चक्रवर्ती हिंदू हृदय  सम्राट पृथ्वीराज चौहान  का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन निर्वाण फाउंडेशन के तत्वावधान में क्लब ओलिवया काउंटी वसुंधरा गाजियाबाद में किया गया ।            समारोह के मुख्य अतिथि  डॉक्टर बीपी सिंह ( पूर्व विधायक )  डाँक्टर अनिल तोमर, नवनिर्वाचित पार्षद को संस्था के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। गढ़वाल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष  सवाई सिंह जी निर्वाण, सचिव तेजपाल चौहान, अधिवक्ता, वीर सिंह सह सचिव, ज्ञानेंद्र मास्टर जी, रोहित सिंह ,मोहित सिंह, राजपाल चौहान, राकेश चौहान, के अलावा, सीपी, सिंह , डी एन सिंह, अखिलेश तोमर, ऐके, सेंगर, धनंजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।         समारोह में गायकों ने  अपनी गायिकी से समां बांध दिया। इतिहास विद्  वेद प्रकाश चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज  चौहान जी की जीवनी एवम् शौर्य ,युद्ध कौशलता,तथा देशभक्ति का  विस्तार से उल्लेख किया । सत्यपाल सिंह चौहान 

स्वामी विवेकानंद स्कूल में एकीकरण की कला के लाभ विषय पर हुआ वेबीनार

Image
विद्या भारती ने एकीकरण की कला के लाभ के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेबीनार का आयोजन किया  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्या भारती के बढ़ते कदम को परिभाषित करते हुए विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, साहिबाबाद में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वेबिनार आयोजित किया गया । वेबीनार का विषय था एकीकरण की कला के लाभ।        आयोजकों ने बताया कि इस वेबिनर के माध्यम से भारतीय संस्कृति और अपनी शिक्षा प्रणाली व्यवस्था को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्राप्त हुई है ।विद्यालय के शिक्षकों डा० प्रियंका चौहान , श्रीमती अनिता , श्री गुलशन ने पीपीटी द्वारा वेबिनार के विषय से सम्बन्धित बिन्दुओ को विस्तार से सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महानुभावों के समक्ष प्रस्तुत किया।   मिस इजाबेल, प्रिंसिपल, आर्ट स्कूल, लन्दन एवं लूसिया बोगे, आर्ट टीचर, लन्दन, मिस प्रीता राउत ,टीचर, अमेरिका एवं अन्य सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने आर्ट ऑफ़ इंटीग्रेशन विषय को लेकर अपने विचार सभी के समक्ष रखे । डा० किशन वीर सिंह शाक्य (राष्ट्रीय म