Posts

Showing posts from October, 2021

आईटीएस में नवांतुक छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम

Image
आईटीएस के बीबीए- बीसीए के नवागंतुक छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम साहिबाबाद (एसपी चौहान)      आईटीएस संस्थान मोहननगर के यूजी कैंपस में नवागंतुक बीबीए व बीसीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट 2021 का आयोजन किया गया I चाणक्य ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे सिंगिंग, डांस, एक्टिंग, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करना था I           इस प्रतियोगिता मे बीबीए  सत्र 2020-23 के लिए करणवीर सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं वंशिका शर्मा  को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया I इसी श्रंखला में बीसीए के शावेज़ सैफी मिस्टर फ्रेशर तथा ख़ुशी सिंह मिस फ्रेशर  रहीं I मोक्ष पराशर मिस्टर टैलेंटेड एवं मुस्कान मिस टैलेंटेड रहे I बॉयज केटेगरी में वंश अरोरा को बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे एवं सोनिया को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे  चुना गया  I            दूसरी ओर बीसीए सत्र 2020-23 के लिए हर्षित कौ

राजपूतों की एकता पर बल

Image
देशभर के राजपूतों की एकता के विषय पर बैठक गाजियाबाद (एसपी चौहान)।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली और उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक नोएडा के सुस्वयंबर कार्यालय सेक्टर 62 नोएडा में हुई, जिसमें देशभर के राजपूतों को एक बैनर  तले लाने पर विचार विमर्श किया गया।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह की अगुवाई में समाजसेवी बीएस राजपूत,राष्ट्रीय महासचिव एमपी सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह,समाजसेवी आलोक चौहान तथा उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान संस्था कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के संस्थापक उम्मेद सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट तथा डीएस नेगी आदी ने मिलकर इस विषय पर गहन चर्चा की,कि देशभर के सभी राजपूत संगठन और पदाधिकारी किस तरह से एक बैनर तले आकर समाज को गति प्रदान कर सकते हैं?        बैठक में लंबी चर्चा के बाद यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव के बाद देशभर के राजपूतों को एक करने की दिशा में दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी तथा सभी क्षत्रिय संगठन और पदाधिकारियों को एक बैनर तले लाने का प्रयास किया जाएगा। ब

आईटीएस में खेलप्रतियोगिता शुरू

Image
आईटीएस मोहन नगर में स्पोर्ट्स वीक   का शुभारम्भ  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।          आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद के स्नातक परिसर में बुधवार को "स्पोर्टस वीक - २०२१" का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स वीक का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा,स्नातक परिसर एवं आई0 टी० के निदेशक प्रो0 सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा ने मिलकर माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।        इस अवसर पर श्री चड्ढा ने कोविड-19 के कारण लगभग २ वर्षों तक बंद रहीं खेलकूद गतिविधियों पर अफसोस प्रकट किया। उन्होंने स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा की यह आयोजन सभी छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेकर उच्च कोटि की खेल भावना के प्रदर्शन के साथ भाग लेंगे एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।  उन्होंने कहा कि आईटीएस अपने छात्रों को बहुमुखी प्रतिभा के विकास एवं प्रदर्शन के सभी संभव अवसर प्रदान करता है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं प्रदर्शन का सुअवसर प्रदान करते

आईटीएस में एचआर कॉन्क्लेव -2021का आयोजन

Image
आईटीएस  स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में  एचआर कॉन्क्लेव -2021का आयोजन सफल साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर, गाजियाबाद में एचआर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक " विषय पर  एचआर कॉन्क्लेव के आयोजन शुरू हो गया  ।  कॉन्क्लेव का  उद्घाटन  मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु , सी एच आर ओ (हिटैची इंडिया),  गेस्ट ऑफ़ ऑनर  सुबिर वर्मा, सी एच आर ओ  एंड हेड एच आर एंड आई आर (टाटा पावर), भेजवा संस्था के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, फॉर्मर डायरेक्टर एवं प्रोफेसर एमेरिटस डॉ विद्या सेखरी  एवं कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. दुर्बा रॉय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।          इस अवसर पर संस्थान  के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ विद्या सेखरी ने  सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कॉन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला।   उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न चुनौतियों से सामना करने हेतु अडाप्टिबिलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी एंड क्रिएटिविटी के साथ  कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही  कॉर्पोरेट कार्य शैली और एच आर प्रैक्टिसेज में आये हुए बदलाव पर चर्चा की। निदे

आईटीएस में एचआर कांक्लेव का आयोजन शनिवार को

आईटीएस  स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर में  शनिवार को होगा"एचआर कॉन्क्लेव -2021"का आयोजन  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर, में शनिवार को प्रातः 10 बजे से  "एच आर एंड डिसरप्टिव डेवलपमेंट ड्यूरिंग पेन्डामिक " विषय पर  एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन होगा । कॉन्क्लेव का  उद्घाटन  मुख्य अतिथि आशुतोष अंशु , सीएचआरओ (हिटैची इंडिया),  गेस्ट ऑफ़ ऑनर  सुबिर वर्मा, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड एच आर एंड आई आर (टाटा पावर), संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा,  निदेशक प्रो. (डॉ) डी के अग्रवाल , पी जी डी एम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल एवं कॉन्क्लेव कन्वीनर प्रो. दुर्बा रॉय संयुक्त रूप से करेंगे।        कॉन्क्लेव का आयोजन दो  पैनल सत्रों में  संपन्न होगा ।  प्रथम पैनल सत्र " वर्क फ्रॉम होम - ए न्यू पाराडाइम " विषय पर आधारित होगा जिसमे अग्निवेष ठाकुर, डायरेक्टर (एक्सेंचर ), देबैर्घा देव, हेड एच आर  (नार्थ डाबर लिमिटेड),राजश्री सेनगुप्ता, डायरेक्टर- इंडिया एंड एसई एशिया (स्टानले ब्लैक एंड डेकर ), निधि जैन, एमडी (अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड), ऋचा सहाय, हेड- एचआर (ह्यूम

क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार के राज्याभिषेक दिवस व दशहरा पूजन परंपरागत रूप से संपन्न

Image
फरीदाबाद (एसपी चौहान)।        राजपूत सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के राज्याभिषेक दिवस एवं दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन  राजपूत समुदाय के अनेक संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन और राजपूत सम्राट मिहिरभोज जी के राज्यभिषेक का भव्य कार्यक्रम फरीदाबाद  सैक्टर 8 के महाराणा प्रताप भवन में हुआ।             इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासकार डॉक्टर भगवान सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपीएस चौहान (साहित्यकार व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) ने की।  अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एंव संसदीय सचिव कु. शारदा राठौर तथा अखंड राजपुताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव राकेश चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह, राजकुल सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष नारायण सिंह शेखावत, वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह, अखिल भारतीय भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।           इस अवसर पर क्षत्रिय एकता मंच (रजि

विजयादशमी का पर्व धूम-धाम से संपन्न

Image
बुलंदशहर (एसपी चौहान)।       विजया दशमी महोत्सव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद की शिकारपुर के विधानसभा क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय परंपरा का पालन करते हुए यह आयोजन शस्त्र पूजन और अतिथि सम्मान के साथ शुरू हुआ।       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह राघव थे। इस मौके पर अवरेस राघव, रमेश सिंह राघव, अजीत सिंह राघव आदि ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।          मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन सिंह राघव मैं इस अवसर पर क्षत्रियों का आह्वान किया मेरे साथ धर्म को अपनाते हुए गरीब और असहाय लोगों की सहायता तथा क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए बच्चों की शिक्षा और संस्कारों पर जोर दें।         राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  सतेन्द्र सिंह राघव ने चंद्र मोहन सिंह राघव एवं समाज के वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। तो तुरंत उन्होंने अपने संबोधन में क्षत्रिय समाज को एकजुट होने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के था भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। क्षत्रियों

क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन कर मनाया दशहरा

Image
 राजपूतों ने सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन कर मनाई विजयादशमी साहिबाबाद (एसपी चौहान)।               हिंडन पार क्षेत्र के राजपूतों ने विजयादशमी का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया। इस अवसर पर सामूहिक यज्ञ किया गया तदुपरांत भगवान श्री राम की स्तुति कर शस्त्र पूजन किया गया। बाद में राष्ट्र की रक्षा के लिए शपथ ली गई।         निर्वाण फाउंडेशन के बैनर तले विजयादशमी का पर्व सेक्टर 5 वसुंधरा 1231 गाजियाबाद निर्माण होम्स परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर राजपूत भाइयों ने सामूहिक रूप से यज्ञ किया तथा बाद में भगवान श्री राम की स्तुति कर शस्त्र पूजन किया। यहां यह गौरतलब है हिंदुओं में दशहरा का पर्व खास स्थान रखता है और राजपूतों का यह प्रमुख त्यौहार माना जाता है। आज के ही दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर स्वस्थ समाज का संदेश दिया था। उसी की याद में यह पर मनाया जाता है। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मना जाता है।              यह आयोजन  निर्वाण फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में शुरू हुआ तथा उपाध्यक्ष सवाई सिंह निर्वाण, सचिव तेजपाल सिंह चौहान एडवोकेट, राजकुमार चौ

आईटीएस में बीबीए- बीसीए के छात्रों का ओरियंटेशन प्रोग्राम

Image
आईटीएस में बीबीए तथा बीसीए के नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित साहिबाबाद (एसपी चौहान)। आईटीएस मोहन नगर  में मंगलवार को स्नातक परिसर में बीबीए पाठ्यक्रम के 26वें बैच तथा बीसीए पाठ्यक्रम के 25वें बैच के सत्र  2021-24 के नवप्रवेशी छात्रों  के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का औपचारिक उद्घाटन आई टीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, डॉ0 राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एलएलपी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट एंड एचआर माइक्रोसॉफ्ट), लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह (पूर्व कमांडर इन चीफ - इंडियन आर्मी, वेस्टर्न कमांड एवं एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा एंड स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर), श्रीमती निधि कपूर (कोफाउंडर डायरेक्टर - विहारिन डॉट कॉम ), स्नातक परिसर एवं आईटी के निदेशक प्रो0 सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा ने मिलकर माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वल्लित कर किया।      इस अवसर पर श्री चड्ढा ने अपने सम्बोधन में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा और सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर

इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी के माध्यम से हृदय की नसों में जमी कैल्शियम को बाहर किया

Image
इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी के माध्यम से हृदय रोगी का इलाज साहिबाबाद (एसपी चौहान)         यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी में इंट्रावैस्मकुलर लिथोट्रिप्सी  के माध्यम से एक हृदय रोगी का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। डॉ असित खन्ना ने बताया कि एक अनूठी पद्धति इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी के माध्यम से गाजियाबाद निवासी 55 वर्षीय ह्रदय रोगी की कैल्शियम जमा होने से हृदय की खून की नली बंद हो चुकी थी। इस बीमारी को अल्ट्रासोनिक वेव द्वारा, कैल्शियम के जमाव को चूर-चूर कर उसे साफ कर उस नली में एंजियोप्लास्टि के माध्यम से सफलतापूर्वक स्टेंट लगाया दिया गया। डॉ असित खन्ना ने बताया कि यह गाजियाबाद क्षेत्र में पहला केस है जिसे इस विधि द्वारा खोला गया है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शायद इस विधि से अभी तक किसी ने मरीज का उपचार नहीं किया है।  डॉ असित खन्ना ने बताया कि सामान्यतयः  मरीजों की ह्रदय की नली में ब्लॉकेज होने पर उसे एंजियोप्लास्टी कर बलूनीन्ग् एवं स्टेंटिंग कर खोल दिया जाता है, किंतु जिन मरीजों की नली में कैल्शियम जमा होने की वजह से एक कठोर प्लॉक जमा हो जाता है, या नली पथरा जाती है उनमें एं

राजपूत समाज की वैवाहिक वेबसाइट सुस्वयंवर

Image
वैवाहिक वेबसाईट के लिए बैठक नोएडा(एसपी चौहान)।          राजपूत समाज के लिए बनाई गई वैवाहिक वेबसाईट को और प्रभावी बनाने लिए एक आवश्यक बैठक नोएडा में आयोजित की गई जिनमें अनेक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।     सेक्टर 62 नोएडा में  आई थीम टावर स्थित सुस्वयंबर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में वेबसाइट को मूर्त स्वरूप देने वाले सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने वेवसाईट को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव मांगे जिससे एक ही वर्ष में युवक युवतियों के मैच मिल सके। इस बैठक में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली, मधी क्षेत्र राजपूत संगठन नोएडा तथा अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति लारेंस रोड दिल्ली के तीस के करीब पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए बनाई गई सुस्वयंबर वेबसाइट को और अधिक उपयोगी बनाने पर चर्चा हुई।       सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा बनाई गई इस वेबसाइट में अब तक 3000 डाटा युवक-युवतियों के पोस्ट किए गए हैं तथा दिवाली तक डाटा निशुल्क पोस्ट किए जाएंगे।   इसके बाद वेबसाइट में शामिल होने के लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

शिखर एंक्लेव आरडब्लूए का चुनाव संपन्न

Image
शिखर एनक्लेव एओए चुनाव में हरीश कुमार वशिष्ठअध्यक्ष चुने गये साहिबाबाद (एसपी चौहान)। शिखर एनक्लेव वसुंधरा के एओए के चुनाव हरीश कुमार वशिष्ठ अध्यक्ष चुने गए तथा इस नई कार्यकारिणी में दो महिलाओं को भी जगह मिली है।         जानकारी के अनुसार वसुंधरा सेक्टर 15 की शिखर एनक्लेव सोसाइटी में नई एओए का रविवार को गठन हो गया। सोसाइटी में पहली बार हुए चुनाव के नतीजों में हरीश कुमार वशिष्ट  अध्यक्ष बनाया गया हैं। इसके अलावा रेखा सिंह को उपाध्यक्ष, संदीप कुमार गुप्ता को सचिव व सुरेंद्र पठानिया को कोषाध्यक्ष चुने गये। बाक़ी 6 अन्य लोगों में आशिमा चौहान, राजेश पवार, नितिन भास्कर, किशोर सिंह बिष्ट, राजीव अग्रवाल, बीसी लोहानी एओए के सदस्य चुने गये।  रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव के बाद सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।           गौरतलब है कि शिखर एनक्लेव में पिछले तीन सालों से चुनाव न होने के कारण डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने इसी वर्ष सितंबर माह में एओए को कालातीत घोषित कर दिया था। बाद में अभिषेक जैन वित्त एवं लेखाधिकारी मेरठ को अगस्त माह में निर्वाचन अधिकारी नियुक

स्वामी विवेकानंद स्कूल में पूर्व छात्रों का सेमिनार

Image
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर   पूर्व छात्रों का सेमिनार साहिबाबाद(एसपी चौहान)।      स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या में शनिवार को 2015 के बैच के विज्ञान विषय के पूर्व छात्रों का सेमिनार   आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वल कर किया गया।        मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी  ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष जैनपाल  द्वारा आत्मनिर्भर भारत कैसे बनाएं, इस विषय को लेकर पूर्व छात्रों से चर्चा करते हुए  उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम अपने छोटे-छोटे प्रयास एवं सीमित संसाधनों में अधिक से अधिक उत्पादन कर सकते हैं। इस दिशा में हमारा आगे बढ़ाया गया एक एक छोटा- सा कदम पूरे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किस प्रकार सहयोगी हो सकता है।उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि बूंद- बूंद से सागर भरता, ईट- ईट से बने महल ।         कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विशोक कुमार ,पूर्व छात्र कार्यकारणी अध्यक्ष रोहित चौहान,आचार्य राजेश कुमार तथा अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की  संयोजिका हेमलता शर्मा ने अ

स्कूल में मनाई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

Image
स्वामी विवेकानंद स्कूल ने मनाई गांधीजी और शास्त्री जी की जयंती साहिबाबाद(एसपी चौहान )।  राजेंद्रनगर स्थित स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रपिता,अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी  और त्याग की प्रतिमूर्ति  लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती उनको याद करते हुए मनाई गई।        मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी  ने बताया कि सर्वप्रथम  पूर्व वरिष्ठ आचार्य रामानंद त्यागी  तथा राधा  द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद राष्ट्रगान के पश्चात हेमलता रावत आचार्या ने  गांधीजी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर्व प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक  वीरेंद्र कुमार, उप प्रबंधक  आलोक , प्रधानाचार्य विशोक कुमार तथा विद्यालय परिवार  के समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे।  राम कुमार त्यागी , प्रियंका चौहान, तथा मोहित  कार्यक्रम का संयोजक किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक  वीरेंद्र कुमार  द्वारा दिया गया । अंत में सभी को