Posts

Showing posts from August, 2021

बेलपत्र के पौधे लगाकर वसुंधरा को शिवमय बनाने की तैयारी

Image
बेल पत्र के पौधों से वसुंधरा को शिवमय बनाने की तैयारी साहिबाबाद(एसपी चौहान)।          प्रकृति रूपा भाई द्वारा संचालित शिवमय भारत मिशन के तहत अब वसुंधरा को बेलपत्र के पौधे लगाकर सेब में बनाने की तैयारी है।    25जुलाई से चलने वाला ओउम् नमः शिवाय संकीर्तन महायज्ञ और पौधारोपण वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में जारी है।        प्रकृति भाई के नाम से मशहूर डीपी पांडे ने बताया कि प्रकृति पौधशाला में प्रकृति फ़ाउन्डेशन के द्वारा संचालित हो रहा है संकीर्तन पूरे 365दिनो तक चलेगा। इस दौरान एक लाख बेल पत्र के पौधे गाजियाबाद व नोएडा क्षेत्र में लगाये जायेंगे। धार्मिक ग्रुप से शिव जी को बेल पत्थर बहुत प्रिय है और उनकी पूजा में बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं। इस कड़ी में उनका लक्ष्य गाजियाबाद को शिवमय बनाना है। साथ ही गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 7से सेक्टर 19तक  शिवमय बनाना है।     मंगलवार को इस संदर्भ में स्वीटी रैना  मन्डल अध्यक्ष (शिवमय भारत ),वसुंधरा पश्चिम ,गाजियाबाद  के माध्यम से इस क्षेत्र को शिवमय बनाने हेतु उनकी टीम  इस क्षेत्र के सभी पार्को मे 5-5 पौधे बेल पत्र के लगाने की जिम्म

स्वामी विवेकानंद स्कूल की पलक ने जीता सोना

Image
इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वामी विवेकानंद स्कूल राजेंद्र नगर की पलक सिंह जीता स्वर्ण पदक साहिबाबाद (एसपी चौहान)।      स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद की छात्रा पलक सिंह ने बास्केटबॉल में इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।             विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी के अनुसार यह चैंपियनशिप स्कूल गेम एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से नेपाल में 25 अगस्त से 28 अगस्त तक चली थी। जिसमें भारत  के हर कोने जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,त्रिपुरा ,गुजरात, बिहार आदि से खिलाड़ी नैपाल पहुंचे थे। पलक ने पहले  दिल्ली  नेशनल  चैंपियनशिप में  स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। तत्पश्चात छात्रा को इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैं खेलने का मौका मिला और यहां पर भी स्वर्ण पदक जीत लिया।अब वह दुबई एशियन गेम में खेलने के लिए जाएगी।        पलक विद्यालय की होनहार छात्रा  है जिसने अपने पिता को अपना आदर्श माना है तथा उन्हीं  की प्रेरणा वह शिक्षिकों के दिशा निर्देश में पलक यह खिताब जीत पाई है।          

दो लुटेरे हुए लंगड़े

Image
 साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों में  हुई मुठभेड़ में दो चैन लुटेरे हुए लंगड़े साहिबाबाद(एसपी चौहान)।      साहिबाबाद थाना क्षेत्र  में शनिवार की रात करीब 11बजे बदमाशों और पुलिस के बीच भोपुरा के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है और वे लंगड़े हो गये हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।            एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि थाना साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश शालीमार गार्डन में लूटी गई ज्वेलरी बेचने के लिए किसी सुनार के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस मुस्तैदी से शिव चौक शालीमार गार्डन पर खड़ी थी। रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते हुए देखा तथा उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने बाइक रोकने की वजाय उसे वहां से मोड़ते हुए लोनी रोड की ओर भागे। पुलिस पार्टी ने बदमाशों का पीछा किया तो वह भोपुरा के नजदीक बाइक को छोड़कर पैदल भागने लगे।  दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर दो- दो जानलेवा फायर किए। जवाबी कार्रवाई में शाहनवाज और शमीम उर्फ बूंदी नामक दो

विवेकानंद स्कूल में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव संपन्न

Image
 कृष्ण जन्म महोत्सव संपन्न साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव  शनिवार को धूमधाम  के साथ मनाया गया ।          इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुति को मनमोहक बताया। उन्होंने बच्चों को श्री कृष्ण की तरह कर्मयोगी बनने का संदेश दिया।  कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सह प्रबंधक  आलोक ,अध्यक्ष  डॉ राधेश्याम गुप्ता ,श्रीमती राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य विशोक कुमार  तथा सभी अध्यापक गण सम्मलित हुए। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मंजुला शर्मा और श्रीमान प्रदीप कौशिक थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका चौहान जी ने किया।       गौरतलब है कि कोरोना के कारण हुए लाॅक डाउन के बाद विद्यार्थियों की यह विद्यालय परिसर में प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में पहली भागीदारी थी,जिसमें विद्यार्थियों ने भाव अभिनय के द्वारा श्री कृष्ण  की विविध लीलाओं व गीता के उपदेश को बहुत ही मनमोहक एवं सुंदर ढंग स

आईटीएस में पांच दिवसीय सेमिनार व नये पाठ्यक्रमों का शुभारंभ

Image
आईटीएस में "डाटा साइंस", "बैंकिंग एंड इंस्युरेन्स",  साइबर सिक्योरिटी, बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्सेज का शुभारम्भ साहिबाबाद(एसपी चौहान )।      आईटीएस मोहन नगर के यूजी कैंपस (बीबीए एवं बीसीए) में शुक्रवार को बीबीए एवं बीसीए के पाठ्यक्रमों के साथ  "बैंकिंग एंड इंस्युरेन्स",  साइबर सिक्योरिटी, बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्सेज का शुभारम्भ चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एनके तनेजा ने  किया।       आई टी एस ग़ाज़ियाबाद में यूजी कैंपस (बीबीए एवं बीसीए) एवं आई टी विभाग द्वारा इन्नोवेशन इनक्यूबेशन स्टार्ट ऑफ एंड सर्च चैलेंजेज इन इंडिया विषय पर आयोजित 5-दिवसीय ऑनलाइन समिट का आज समापन होगया।         इस आयोजन के मुख्य अतिथि व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके तनेजा ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।         अपने सम्बोधन में कुलपति ने शिक्षा नीति - 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर

योगेश कुमार त्रिपाठी के उज्जवल भविष्य के लिए यज्ञ

Image
योगेश कुमार त्रिपाठी के उज्जवल  कामना के लिए पंच कुंडीय यज्ञ  साहिबाबाद(एसपी चौहान)। भारतीय जनता पार्टी के  श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक योगेश कुमार त्रिपाठी के  उज्जवल भविष्य की कामना के लिए पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया।             भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ योगेश कुमार त्रिपाठी के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु श्री रामेश्वरम शिव मंदिर ब्रिज विहार में क्षेत्रवासियों ने एक पंच कुंडीय यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर कार्यवाह  श्याम मोहन , राष्ट्रीय चेतना मंच के उपाध्यक्ष  विपिन शर्मा ,श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के अध्यक्ष  नारायण सिंह, महामंत्री सुशील सिंह,  कैलाश पांडे  ने जनहित एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भाजपा नेता योगेश कुमार त्रिपाठी को सम्मान स्वरूप हवन के उपरांत साल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री मयंक जैन ने पंच कुंडीय  यज्ञ में सम्मिलित होकर कहा कि सामाजिक जीवन में मैंने बहुत लोगों को कार्य करते देखा है ल

सरे राह भाजपा नेता का मोबाइल लूटा

Image
सरेराह भाजपा नेता का मोबाइल लूटा साहिबाबाद (एसपी चौहान)।  थाना साहिबाबाद क्षेत्र श्याम पार्क एक्सटेंशन में रविवार की दोपहर को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता का मोबाइल फोन उनके घर के पास ही लूट लिया। बदमाश मोबाइल फोन लूटने के बाद थाना साहिबाबाद के सामने से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर चले गये।          जानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता श्याम पार्क एक्सटेंशन सी ब्लॉक में रहते हैं तथा भाजपा के  मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं।उन्होंने बताया कि वे पुलिस चौकी श्याम पार्क एक्सटेंशन की ओर से पैदल-पैदल अपने घर की ओर आ रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब  रास्ते में उनके भतीजे अशोक गुप्ता जो पेशे से पत्रकार हैं उनका फोन आ गया। वे फोन पर बात कर ही रहे थे कि दिन दहाड़े सरेराह दिवाकर मॉडल स्कूल के सामने बाइक पर दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। उन्होंने पुलिस को घटना की तुरंत सूचना दी ।      श्री गुप्ता कहना है कि उनके सैमसंग के एस9 फोन में ट्रैकिंग की सुविधा है, उससे पता चला कि बदमाश थाना साहिबाबाद के सामने से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर गए हैं । बाद में  उन्हों

चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

Image
चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार ,लूट के मोबाइल फोन कैश और अवैध हथियार बरामद साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         थाना कौशांबी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत वैशाली कट के पास से शुक्रवार की रात को चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाइक, मोबाइल फोन नगदी आदि बरामद की गई है।       एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष कौशांबी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में अपराधियों खिलाफ चलाए गए सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत वैशाली कट के पास से शुक्रवार की रात को दो बाइकों पर सवार चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो अंतर्राज्यीय स्तर के शातिर लुटेरे हैं तथा यह दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक वारदात है को अंजाम दे चुके हैं। इस गिरोह का सरगना आसिफ है जिस पर अकेले 25 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट के दर्ज हैं। आसिफ पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ निवासी सी52ए-1 गली नंबर 3 चौहान बांगर थाना सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है। उसका साथी अकरम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी स

पीएसी कर्मी ग्रसित है उच्च रक्तचाप और मधुमेह से-चिकित्सकों की राय

Image
पीएसी कर्मियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर  गाजियाबाद(एसपी चौहान)।        शुक्रवार को पीएसी  47 वीं बटालियन गोविंदपुरम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी  द्वारा एक नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार सिंह पीएससी 47 बटालियन ने की ।      शिविर में 150 से अधिक मरीजों को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ अग्रवाल , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमर लाल एवं जनरल फिजीशियन डॉ लवेश द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में पीएसी के जवानों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं हृदय की जांच सुनता से की गई। जांच के दौरान कई जवान उच्च रक्तचाप और शुगर की समस्या से ग्रसित मिले। जबकि कुछ जवानों में हृदय संबंधित समस्याएं भी थी। स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल डॉ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए बटालियन कैंपस में शिविर लगाना बहुत सुविधाजनक रहता है और इसमें सरलता से लोग भाग ले लेते हैं । उन्होंने कहा कि बीमारी की पकड़ पहले हो जाने पर सही समय पर लोगों का इलाज हो सकेगा

नकली देसी घी फैक्ट्री पकड़ी।

Image
नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी साहिबाबाद(एसपी चौहान) ।          थाना साहिबाबाद क्षेत्र शालीमार गार्डन में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर वहां से हजारों रुपए मूल्य का नकली घी और अन्य सामग्री बरामद की है ।     जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस और खाद्यओषधि विभाग की टीम ने एक गोपनीय सूचना पर छापा मारा। यहां से छापे में भारी मात्रा में अलग -अलग कम्पनी के नाम का नकली घी, घी के टीन, रैपर आदि बरामद किए हैं। यहां से टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन तीन लोग लोग फरार होने में कामयाब हो गए। यह कारखाना 814 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में चल रहा था। यह मकान श्याम सुन्दर निवासी सी 24 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 का है जिसे किराए पर लेकर दीपक अग्रवाल नाम का व्यक्ति अलग अलग कम्पनी के नाम के नकली घी  बनाता था।            यहां से दो लोगो (मालिक) श्याम सुन्दर और दीपक अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। वही पारस कम्पनी जिसके नाम से

रविवार को कर सकेंगे व्यापार, व्यापारी खुश।

Image
लाक डाउन समाप्ति पर व्यापारियों में खुशी साहिबाबाद(एसपी चौहान)।        कोरोनावायरस के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को जारी लॉकडाउन के चलते की गई साप्ताहिक बंदी को वापस लेने के कारण व्यापारियों में काफी खुशी है। व्यापारियों की लंबे समय से मांग थी कि रविवार को जारी लाक डाउन सरकार बापस लें । इससे उनके व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है तथा नौकरीपेशा लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं।       शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के आलोक में रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर देने की घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।व्यापारियों ने रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ , सांसद वीके सिंह, मंत्री अतुल गर्ग और महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।      व्यापारी नेता प्रवीण भाटी ने  समस्त व्यापारीवर्ग की और से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का इस मामले में तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  को व्यापारियों की ओर से बुके देकर सम्मान किया गया। ज्ञातव्

शहीद नगर में हुई हत्या की वजहकाले धंधे तो नहीं?

शहीद नगर में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली साहिबाबाद (एसपी चौहान)     थाना साहिबाबाद क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी में बुधवार की रात करीब   8:15 बजे हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को अभी यह पता नहीं चला है कि यह हत्या है या आत्महत्या।       मृतक की मां उषा झा पत्नी ईश्वर चंद्र झा निवासी सी 649 विजय कॉलोनी शहीद नगर का आरोप है कि उसके बेटे मुकेश कुमार झा(40) को चौधरी कॉन्प्लेक्स के पीछे बाबा खान उर्फ इकबाल खान ने बुधवार की शाम 5 बजे बुलाया था। उसे योजनाबद्ध तरीके से बाबा खान ने उसके बेटे मुकेश कुमार झा उर्फ रुन्नू को पहले दारू पिलाई और करीब 8:15 बजे उसके सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही मुकेश कुमार झा मौके पर गिर गया और उसके आसपास के लोग उपचार किए गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली ले गए, वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।       हत्या कर दी सूचना मिलते ही थाना साहिबाबाद पुलिस मौके पहुंची, वहां से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। बताया जाता है कि तमंचे से मुकेश कुमार को गोली मारी गई है।  करीब 24 घंटे होने के बा

हर हाथ को काम और पूरा दाम देगी भाजपा

Image
भाजपा करेगी श्रमिक उत्थान का काम  साहिबाबाद(एसपी चौहान )। भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक योगेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठित और असंगठित सभी तरह के श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। जिससे सबका विकास हो और सबका विश्वास जीता जा सके।      साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र 4 में अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा श्रम प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संयोजक योगेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से भविष्य निधि के पैसे के मामले में केंद्र की सरकार ने यह नियम बनाया है कि कोई भी मजदूर चाहे 6 महीने काम करें या 2 महीने उसके भविष्य निधि का पैसा उसको मिलता है मरता नहीं है। इसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी ने संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने की एक कार्य योजना तैयार की है। जिसमें इस तरह के मजदूरों से भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उनसे मिलेंगे और उनकी श्रम संबंधी परेशानियों को समझाएंगे तथा उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ा जाएगा।          सभी तरह के मजदूरों को काम मिले और काम का पूरा

हिंदू वाहिनी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Image
हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा ग़ाज़ियाबाद (एसपी चौहान)।             75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर एवं शहीदों के सम्मान में हिन्दू युवा वाहिनी ने  तिरंगा यात्रा निकाली।         यह यात्रा ग़ाज़ियाबाद के नवयुग मार्किट शहीद पथ से शुरु हुई जिसमें लगभग 300 बाईक और कार में सवार हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे। यह यात्रा पहले पुराने शहर ग़ाज़ियाबाद घंटाघर दिल्ली गेट से होते हुए पुराना बस अड्डे से मुरादनगर के लिए रवाना हो गई। बाद में मुरादनगर कस्बे से होते  हए मुख्य मार्ग से जिला कार्यालय पर पहुंची। तिरंगा यात्रा का जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी जिला प्रभारी अमित सिंह महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी ने स्वागत कर समापन करवाया। इस आयोजन  में पधारे प्रवीन शर्मा, सौरभ मित्तल, प्रदीप चौहान वाल्मीकि, धनेश मित्तल, उदयन गर्ग, राजू पंडित, शक्ति सिंह जिनवाल तथा संजय टांक सभी को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानि किया गया।  इस अवसर पर जिले से जिला संयोजक अश्विनी प्रधान, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, महानगर से महानगर संयोजक संजीव वाल्मीकि, महामंत्री पुष्कर त्यागी, मोनू उपाध्याय, बंटी व

पत्रकारों ने मनाया आजादी का जश्न

Image
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।      प्रेस क्लब साहिबाबाद के कार्यालय लाजपत नगर में हिंडन पार साहिबाबाद के पत्रकारों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा देश के वीर सपूतों को याद किया।       ध्वजारोहण संस्था के पूर्व अध्यक्ष एसपी चौहान एवं महासचिव पंकज सिंह ने मिलकर किया। अपने संबोधन में एसपी चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक हम आजाद हैं लेकिन हमारी जिम्मेदारी कम नहीं हुई है। पत्रकारों का प्रमुख काम है कि इस आजादी को बनाए रखने के लिए अपनी लेखनी से देश की सेवा करें। देश में आपसी सामंजस्य, प्रेम भाव बनाए रखने के लिए खबरें लिखें। जातिवादी और पंथवादी शक्तियों का पुरजोर विरोध करें । अपनी खबरों में ऐसा कुछ ना लिखें जिससे जातिवादी, पंथवादी, प्रथकतावादी तथा चरमपंथी शक्तियों को फायदा पहुंचे। पत्रकारों का काम समाज का हित देखना है। अगर समाज स्वास्थ होगा तो हम भी खुशहाल रहेंगे। पंकज सिंह ने अपने संबोधन में आजादी के अमर शहीदों को याद किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर नदीम चौधरी, मनोज कुमार, चंदन स

डीएवी में आजादी के जश्न पर रंगारंग कार्यक्रम

Image
 75वीं वर्षगांठ पर डीएवी साहिबाबाद का क्रांतिवीरों को नमन साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर  विद्यालय प्रांगण में क्रांतिवीरों एवम् स्वतंत्रता सेनानियों के ओज और सर्वस्व समर्पण को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अ पर कोविड  महामारी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए  प्रधानाचार्य  वीके चोपड़ा ध्वजारोहण किया, तदुपरांत राष्ट्रगान हुआ।         अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने देश की एकता, अखंडता और उन्नति हेतु युवा शक्ति का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष अनेक चुनौतिया हैं, देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है नव चेतना और संकल्प से उनका सामना करते हुए नूतन पथ प्रशस्त करें। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत अमूह गान, समूह नृत्य, भाषण एवम् कविता पाठ को आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकदीर्घ में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विंग के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से युक्त गीत सं

आजादी को बचाए रखना है बड़ी जिम्मेदारी

Image
कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मनाया गया आजादी का जश्न साहिबाबाद (एसपी चौहान)।            भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहीद नगर के स्थानीय कार्यालय पर ध्वजा रोहण स्व. भारतेंदु शर्मा की बेटी सारिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर गाज़ियाबाद के सभी ब्रांचों के कार्यकर्ता मौजूद थे।            इस अवसर पर कामरेड अब्दुल हलीम ने कहा कि आज़ादी तो हमे हासिल हो गयी मगर आज़ादी बची रहे इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। कॉमरेड जाहिद ने कहा कि  कम्युनिस्ट पार्टी का मौजूदा हालात में  जिम्मेदारी बड़ी है। क्योंकि देश के सामने कई बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी हैं, जिनका सामना करना है। कॉमरेड सदाशिव ने देश के हालात पर विस्त्रित चर्चा की और बताया कि मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उसे देशद्रोही करना शुरू कर देते हैं।चाहे वह किसान हो या मजदूर ।अल्पसंख्यक हो तो  सरकार विरोध प्रदर्शनों के बीच में देशद्रोहियों का ढूंढने के काम करती है, बजाए उनकी मांगों को पूरी करने के। सदाशिव ने सभी साथियों को बताया कि मित्रो,लम्बी कुर्बानी के बाद देश आजाद हुआ । अब हमारा काम इस आजादी को बरकरार रखना है।भारत का संविध

रंगारंग जश्न ए आजादी

Image
जश्न ए आजादी पर छात्र हुए सम्मानित साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर  में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।        विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुई फिर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मंच पर छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति  दी गई।         इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आलोक  ने अमर शहीदों को याद करते हुए समाज की बुराइयों को खत्म कर आजादी को संभालकर रखने की चिंता व्यक्त की । इस अवसर पर सीबीएससी की परीक्षा में कक्षा दश और बारह के  अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्मृति चिह्न  देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उप प्रबंधक श्रीमान आलोक , कोषाध्यक्ष एकता जैन, केशव कुमार, राकेश शर्मा,चंद्र शेखर तोमर ,भीमसेन , महेश ,सतीश, शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती शीतल सिंघल, प्रधानाचार्य विशोक कुमार  तथा प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी भी सम्

अल्मोड़ा के गुरुद्वारे को सिख संगत को देने की मांग

Image
गुरुद्वारे को सिख संगत को देने की मांग  साहिबाबाद(एसपी चौहान)। उद्यमी एवं साहिबाबाद से पार्षद रहे निर्मल सिंह नामधारी ने अल्मोड़ा स्थित एक गुरुद्वारे को सिख संगत को देने की मांग स्थानीय सांसद अजय टमटा से की है।           साहिबाबाद के प्रमुख उद्यमी एवं नामधारी समाज के प्रमुख व्यक्ति निर्मल सिंह नामधारी ने अल्मोड़ा के सांसद अजय टमटा से मिलकर वहां के एक गुरुद्वारे की भूमि को सिख संगत को देने की मांग की है। नामधारी ने अजय टम्टा से मिलकर बताया कि अल्मोड़ा में एक 500 साल पुराना गुरुद्वारा है। इस गुरुद्वारे का बड़ा महत्व है ।जब गुरु नानक देव पौड़ी गढ़वाल गए थे तब अल्मोड़ा के चांद वंश के राजा ने उन्हें अल्मोड़ा आमंत्रित किया था। लेकिन उस समय अल्मोड़ा में नरबलि देने  की प्रथा थी। इससे नानक जी ने यह बात राजा के सामने रखी के पहले नर बलि की प्रथा बंद की जाए तभी वह उनके यहां आ सकते हैं। राजा ने नर बलि न देने की बात मानी। यह गुरुद्वारा नानक देव जी की अल्मोड़ा की याद को ताजा करता है।      लेकिन यह गुरुद्वारा उपेक्षित है तथा विभिन्न लोगों द्वारा इस की भूमि पर नाजायज कब्जा कर रखा है। इसलिए इस महत्वपूर्

93% अभिभावक नहीं चाहते अपने बेटों को स्कूल भेजना।कोरोना की तीसरी लहर का असर।

जीपीए के गूगल सर्वेक्षण में 93प्रतिशत अभिभावक कोरोना की तीसरी लहर के कारण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से किया इंकार साहिबाबाद( एसपी चौहान)। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन(जीपीए) द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर अभिभावको ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जीपीए का कहना है कि उन्होंने छात्रों के अभिभावकों की राय जानने के लिए गूगल सर्वेक्षण कराया था जिसमें 93प्रतिशत छात्रों  के अभिभावकों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर  के कारण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया है।  गूगल सर्वे में चार सौ पचास से ज्यादा अभिभावको ने हिस्सा लिया था जिसमे 90.4% अभिभावकों ने प्रदेश सरकार द्वारा 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्णय से असहमति जताई  है।जबकि सर्वे के दूसरे प्रशन्न क्या बिना वैक्सीन लगे बच्चो को स्कूल भेजेंगे , के जबाब में 93.1% अभिभावको ने बच्चो को बिना वैक्सीन लगे स्कूल नही भेजने के उत्तर का चुनाव किया है। जबकि सर्वे के तीसरे महत्वपूर्ण प्रश्न कि क्या स्कूल सरकार द्वारा जारी कोविड के दिशा निर्देशों का पालन कर पाएंगे ? के जबाब में 90% अभिभावक ने नहीं में उत्त

आए थे नशा से मुक्ति के लिए मिल गई जीवन से मुक्ति

Image
नशा मुक्ति केंद्र से गायब युवक की हत्या की आशंका  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       थाना टीला मोड़ पुलिस ने डीएलएफ भोपुरा स्थित एक नशा मुक्त केंद्र से लापता हुए 32 साल के एक युवक के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर नशा मुक्त के केंद्र के संचालक और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को कहीं दूर दफना दिया गया है।         एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि  डीएलएफ भौपुरा स्थित  नशा मुक्ति केंद्र स्नेही फाउंडेशन से लापता 32 साल के भारत भूषण उर्फ शैकी के मामले में उसके पिता प्रेमचंद निवासी 12 टूटी चौक सदर बाजार दिल्ली के प्रार्थना पत्र के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सरगर्मी से नशा मुक्त केंद्र के संचालक सौरभ त्यागी और उसके बेटे मेहुल की तलाश कर रही है। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद ही भारत भूषण उर्फ शैकी के लापता होने के मामले से पर्दा उठ पाएगा।          जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी 4152 वर्ना गली 12 टूटी चौक सदर बाजार दिल्ली ने अपने नशा खो

हरियाली तीज और लाला मांगे राम का जन्म दिवस मनाया गया स्वामी विवेकानंद स्कूल में

Image
तीज व लाला मांगेराम जयंती का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को  विद्यालय के संस्थापक लाला मांगेराम  की जयंती और हरियाली तीज  पर अनेक आयोजन किये गये। तीज का त्यौहार परंपरा ,श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाई गई।               मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि लाला मांगे राम स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर  के संस्थापक ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्तंभ भी थे। उन्होंने अपना जीवन सामाजिक समरसता और शिक्षा पर समर्पण कर दिया था। यह विद्यालय उन्हीं की देन है कि आज विद्यालय में हजारों विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ले रहे हैं।        इस अवसर पर ज्योत्स्ना  और उनके सहयोगी द्वारा सावन का गीत गाया गया। मुख्य वक्ता कुलभूषण, जैन पाल, सुरेश  ने अपने अनुभव के आधार पर लाला जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें संत पुरुष की संज्ञा दी। इस अवसर पर  प्रियंका त्यागी एवं  शिवानी  द्वारा उनके व्यक्तित्व को  पीपीटी के माध्यम से दर्शाया  ।  राम कुमार त्यागी  ने स्वरचित कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्य

व्यापारियों ने की दो दिवसीय लाक डाउन खत्म करने की मांग।

Image
व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की की मांग जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद  के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने शनिवार और इतवार को भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है।           जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता प्रवीण भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर शनिवार एवं इतवार में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की। व्यापारियों का तर्क था कि शनिवार और इतवार में आम लोगों का अवकाश होने की वजह से वे दुकानों पर सामान नहीं खरीद पाते तथा व्यापारियों का भी अहित होता है। इसलिए शनिवार इतवार को भी खोलने की इजाजत दी जाए तथा दो दिवसीय लॉकडाउन बंद किया जाए।           जिलाधिकारी ने व्यापारियों की बात ध्यान से सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की भावनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे।            इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार

जीपीए की फरियाद,बसपा उठाए संसद में उनकी आवाज

Image
साहिबाबाद (एसपी चौहान)। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने बसपा को अपनी आवाज़ बनने की फरियाद की।  साहिबाबाद। गाजियाबाद  पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सतीश चंद मिश्रा को दिया तथा उनसे मांग की कि वे अभिवावकों  की मांग को अपनी आवाज दें और इस मुद्दे को संसद में पूरी ताकत के साथ उठाएं।         एक कार्यक्रम में पधारे बसपा  के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को अभिभावको की आवाज राज्यसभा में उठाने एवम शिक्षा के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए एक  ज्ञापन ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन(जीपीए) द्वारा सोंपा गया।बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद के गाजियाबाद  आगमन पर उत्तर प्रदेश के अभिभावको की आवाज राज्यसभा में उठाने और शिक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे को आगामी 2022 के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिये एक ज्ञापन उन्हें सौपा। जीपीए ने ज्ञापन के माध्य्म से पिछले 500 से भी ज्यादा दिन से बंद उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूलने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की उदासीनता से अवगत  कराय

रक्तदान ,महादान ,जीवन दान।

Image
मेगा रक्तदान शिविर में जवानों ने किया 500 यूनिट रक्तदान साहिबाबाद(एसपी चौहान ।            सीआईएसएफ ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के सिलसिले में आज इंदिरापुरम गाजियाबाद की रिज़र्व बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 500 यूनिट रक्त दान किया गया।            सीआईएसएफ के महानिरीक्षक एनसीआर सेक्टर दयाल गंगवार  ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा  है। इस कड़ी में मंगलवार को सीआईएसएफ द्वारा एम्स नई दिल्ली के सहयोग से इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर गाजियाबाद के अलावा ग्रेटर नोएडा , शास्त्री पार्क डीएमआरसी सहित अनेक स्थानों में देशभर में किया जाएगा। इसमें करीब 2000यूनिट रक्तदान कर एकत्रित किया जाएगा। रक्तदान से प्राप्त रक्त अस्पतालों की रक्त बैंक में भेजा जाएगा। माना जाता है कि एक यूनिट रक्त 3 मरीजों काम आता है। इस तरह से कई हजार लोगों की जान बचाने के लिए यह शिविर काम आयेगा। इस

हम नाम होने का फायदा उठा कर करोड़ों की जमीन बेचने का मामला

Image
करोड़ों की जमीन को अपना बताकर उसका सौदा करने वाले गिरोह के सरगना सहित 6 गिरफ्तार  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  थाना साहिबाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को बेनकाब किया है जो करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर गिरोह बनाकर  उसका सौदा कर बेचने का प्रयास कर रह था। हम नाम होने का फायदा उठा कर करोड़ों रुपए की जमीन बेचने का यह मामला बताया गया है।       सीओ साहिबाबाद के मुताबिक देवीदयाल कंपनी के मालिक राजकुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय गोपाल दास निवासी 149 जीटी रोड साहिबाबाद , हाल पता 221 सेक्टर 15ए नोएडा की अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन है। इस जमीन को अपना बताकर राजकुमार अग्रवाल पुत्र गोपाल दास निवासी प्रथम तल सेक्टर 26 नाहरपुर रोहिणी सेक्टर 7 दिल्ली उसको ग्राहकों को दिखा कर बेचने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए उसने जमीन के मालिक के नाम के उसके अपने नाम का एक ही होने का फायदा उठाते हुए न केवल उस जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए बल्कि पांच और लोगों को अपने साथ साथ मिलाकर एक गिरोह बनाया। इस गिरोह ने इस जमीन को बेचने के लिए ग्राहकों को व्हाट्सएप से ऑडियो और वीडियो

आईटीएस में पीजीडीएम के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

Image
आईटीएस मोहन नगर में 26  वें  पी जी डी एम बैच के छात्रों के लिए ऑनलाइन  ओरिएंटेशन प्रोग्राम " एस्पिरेशन -2021 " का आयोजन किया गया साहिबाबाद (एसपी चौहान)       आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में  सोमवार को  26  वे पीजीडीएम बैच (2021 -23 ) के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक ( मैनेजमेंट ) डॉ. डीके अग्रवाल  ने नव  प्रवेशी छात्रों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत  किया  और उन्हें सम्बोधित  किया।  उन्होंने अपने स्वागत भाषण में संस्थान के  विशिष्ट उपलब्धियों  और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन  के ऊपर प्रकाश डाला। साथ  ही छात्रों के मंगल मय भविष्य की कामना की।        डॉ अनुषा अग्रवाल पीजीडीएम चेयरपर्सन ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। डॉ. वीएन बाजपेई डीन (एकेडेमिक्स एंड  एक्रेडिटैशन) ने क्वॉलिटी बेस्ड वैल्यू एजुकेशन पर चर्चा की और छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किये।     आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस