क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

क्षत्रिय समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
    अखंड राजपूताना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित क्षत्रिय समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नियर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने पुत्र अथवा पुत्री का बायोडाटा 5 अप्रैल तक ऑनलाइन अथवा निजी तौर पर जमा कर सकेंगे।
        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह के आवास सेक्टर 13 वसुंधरा में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय किया गया है कि समाज का 11वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन सेक्टर 35 सामुदायिक भवन नियर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन नोएडा में होगा। यह सम्मेलन सवेरे 9:00 बजे शुरू होकर 3:00 बजे तक चलेगा। सम्मेलन में जलपान के अलावा भोजन की व्यवस्था प्रतिभागियों के लिए होगी। 
     इसके लिए फॉर्म गूगल अथवा संस्था की वेबसाइट अखंड राजपूताना सेवा संस्थान डांट इन से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही संस्था के फॉर्म होटल रेडिसन कौशांबी गाजियाबाद कमर्शियल विंग 519 से भी प्राप्त किया जा सकते हैं । यहां शिवराज सिंह पुंढीर की सेवा  सुबह 11:00 से 2:00 तक मिलेगी।रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹500 रखी गई है  यह रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल तक ही होंगे जिसका पूरा ब्योरा संस्था की स्मारिका में दिया जाएगा। इसके बाद प्राप्त बायोडाटा स्मारिका में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे ।इसकी अलग से लिस्ट बनाई जाएगी।
 यह आयोजन अखंड राजपूताना सेवा संस्थान अपनी सहयोगी संस्था जैसे क्षत्रिय समाज मेट्रोमोनियल ग्रुप, पुंडीर समाज फैमिली वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली एनसीआर, मधी क्षेत्र राजपूत सभा पंजीकृत गाजियाबाद, राजपूत सभा साहिबाबाद ,अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति लॉरेंस रोड दिल्ली, राजकुल सांस्कृतिक संस्था महाराणा प्रताप मार्ग फरीदाबाद, क्षत्रिय एकता मंच फरीदाबाद, राजपूत एकता मिशन फरीदाबाद, राजपूत महासभा गुड़गांव हरियाणा, क्षत्रिय राजपूत महासभा सोनीपत हरियाणा, क्षत्रिय पत्रिका त्रिनेत्र बिंदु।
      समाजसेवी व्यक्तियों से आग्रह है कार्यक्रम की सफलता के लिए  वे अपना आर्थिक सहयोग स्मारिका  में अपना विज्ञापन अथवा दान देकर कर सकते हैं। विज्ञापन की दर पूरा पेज 11000, आधा पेज 51 00 तथा एक चौथाई पेज 2500 रुपए है। पत्रिका में लेख देने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल होगी।
   सभी से यह भी आग्रह है कि वे किसी भी व्यक्ति  या संस्था को बिना रसीद के कोई  पैसा ना दें। 
      आज की बैठक  की अध्यक्षता डॉक्टर प्रवीन सिंह पुंडीर ने की संचालन वीपी सिंह ने किया। बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह के अलावा एसपी चौहान, राम सिंह, आर पी सिंह, विपतु सिंह सोम, एमपी सिंह ,अर्जुन सिंह तोमर ,राजेंद्र सिंह पुंडीर ,नीलम सिंह, शिवराज सिंह पुंडीर ,संदीप सिंह, डॉक्टर जीपीएस चौहान, डॉक्टर जी एस चौहान , सुरेंद्र सिंह तंवर तथा रामौतार सिंह ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना