Posts

Showing posts from February, 2023

राजपूत सभा साहिबाबाद का होली मिलन समारोह संपन्न

Image
राजपूत सभा का  रंगारंग होली मिलन समारोह संपन्न साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         राजपूत सभा साहिबाबाद का होली मिलन एवं वार्षिक समारोह रंगारंग आयोजन के बीच संपन्न हो गया। समारोह में समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र की राजपूत महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज की एक स्मारिका का विमोचन किया गया।        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा भारत सरकार के उपसचिव एसके सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज और बच्चों के भविष्य के लिए अगर कुछ करना है तो अपने बच्चों को कक्षा 6 और 9 के स्तर पर ऐसी तैयारियां करानी होगी जिससे वे सैनिक स्कूल में प्रवेश पा सकें। भारत सरकार की योजना सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने की है और यह काम निजी क्षेत्र  को भी दिया जाना है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी कराएं और हर साल 100- 200 बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने का प्रबंध करें,जिससे कम खर्चे में समाज का निर्माण अच्छी तरह से किया जा सकेगा और यूपीएससी, आईआईटी तथा कैट जैसे प्रतिस्पर्धा पूर्ण परीक्षाएं हमारे बच्चे आसानी से पार कर सकेंगे।

परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का भ्रमण जारी

Image
वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का निरंतर संपर्क जारी गाजियाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।         जानकारी मिली है कि अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का दौरा किया।अव वे केरला के तिरुवंतपुरम में संपर्क पर हैं।इस अवसर पर उन्होंने राजपूत संगठनों से संपर्क कर प्रमुख राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों से सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने उनके क्षेत्र के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया।           इस अवसर पर उन्होंने तिरुवंतपुरम के ठाकुर पीके रेघु वर्मा, आर रामा वर्मा ,डॉ एम लाहिता अंबिका (अध्यक्ष क्

राष्ट्रीय व्यापार मंडल का हुआ विस्तार

Image
राष्ट्रीय व्यापार मंडल का विस्तार  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।  राष्ट्रीय व्यापार मंडल में अपनी संस्था में विस्तार करते हुए एक विधि सलाहकार,एक महिला कोऑर्डिनेटर तथा एक सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।          साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद बालकिशन गुप्ता में अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद केके मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाते हुए उन्हें विधि सलाहकार नियुक्त किया है ,वैभव सक्सैना को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है तथा निशा चौहान को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र व्यापार मंडल की महिला कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया है।      श्याम पार्क एक्सटेंशन स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मंडल की एक सभा में ती नों मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण भाटी,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता,  आशु पंडित,  प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा, आईटी सेल प्रभारी विकास चुग, नकुल वर्मा, नरेश चौह

वैवाहिक सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का देश व्यापी भ्रमण

Image
वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का लगातार संपर्क जारी गाजियाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। जयपुर हैदराबाद के बाद उन्होंने कर्नाटक राज्य के बैंगलूरू का दौरा किया और राजपूत संगठनों से संपर्क किया। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।         जानकारी के अनुसार अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का दौरा किया।इसके बाद में कर्नाटक राज्य में बेंगलुरु पहुंचे। यहां उन्होंने राजपूत भवन में राजपूत संगठनों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें परिचय सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। यहां यह गौरतलब है कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 मार्च को वंदना फार्म हाउस वसुंधरा गाजियाबाद में

श्रद्धा, सेवा,समर्पण का नाम है स्वामी श्रद्धानंद

Image
स्वामी श्रद्धानंद बहुआयामी व्यक्तिव पर गोष्ठी संपन्न गाजियाबाद (एसपी चौहान)।       केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "स्वामी श्रद्धानंद बहुआयामी व्यक्तित्व" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी मंगलवार को संपन्न हुई।यह करोना काल से 511 वाँ वेबिनार था।            हरियाणा सरकार के पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक एवं वैदिक प्रवक्ता नरेंद्र आहूजा विवेक ने कहा कि क्रांतदर्शी देव दयानन्द के उपरान्त दूसरा सबसे बड़ा आर्य स्तम्भ स्वामी श्रद्धानन्द हैं। पूर्व में महात्मा मुंशीराम के नाम से विख्यात देव दयानन्द के मानस पुत्र,नवजागरण के अग्रदूत,पंजाब में आधुनिक चेतना के निर्माता, स्वाधीनता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी,निर्भय आर्य सन्यासी , निर्भीक पत्रकार,हिन्दू मुस्लिम एकता के सूत्रधार,श्रद्धाव्रत के पालक,क्रांतदर्शी युगपुरुष, गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली के पुनः संस्थापक, क्रियात्मक जीवन के धनी,करुणा त्याग सत्य के पोषक, राष्ट्र भाषा हिन्दी के प्रचारक,सामाजिक चेतना के नायक,आर्य समाज के उज्ज्वल रत्न,सर्वस्व त्यागी महादानी, सामाजिक समरसता के प्रतीक , अछूतोद्धारक,कन्या शिक्षा के पक्षधर,वैदिक सिद्धान्त प्रचार

वैवाहिक सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का देशव्यापी भ्रमण

Image
वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का लगातार संपर्क जारी गाजियाबाद(एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।         जानकारी के अनुसार अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का दौरा किया।इस अवसर पर उन्होंने राजपूत संगठनों से संपर्क कर प्रमुख राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों से सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने उनके क्षेत्र के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया। इस मामले में क्षत्रिय राजपूत ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन ठाकुर नरेंद्र सिंह बिशेन से मुलाकात की तथा उन्हें अपने साथियों के साथ वैवाहिक राजपूत युवक युवती सम्मेलन में

लाजपत राय महाविद्यालय के प्रबंधन की मनमानी से कालोनी वासी परेशान।

Image
एलआर कालेज प्रबंधन की शिकायत की नगर आयुक्त और वन विभाग से साहिबाबाद(ए सपी चौहान)।       श्याम पार्क में स्थित लाजपत राय कॉलेज के प्रबंध कमेटी की शिकायत श्याम पार्क मेन आरडब्लूए के द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद तथा वन विभाग में की गई है। आरडब्लूए का आरोप है कि जहां एक और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरकार और निजी संस्थाएं पेड़ पौधे लगा रही हैं वहीं प्रबंध कमेटी के जिम्मेदार लोग हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं ,पेड़ पौधों से हो रही हरियाली को छटाई के नाम पर नष्ट किया जा रहा है।इस तरह प्रबंधक कमेटी ने पर्यावरण विभाग की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। यहां यह गौर तलव है कि प्रबंधक कमेटी ने पेड़ों की कटाई और छोटाई करने की इजाजत वन विभाग और नगर निगम से नहीं ली है।       इसके अलावा प्रबंधक कमेटी धीरे-धीरे कॉलोनी की मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण करता जा रही है। मुख्य गेट पर गार्ड की तैनाती कर प्रबंधकों ने आस पास के लोगों को स्वतंत्र रूप से आने जाने से रोका जारहा है।         आरडब्लूए के महासचिव संजीव गोड़ , एडवोकेट एके शर्मा,अमित सिंह,हरी सिंह,सतीश सिंह आदि प्रबुद्ध जनों ने

लाजपत राय महाविद्यालय की नई प्रवंध कार्यकारिणी घोषित

Image
लाजपत राय महाविद्यालय की नई प्रबंध कार्यकारिणी की घोषणा  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।  श्याम पार्क मेन स्थित लाजपत राय महाविद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है इसमें संजय दत्त कौशिक अध्यक्ष तथा डा.योगेंद्र कुमार शर्मा (अरुण) को महासचिव घोषित किया गया है।           प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य एवं कांग्रेसी नेता नरेंद्र राठी ने बताया कि लाजपत राय महा विद्यालय की नई प्रबंध कार्यकारिणी में पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 संजय दत्त कौशिक अध्यक्ष, डॉ उमेश कुमार जेटली उपाध्यक्ष, कृष्ण गोपाल वर्मा उपाध्यक्ष, डॉ0 योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण महासचिव, डॉ0 प्रतीत अग्रवाल कोषाध्यक्ष,श्रीमती  सुभा शर्मा सह सचिव के अलावा सुभाष चंद्र मिश्रा,डॉ0 दिनेश कुमार त्यागी, गौतम कुमार वर्मा, मुकेश गुप्ता,हिमांशु बाली, नरेंद्र राठी को सदस्य बनाया गया है। कालेज के प्रधानाचार्य  डॉ0 उदय प्रताप सिंह पदेन सदस्य रहेंगे।       प्रधानाचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं (पीएचडी) शोध कार्य कराने के सम्बन्ध मे कृतसंकल्प है। विद्यार्थियों के लिए

श्री राम कथा समागम का हुआ भक्ति पूर्वक समापन

Image
संगीतमय श्री राम कथा का भक्ति पूर्वक समापन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         आर एम ब्लाक सेक्टर -2 राजेंद्र नगर साहिबाबाद के  राधा कृष्ण पार्क में श्री हनुमान जी की कृपा और प्रेरणा से  संगीतमय श्री राम कथा के प्रेम यज्ञ का समापन भक्ति एवं श्रद्धा के साथ हो गया। 1 सप्ताह तक चली संयोजन में हजारों लोगों ने भगवान की कथा का श्रवण किया।        जानकारी के अनुसार यह आयोजन 10 फरवरी से प्रारंभ होकर16 फरवरी 2023 तक चला। अयोध्या की पावन भूमि  से पधारे श्री गोपालानंद जी महाराज ने समस्त राम भक्तों को  कथा रूपी अमृत का रसपान कराया। कथा का प्रारम्भ 10 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे कलशयात्रा के साथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता शर्मा ने भाग लिया। *श्रीरामचरितमानस के महात्म और श्री गुरु वंदना के साथ शुरू हुई कथा में शिव-पार्वती  विवाह, श्री राम जन्मोत्सव, श्री हरि की बाल लीलाओं का वर्णन, माता सीता का स्वयंवर और धनुष यज्ञ, श्री राम- जानकी विवाह, राम वनवास, केवट प्रसंग एवं भरत मिलाप की कथाओं का बड़ा ही मनोहारी वर्णन श्री महाराज जी के द्वारा किया गया जिसे

महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जयपुर

Image
मूर्ति स्थापना के लिए प्रतिनिधिमंडल का जयपुर का दौरा * गाजियाबाद।(एसपी चौहान)।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने वसुंधरा चौक गाजियाबाद में शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए 10 फरवरी 2023 को जयपुर का दौरा किया।इस संबंध में मूर्तिकार से मिलकर अविलंब मूर्ति पाने की परिस्थितियों का जायजा लिया। इस अवसर पर राजपूत सभा जयपुर के पदाधिकारियों को दसवीं राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन में आने का निमंत्रण पत्र दिया।          अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी सिंह के नेतृत्व में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी एसपी चौहान तथा तकनीकी सहयोग देने वाले अभियंता सीएल गुप्ता ने शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति को शीघ्र से शीघ्र पाने की दिशा पर अनेक मूर्ति कारों से चर्चा की। इसके अलावा राजपूत सभा जयपुर के महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज से मुलाकात की। इस अवसर पर संस्था के राजस्थान प्रभारी शिव सिंह भुरटिया का सहयोग प्राप्त हुआ। फतेह निवास पर हुई इस मुलाकात में राम प्रकाश गुप्ता एवं शंकर सिंह भी उपस्थित थे।        यहां यह उल्लेखनीय है कि सं

बच्ची से,बलात्कार का फैसला 48 दिन में ,मिली मौत

4 साल की बच्ची की बलात्कार और हत्या के आरोपी को मृत्युदंड साहिबाबाद (एसपी चौहान)।      थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 1 दिसंबर 2022 को 4 वर्षीय एक बच्ची के अपहरण और बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में दर्ज एक मामले में गाजियाबाद की अदालत ने आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। कुल 48 दिनों के अंदर पुलिस की मजबूत विवेचना और साक्ष्यों के आधार पर अदालत द्वारा आज यह निर्णय सुनाया गया।         डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर 2022 को 4 साल की एक बच्ची के अपहरण  का मुकदमा थाना साहिबाबाद में दर्ज किया गया था। अगले दिन अपहृत बच्ची का शव थाना साहिबाबाद क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट इलाके में बरामद हुआ था। बच्ची के अपहरण बलात्कार और हत्या के इस मामले में अज्ञात आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती था। इसके लिए पुलिस की छह टीमें बनाई गई और 4 किमी तक की सीमा के अंतर्गत आने वाले लगभग 100 से डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए उसका  स्केच तैयार कराया गया। जिसकी मदद से घटना के 6 दिन पश्चात आरोपी सोनू गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी 40 फुटा आश्रम रोड दीनदयाल पुरी था

डीएवी स्कूल साहिबाबाद में रासोत्सव

Image
डीएवी साहिबाबाद में जीवन का उत्सव "रासोत्सव" संपन्न साहिबाबाद(एसपी चौहान)। डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में चल रहे दो दिवसीय बाल उत्सव में ब्रहस्पतिवार  को कक्षा तृतीय से पंचम तक के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीवन के नव रसों की व्याख्या द्वारा अभूतपूर्व अंदाज में नृत्य नाटिका प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि  जेपी शूर( निदेशक पब्लिक स्कूल, डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली) एवम वीके चोपड़ा( निदेशक पब्लिक स्कूल, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। बाद में वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति देकर विद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस आयोजन में लगभग 750 नन्हें कलाकारों ने अपनी भाव भंगिमाओं, अभिनय, संगीत एवम नृत्य कला से उपस्थित अतिथियों एवम लगभग 1500 अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।         विद्यालय प्रधानाचार्य एमके ठाकुर ने मुख्य अतिथि  जेपी शूर  एवम विशिष्ट अतिथि वीके चोपड़ा व उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया। अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपका सक्रिय सहयोग ही हमें