राजपूत समाज की वैवाहिक वेबसाइट सुस्वयंवर

वैवाहिक वेबसाईट के लिए बैठक
नोएडा(एसपी चौहान)।
         राजपूत समाज के लिए बनाई गई वैवाहिक वेबसाईट को और प्रभावी बनाने लिए एक आवश्यक बैठक नोएडा में आयोजित की गई जिनमें अनेक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
    सेक्टर 62 नोएडा में  आई थीम टावर स्थित सुस्वयंबर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में वेबसाइट को मूर्त स्वरूप देने वाले सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने वेवसाईट को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव मांगे जिससे एक ही वर्ष में युवक युवतियों के मैच मिल सके। इस बैठक में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली, मधी क्षेत्र राजपूत संगठन नोएडा तथा अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति लारेंस रोड दिल्ली के तीस के करीब पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए बनाई गई सुस्वयंबर वेबसाइट को और अधिक उपयोगी बनाने पर चर्चा हुई।
      सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा बनाई गई इस वेबसाइट में अब तक 3000 डाटा युवक-युवतियों के पोस्ट किए गए हैं तथा दिवाली तक डाटा निशुल्क पोस्ट किए जाएंगे।   इसके बाद वेबसाइट में शामिल होने के लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा। शुल्क कितना हो इसकी घोषणा बाद में होगी।बैठक में ठाकुर के पी सिंह ,विनोद कुमार सिसोदिया, अजय तोमर, बीबी सिंह, पीएस पठानिया, सीपी सिंह, एमपी सिंह, नेपाल सिंह छोकर, निशा छोंकर, रिम्मी सिंह, सुप्रिया, सीमा भदोरिया, राकेश चौहान आदि ने भाग लिया तथा अध्यक्षता एनपी सिंह ने की।

Comments

  1. सभी राजपूत संगठनों को मेरा शत शत नमन। संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं ।इसके लिए आप सभी को कोटि कोटि धन्यवाद ।मैं अपनी बेटी का प्रोफाइल भेज रहा हूँ ।मुझे सुयोग्य वर की तलाश है ।डाॅक्टर या प्रशासनिक अधिकारी

    ReplyDelete
    Replies
    1. कृपया 7428379200 . पर कनेक्ट करें

      Delete
  2. मुझे अपने पुत्र योगेश राघव के लिऐ योग्य सुंदर कन्या की तलाश है । वह एशियन पेंट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है ग्रेटर नोएडा में। कृपया सम्पर्क करें मोबाइल नंबर ६३९५१६१५७५ पर ।

    ReplyDelete
  3. कृपया 7428379200 . पर कनेक्ट करें

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना