Posts

Showing posts from November, 2021

एड्स अब लाइलाज नहीं

Image
जागरूकता से एड्स से बचा जा सकता है साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       .वसुंधरा स्थित ले क्रेस्ट हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने एचआईवी तथा एड्स से बचाव के लिए सुझाव दिए और कहा कि एड्स जैसी बीमारी से आपकी जागरूकता बचा सकती है।       अस्पताल की वरिष्ठ प्रीवेंटिव हेल्थ व एचआईवी ऐड्स विशेषज्ञ डॉ रूबी बंसल ने बताया  कि पहले कोविड से पहले एड्स भय जनता में होता था,जो कि समय के साथ ऐड्स संबंधी भ्रांतियां  दूर हुईं और भेदभाव घटा।इससे देश में एड्स और एचआईवी के रोगियों की संख्या भी घटी है। उन्होंने कहा जागरूकता ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। अभी है रोग जानलेवा नहीं है इसकी दवाइयां है और इलाज से लंबा जीवन जिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि हमारे देश में 15 से 49 वर्ष की आयु में 0.22 प्रतिशत एचआईवी का प्रसार है तथा दिल्ली एनसीआर में 0.41 तथा यूपी में 0.10 प्रतिशत है। नसों के जरिए ड्रग्स लेने वालों में संक्रमण की संख्या सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि सारिक संबंध बनाने के दौरान कंडोम का उपयोग क

बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Image
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।         अंडर-19 जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह का रविवार को कृष्णा इंस्टिट्यूट, मोहन नगर संपन्न हो गया । पुरस्कार वितरण समारोह में गाजियाबाद की एडीएम रितु सुहास मुख्य अतिथि थींं।          इस अवसर के वरिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के चेयरमैन डॉ पीएन अरोड़ा ने प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहां कि खेल हमारे लिए शरीर  की रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं। खेलों के माध्यम से हम जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। डॉ अरोड़ा ने कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल जीवन में बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्त बनाता  है।             वरिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिए

भारत विकास परिषद ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव व गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

Image
भारत विकास परिषद ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव व गुरु तेग़ बहादुर जी का शहीदी दिवस*  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।       रविवार को भारत विकास परिषद वैशाली-वसुंधरा शाखा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव का एक रंगारंग कार्यक्रम *इंद्रप्रस्थ इन्जीनियरिंग कॉलेज के रमन सभागार* में आयोजित किया I इस अवसर पर राज्य सभा सांसद  अनिल अग्रवाल का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।       इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने बताया कि विगत वर्षों में किस प्रकार भारत के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के  नेतृत्व में कोरोना नामक अज्ञात शत्रु से लड़ने के लिए वैक्सीन का अविष्कार किया । साथ ही यह भी बताया की किस प्रकार भारत ने विश्व के बड़े देशों की अपेक्षा115 करोड़ लोगों को टीका भी लगाया । गत सात वर्षों में देश को अनेक उपलब्धियां मिली।        इस अमृत महोत्सव में सिखों के नौवें गुरु श्री तेग़ बहादुर  को याद किया गया और पूरे हिंदू समाज की और से इन्हें श्रद्धा पूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित किये गये ।मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने उनके

स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

Image
स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यशाला का आयोजन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।          साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।      .              विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें गाजियाबाद जिला स्तर पर 14 विद्यालयों के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस कार्यशाला का शुभारम्भ  मां सरस्वती के समक्ष दीप  प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यतः 4 बिंदुओं को आधार स्वरूप लिया गया। जिसमे लर्निंग आउटकम पर प्रधानाचार्या (नेहरू नगर) सरस्वती शिशु मंदिर रेखा शर्मा द्वारा आचार्यों का मार्गदर्शन किया गया। एक्सपीरियंशियल लर्निंग पर  जिला प्रशिक्षण प्रमुख रमा शर्मा व आचार्य दीपक वर्मा द्वारा अपने विचार रखे गए ।  लर्निंग एप्प विषय पर प्रान्त के आईटी प्रमुख  सचिन , शिवानी  तथा अरविंद द्वारा लिया गया। एफएल. एन /ईसीसीई पर शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या शीतल सिंघल द्वारा चर्चा की गई।  संगठन मंत्री (मेरठ प्रान्त)  तपन  द्वारा  उपर्

ले क्रेस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा में विश्व सीओपीडी दिवस पर गोष्ठी

Image
विश्व सीओपीडी दिवस पर गोष्ठी  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।  वसुंधरा स्थित ले क्रेस्ट हॉस्पिटल में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के अनुभवी पल्मोनरी व क्रिटिकल केयर डॉक्टरों की टीम द्वारा फेफड़ों की बीमारी से बचने के उपाय बताए गए।          अस्पताल के वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट व क्रिटिकल केयर डॉक्टर अमृत गोयल ने बताया कि सीओपीडी  उन सभी फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का एक पुराना नाम है जो फेफड़ों से हवा के बहाव को रोकता है। उन्होंने बताया कि सीओपीडी बीमारी सबसे पहले 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को होती थी लेकिन अब मौजूदा समय में कम उम्र के बच्चों और युवकों में भी यह बीमारी देखी जा रही है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति के फेफड़े सख्त हो जाते हैं जिससे फेफड़ों में पस पड़ना, कैंसर की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए समय पर इलाज जरूरी है। अगर सीओपीडी बीमारी से बचना है तो उसके लिए धूम्रपान की लत छोड़नी होगी तथा प्रदूषण से बचाव के उपाय करने होंगे। उन्होंने बताया कि सीओपीडी रोग का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है।         अस्पताल के वरिष्ठ पल्मनोलॉजि

वायु प्रदूषण से हो सकता है सीओपीडी

Image
एयर पोलूशन से हो सकता है सीओपीडी साहिबाबाद(एसपी चौहान)। बुधवार17 नवंबर को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह बहुत ही अलग है क्योंकि इसे डिजिटली मनाने पर ही ज्यादा जोर दिया जा रहा है।यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ श्वास रोग एवं क्रिटिकल रोग विशेषज्ञ डॉ केके पांडे, अर्जुन खन्ना और डॉक्टर अंकित सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है और खतरनाक लेवल को पार कर चुका है। ऐसे में वर्ल्ड सीओपीडी मनाने के लिए मरीजों के लिए कार्यक्रम करने के अनुरोध आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा सीओपीडी के मरीजों को एक साथ इकट्ठा करना है इस समय टाइम बम के समान है और इसे हेतु कोई भी कार्यक्रम फिजिकल रूप में करना उचित नहीं है।              ऐसे में उन्होंने सीओपीडी के मरीजों से जागरूक रहने के लिए अनुरोध किया और कहा कि एन95 मस्क पहन कर के ही घर से बाहर निकले और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, जरूरत होने पर चिकित्सक की सलाह तुरंत लें।  डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने कहा कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष पलमोनरी ओपीडी में 30प्रतिशत मरीज बढ़े हैं और जो मरीज ठीक है

आईटीएस में एमबीए के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम

Image
आईटीएस मोहन नगर में  नव प्रवेशी एमबीए  छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम   साहिबाबाद(एसपी चौहान)।              आईटीएस मोहन नगर में  एमबीए  (2021 -23 )   के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन  किया गया।  ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य आतिथि मोहन शुक्ला(कॉरपोरेट एडवाइजर - गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट  डॉलफिन मीडिया), गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुदीप सरकार, (सीईओ, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लि.) आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा , निदेशक प्रो.  (डॉ.) डीके अग्रवाल  एवं एम बी ए चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र तिवारी द्वारा  परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।            इस अवसर पर  प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल  ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों  का स्वागत किया। उन्होंने सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. सुरेंद्र तिवारी ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। संस्था के उपाध्यक्ष अर्पित

आईटीएस में एमबीए के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम

आईटीएस में  नव प्रवेशी एमबीए  छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन साहिबाबाद(एसपी चौहान)। आईटीएस मोहन नगर में  सोमवार को एमबीए (2021-24)के नव प्रवेश छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बृहस्पतिवार  तक चलेगा। प्रथम दिन  प्रतिभागियो के रजिस्ट्रेशन एवं डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के कार्य पूरे किये गये। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत आयोजन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से  संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में प्रारम्भ  किया जाएगा।                उद्घाटन  के अवसर पर आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनजमेंट के निदेशक डॉ. डीके अग्रवाल सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों  हेतु  स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे तथा संस्था के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढ़ा  सम्बोधित करेंगे।  मुख्य आतिथि मोहन शुक्ला (कॉरपोरेट एडवाइजर - गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट  डॉलफिन मीडिया)एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुदीप सरकार, (सीईओ, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लि.) सभी प्रतिभागियों  के समक्ष अपने अनुभव और विचार साझा  करेंगे।  ओरिएंटेशन सत्र के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के विशेषज्ञों द्वारा मैन