आईटीएस में एमबीए के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम

आईटीएस में  नव प्रवेशी एमबीए  छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आईटीएस मोहन नगर में  सोमवार को एमबीए (2021-24)के नव प्रवेश छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बृहस्पतिवार  तक चलेगा। प्रथम दिन  प्रतिभागियो के रजिस्ट्रेशन एवं डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के कार्य पूरे किये गये। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत आयोजन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से  संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में प्रारम्भ  किया जाएगा। 
              उद्घाटन  के अवसर पर आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनजमेंट के निदेशक डॉ. डीके अग्रवाल सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों  हेतु  स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे तथा संस्था के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढ़ा  सम्बोधित करेंगे।  मुख्य आतिथि मोहन शुक्ला (कॉरपोरेट एडवाइजर - गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर, ह्वाइट  डॉलफिन मीडिया)एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुदीप सरकार, (सीईओ, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लि.) सभी प्रतिभागियों  के समक्ष अपने अनुभव और विचार साझा  करेंगे।  ओरिएंटेशन सत्र के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के विशेषज्ञों द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स एवं प्लेसमेंट टॉक्स आयोजित  किये जाएंगे।  

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना