Posts

Showing posts from January, 2023

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के 2 मेधावी छात्र मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत हुए

Image
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के 2 मेधावी छात्र सम्मानित किए गए  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के दो मेधावी छात्रों को कक्षा 10 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2023 को लखनऊ में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के दसवीं कक्षा के 22 छात्रों को सम्मानित किया गया‌। इन छात्रों में जिला गाजियाबाद के 3 छात्र हैं जिन्हें सम्मानित किया गया है। इन तीन छात्रों में से इंदिरापुरम पुलिस के दो छात्र तृषा विश्वाल एवं कनक चौधरी हैं। इन छात्रों को 500 में से 499 अंक लाने के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्हें एक लाख नगद राशि, एक टेबलेट, एक पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।      इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ आशीष मित्तल ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है।

पार्षद ने पुलिसकर्मियों को काम करने से रोका और धमकाया

Image
 पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में भाजपा पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        थाना साहिबाबाद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 10 से पार्षद यशपाल पहलवान और उनके एक साथी गौरव श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम करने से रोकना और पुलिसकर्मियों को धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि भाजपा पार्षद ने सरेआम पुलिसकर्मियों को उनको सरकारी काम करने से रोका तथा पुलिस के खिलाफ जनता को भड़काया और पुलिसकर्मियों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।      एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों को धमका रहे हैं और उनको सरकारी काम करने से रोक रहे हैं। सोमवार को डीएलएफ कॉलोनी में पुलिसकर्मी यातायात जाम करने वाले कुछ ठेली पटरी वालों के चालान काटने की कार्रवाई कर रहे थे। इसका कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया तथा पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को धमकी दी  थी।इस मामले में एक पुलिसकर्मी द्वारा थाना साहिबाबाद  पर तहरीर दी गई है और उस पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसीप

नेता जी के जन्म दिवस पर पराक्रम यात्रा

Image
नेता जी के जन्मदिवस पर पराक्रम  यात्रा साहिबाबाद(एसपी चौहान) ।          स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में  सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती  के अवसर पर *पराक्रम दिवस यात्रा* का शुभारंभ किया। यात्रा का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता,  प्रबंधक विरेन्द्र शर्मा, उप प्रबंधक  आलोक , प्रधानाचार्य श्रीमान विशोक कुमार , केशव कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस यात्रा में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे। यात्रा में सिविल डिफेंस से एके जैन,नीतीश कुमार, विनोद कुमार शर्मा और  उमेश कुमार गुप्ता एवं अन्य वार्डन ने सहयोग किया।         इस अवसर पर सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ ली तथा बच्चों को भी दिलाई।इसमें विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा को 7 वाहिनी में सशक्त भारत के नाम से बांटा गया।  इसमें भारत के ओलंपियाड विजेता ,जल संरक्षण, भारत के महान आर्मी ऑफिसर, आजाद हिंद फौज,कारगिल हीरो आदि की तथा झाँकियाँ निकाली गई। इस यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं  ने चा

नेता जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

Image
नेताजी की जयंती पर उन्हें किया गया याद साहिबाबाद(एसपी चौहान) ।        श्याम पार्क मेन में  आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने सादर सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नेताजी के संस्मरण बच्चों को बताए गए और उनके  पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा की शपथ ली गई।        इस अवसर पर स्कूल की कक्षा सात की छात्रा श्वेता शर्मा ने कविता पाठ किया कक्षा आठ के छात्र अनमोल सिंह ने नेताजी की जीवनी प्रस्तुत की तथा कक्षा आठ के ही छात्र नदीम में नेता जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस मौके पर मौजूद अवतार सिंह और जगतार सिंह भट्टी ने नेताजी के संस्मरण सुनाए। समारोह के मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीत और कविताएं पेश कर कार्यक्रम के माहौल को पूरी तरह देश भक्ति से भर दिया। कार्यक्रम के बाद आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल के आसपास कॉलोनी की गलियों में ए

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर दी गई जरूरतमंदों को सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय

Image
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण और परिचर्चा हुई  साहिबाबाद ( एसपी चौहान)। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को आज राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के स्थापना दिवस को बी उत्सव के रूप में मनाते हुए पुंडरीक फाउंडेशन ने 13 स्थानों पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण किया गया इसमें 5700 लोगों को यह बूस्टर चाय प्रदान की गई।     कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरुण सिंह पुंडीर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस उनकी संस्था की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के स्थापना दिवस को भी उत्सव के रूप में पुंडरीक फाउंडेशन ने मनाया डॉ आशीष गौतम जी की प्रेरणा से 13 विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा कवच इम्यूनिटी बूस्टर चाय का वितरण किया गया और यह सुरक्षा कवच 5700 वंचित अभावग्रस्त रोगियों कामगारों बुजुर्गों और आम जनमानस में वितरित किया गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर परिचय चाय हुई जिसमें कैलाश मानसरोवर

राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में सितारे की तरह चमका ध्रुव

Image
राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में ध्रुव शर्मा ने रोशन किया प्रदेश का नाम साहिबाबाद(एसपी चौहान )। सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने सीबीएसई राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप 2023 में अंडर 14 लड़कों की श्रेणी में व्यक्तिगत रूप से रजत पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह आयोजन माउंट आबू स्कूल, रोहिणी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।          जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 450 से अधिक छात्रों ने भाग लिया है, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित सीबीएसई जोनल क्लस्टर में स्थान प्राप्त किया है। ध्रुव शर्मा भारत के उत्तर क्षेत्र में एकमात्र छात्र हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पदक जीता |  गौरतलब है कि इससे पहले ध्रुव शर्मा दिसंबर 2022 में एमिटी इंटरनेशनल 6 में आयोजित सीबीएसई जोनल योग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुका है। सेंट टेरेसा स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना ने  ध्रुव की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है तथा अपने स्कूल का हीरा बताया है। खेल विभाग के स्कूल प्रमुख योगेश कुमार ने भी ध्रुव की सराहना की है।