स्वामी विवेकानंद स्कूल ने मनाया विश्व योग दिवस

स्विवामी वेकानंद सरस्वती स्कूल ने बनाया विश्व योग दिवस
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।  
   स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में आज विश्व योग दिवस पर योग भगाते रोग कार्यक्रम के अंतर्गत योगासन वह प्राणायाम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आचार्य (पीटीआई) राम कुमार त्यागी  द्वारा गायत्री मंत्र के किया गया।
        मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार  के समस्त आचार्यगण तथा विद्यालय के छात्र /छात्राएं शामिल रहे । इसके अंतर्गत योग, प्राणायाम ,ध्यान , सभी प्रकार के आसन कराए गए। समर कैंप के दौरान कबड्डी एवं शूटिंग में भाग लेने वाले छात्र/ छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय का प्रतिभाशाली  छात्रा "वाणी चौधरी" जिसने खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन किया था को  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  विशोक कुमार ने कहा कि योग महर्षि पतंजलि की खोज है जो  मानव कल्याण के लिए संजीवनी कही जाती है। उन्होंनेआज के तनावपूर्ण माहौल में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया ताकि सभी रोग मुक्त रह सके। कहा भी जाता है- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना