व्यापारियों ने की दो दिवसीय लाक डाउन खत्म करने की मांग।
व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की की मांग जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
 साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
 राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद  के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने शनिवार और इतवार को भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है।
          जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता प्रवीण भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर शनिवार एवं इतवार में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की। व्यापारियों का तर्क था कि शनिवार और इतवार में आम लोगों का अवकाश होने की वजह से वे दुकानों पर सामान नहीं खरीद पाते तथा व्यापारियों का भी अहित होता है। इसलिए शनिवार इतवार को भी खोलने की इजाजत दी जाए तथा दो दिवसीय लॉकडाउन बंद किया जाए। 
         जिलाधिकारी ने व्यापारियों की बात ध्यान से सुनी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की भावनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे। 
 
   
  
Comments
Post a Comment