वैवाहिक सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का देश व्यापी भ्रमण

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अध्यक्ष का लगातार संपर्क जारी
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान (पंजीकृत दिल्ली) द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा में आयोजित दशम् राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राजपूत संस्थाओं से लगातार संपर्क जारी है। जयपुर हैदराबाद के बाद उन्होंने कर्नाटक राज्य के बैंगलूरू का दौरा किया और राजपूत संगठनों से संपर्क किया। उनका यह भ्रमण देश भर के राजपूत संगठनों से युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र करने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा पर हैं।
        जानकारी के अनुसार अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजस्थान के जयपुर के बाद तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का दौरा किया।इसके बाद में कर्नाटक राज्य में बेंगलुरु पहुंचे। यहां उन्होंने राजपूत भवन में राजपूत संगठनों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उन्हें परिचय सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। यहां यह गौरतलब है कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 मार्च को वंदना फार्म हाउस वसुंधरा गाजियाबाद में आयोजित किया जाना है।
       राष्ट्रीय अध्यक्ष को ठहराने की व्यवस्था प्रेम सिंह द्वारा राजपूत भवन में कराई गई और गणपत सिंह राठौर द्वारा भोजन आदि का प्रबंध एवं प्रमुख लोगों से मुलाकात कराई।
जिन प्रमुख लोगों से केपी सिंह की मुलाकात हुई उनमें गणपत सिंह, गयद सिंह कुमावत,मदन सिंह चौहान, भीरू सिंह राठौर, अध्यक्ष मनोहर सिंह कुम्मावत, सचिव रविंदर सिंह परिहार, मनोहर सिंह सोलंकी, जय कृष्णा सिंह, ठाकुर बालाजी सिंह, रमेश सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से थे।
      इस अवसर पर केपी सिंह ने सभी राजपूत नेताओं से आग्रह किया कि वे इस सम्मेलन के लिए अपने क्षेत्र के युवक और युवती जो विवाह योग्य हैं के बायोडाटा उपलब्ध करा दें जिससे संस्था की  स्मारिका में स्थान दिया जा सके। इससे देशभर के राजपूत युवक-युवतियों के विवाह के लिए जारी एक रचनात्मक पहल सफल हो।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना