Posts

Showing posts from June, 2022

सीसीएल ने मनाया 48 वां स्थापना दिवस

Image
सीईएल ने मनाया 48वां स्थापना दिवस  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल)कंपनी ने अपना 48 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सेवा के 25 वर्ष पूरे करने वाले कर्म योगियों को प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किए गए।         कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन प्रकाश जैन ने इस अवसर पर 25वर्ष  सेवाएँ देने वाले कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके  स्वस्थ और सुंदर भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी कर्मयोगी कंपनी के उत्थान में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते रहेंगे और कंपनी नयी ऊँचाइयों को छुएगी| उन्होंने कहा कि देश विदेश में सभी कोविड -19 महामारी का दंश झेल रहे हैं लेकिन सीईएल के कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य किया है और  वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कंपनी ने बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया है  इसका श्रेय कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है|       ज्ञातव्य हो कि सीईएल सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी, रेलवे इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सुरक

आईटीएस में योग का अमृत महोत्सव

Image
आईटीएस, मोहन नगर में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  का आयोजन।  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         आईटीएस, मोहन नगर में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया।  देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, इस वर्ष इस समारोह को "मानवता के लिए योग" की थीम के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि महिला योग समिति, गाजियाबाद के साथ मिल कर अपने सहयोग से इस समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया।           इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0पी0 चड्ढा  एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह की पुत्री  मृणालनी एवं  ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (आईटी० एवं स्नातक परिसर) डॉ सुनील पांडेय,   अमर दीप, 

स्वामी विवेकानंद स्कूल ने मनाया विश्व योग दिवस

Image
स्विवामी वेकानंद सरस्वती स्कूल ने बनाया विश्व योग दिवस साहिबाबाद (एसपी चौहान)।      स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में आज विश्व योग दिवस पर योग भगाते रोग कार्यक्रम के अंतर्गत योगासन वह प्राणायाम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आचार्य (पीटीआई) राम कुमार त्यागी  द्वारा गायत्री मंत्र के किया गया।         मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार  के समस्त आचार्यगण तथा विद्यालय के छात्र /छात्राएं शामिल रहे । इसके अंतर्गत योग, प्राणायाम ,ध्यान , सभी प्रकार के आसन कराए गए। समर कैंप के दौरान कबड्डी एवं शूटिंग में भाग लेने वाले छात्र/ छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय का प्रतिभाशाली  छात्रा "वाणी चौधरी" जिसने खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन किया था को  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  विशोक कुमार ने कहा कि योग महर्षि पतंजलि की खोज है जो  मानव कल्याण के लिए संजीवनी कही जाती है। उन्होंने आज के तनावपूर्ण माहौल में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल

फादर्स डे पर यशोदा स्टाल में बुजुर्गों की विशेष चिकित्सा

Image
फादर्स डे के अवसर पर 60 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए लगा ऑस्टियोपोरोसिस जांच कैंप साहिबाबाद (एसपी चौहान)। फादर्स डे के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग द्वारा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक ओस्टियोपोरोसिस जांच कैंप लगाया गया।        अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रविवार, 19 जून को लगे इस शिविर में  वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अमित शर्मा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया. इसी दौरान डॉ अमित शर्मा द्वारा एक वेबीनार का भी आयोजन किया गया जिसमें ओस्टीयोपोरोसिस बीमारी के बारे में जागरूकता प्रदान की गई।डॉ अमित शर्मा ने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनकी ताकत कम हो जाती है, वे सामान्य हड्डियों की तुलना में अधिक आसानी से टूट जाती हैं। ऑस्टियोपोरोसिस को "साइलेंट किलर" कहा जाता है क्योकि  इस बीमारी में बिना लक्षणों के फ्रैक्चर होने खतरा बना रहता है। अधिकांश लोग ऑस्टियोपोरोसिस को क

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में विद्या भारती के छात्रों ने पाई सफलता

विद्या भारती के छात्रों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में लहराया परचम साहिबाबाद (एसपी चौहान)।             अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान,मेरठ प्रांत  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्या भारती मेरठ प्रांत के 45 छात्र, छात्राएं इण्टरमीडिएट में व 33 छात्र,छात्राएं हाईस्कूल में ,मेरठ प्रांत के 14 जिलों की टॉपटेन सूची में स्थान बनाया।  इण्टरमीडिएट में 3 जिलो में व हाईस्कूल में 5 जिलो में विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र,छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त किया।          भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी यूपी के मन्त्री अरुण खण्डेलवाल  ने बताया कि सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी, मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रहने के साथ-साथ उत्तरप्रदेश की मैरिट में दूसरे स्थान पर रहीं । सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज गुलाबबाड़ी, मुरादाबाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह  ने बताया कि संस्कृति ठाकुर  होनहार छात्रा है अध्ययन मेंं नित्य नए प्रयोग करना उसकी आदत में है। प्रांत संगठन मंत्री तपन कुमार ने

विश्व रक्तदान दिवस पर यशोदा अस्पताल में हुआ रक्तदान

Image
यशोदा अस्पताल में रक्तदान शिविर  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।         जानकारी के अनुसार विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद में एक दिवसीय नि:शुल्क रक्तदान शिविर लगाया  गया।  रक्तदान शिविर में 38 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का एक पुलिसकर्मी भी था जो उससे पहले भी 5 वार स्वेक्षा से रक्तदान कर चुका है। यह रक्त दान शिविर आज यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी के द्वितीय तल पर स्थित ब्लड बैंक में लगाया गया। इस अवसर पर एक केक भी काटा गया, जिसमें अस्पताल के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ आरके मनी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल, पैथोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ प्रशांत, डॉ सचिन एवं ब्लड बैंक इंचार्ज कैलाश पप्नोई मौजूद थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी सचिन ने भी रक्त दान किया। वे इससे पहले भी पांच बार रक्त

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

Image
सादगी पूर्ण मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के संयोजन में महाराणा प्रताप चौक कनावनी पुलिया वसुंधरा पुलिस चौकी के पक्ष पास  स्थित शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सादगी के साथ मनाई गई । इस अवसर पर महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना शीघ्र किए जाने की शपथ के लिए चर्चा हुई।             संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह ने द्वारा  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर जयंती समारोह की शुरुआत हुई । तदुपरांत संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार सिसोदिया एवं एसपी चौहान (मीडिया प्रभारी) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। संस्था के अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों  में पार्षद नरेश भाटी, राजकुमार भाटी(पार्षद),आशा भाटी(पार्षद), प्रेमपाल सिंह शिशौदिया, रघुवंश सिंह, जनार्दन राय, हंस कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, पार्षद मंजू त्यागी,सीमा सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह,नीलम सिंह, अजय तोमर,राजकुमार सिंह राणा,अरविंद सिंह बेरुआर, सीएल गुप्ता, शुप्रिया सिंह,आरएस सेंगर,सीपी सिंह, जबर सिंह, ओमप्रकाश गौर, जितेंद्र भाटी, रणजीत सिंह राण