Posts

Showing posts from December, 2022

आईटीएस मोहन नगर में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

Image
आईटीएस मोहन नगर में  "वैश्विक मानव मूल्य"पर  तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन साहिबाबाद (एसपी चौहान )।          आईटीएस मोहन नगर में तीन दिवसीय वैश्विक मानवीय मुल्य" विषय पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन  ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के  सहयोग एवं दिशा निर्देश के क्रम में किया गया।          कार्यक्रम  का उद्घाटन बृहस्पतिवार को  मुख्य वक्ता अजय कुमार पाल, को फेसिलिटेटर डॉ एचके रॉय,  एआई सीटीई  के मनोनीत  पर्यवेक्षक  डॉ मुंशी यादव, संस्थान के निर्देशक डॉ वीएन बाजपेई , डॉ सुनील कुमार पांडे, निदेशक (आई टी एवं यू जी) तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर  डॉ मनोज कुमार झा द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान सर्व प्रथम डा वी एन बाजपेई ने सभी गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियो का स्वागत किया साथ ही इस  प्रोग्राम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । डॉ  मनोज कुमार झा  ने  इस कार्यक्रम के पृष्ठभूमि,संरचना और  कार्यक्रम  का विवरण प्रस्तुत किया।  अजय कुमार पाल ने वैश्विक मानव मूल्य की चर्चा की। डॉ एच के रॉय

स्वामी विवेकानंद स्कूल में शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन

Image
  स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन साहिबाबाद (एसपी चौहान)।          स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर , साहिबाबाद में शनिवार  को शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती डोमेश्रवर साहू विशिष्ट अतिथि थे।विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया।             उद्घाटन के बाद विनय कुमार सिंह ने बच्चों के नए- नए नवाचार देखकर उनकी  प्रशंसा की एवम उन को आगे भविष्य में और ऊँचाई छूने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में गणित ,सामाजिक विज्ञान, विज्ञान ,आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अटल लैब के 325 मॉडल रहे  तथा हर मॉडल पर 2 विद्यार्थी थे। इस प्रकार कुल मिलाकर 650 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के माडल प्रदर्शित किए जिनमें  हवा में उड़ने वाले, पृथ्वी पर बिना रिमोट के फोन से चलने थे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के ऐसे मॉडल बनाएं जो अपने आप में एकदम नवीनता लिए हुए थे ।          इ

पत्रकार को प्रताड़ित करना भारी पड़ सकता है सूचना विभाग को

Image
पत्रकार की शिकायत पर जवाब नहीं देने के कारण प्रेस परिषद ने आखिरी मौका दिया जिलाधिकारी गाजियाबाद को गाजियाबाद(एसपी चौहान) ।        पत्रकार जय प्रकाश भारद्वाज की एक शिकायत पर भारतीय प्रेस परिषद ने निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय सूचना भवन लखनऊ, जिला सूचना अधिकारी और जिलाधिकारी गाजियाबाद को भेजे  पत्र में अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए आखिरी मौका दिया है। 2 सप्ताह की समय सीमा बीत जाने के बाद परिषद जांच समिति के सामने प्रकरण को सुनवाई के लिए रख देगी। पत्रकार का आरोप है कि उसे मतगणना के दौरान सूचना विभाग ने प्रेस पास जारी नहीं किया था उल्टा उसे 2 दिन तक प्रताड़ित किया गया था। इसे भी पत्रकारिता पर कुठाराघात बताते हैं।        पत्रकार जयप्रकाश भारद्वाज के मामले में भारतीय प्रेस प्रेस परिषद की अनुभाग अधिकारी (शिकायत) ईषा गर्ग ने दूसरी बार जिला सूचना अधिकारी, जिलाधिकारी गाजियाबाद और सूचना एवं निदेशक जनसंपर्क निदेशालय लखनऊ को चेतावनी पत्र भेजते हुए लिखा है कि उन्होंने पत्रकार जय प्रकाश भारद्वाज से मिली एक  शिकायत के मामले में दी गई समय सीमा में अपना पक्ष परिषद के सामने नहीं रखा है।

श्रीमद् भागवत श्रवण से बुद्धि तेज होती है-पंडित जीवेश शास्त्री

Image
श्रीमद्भागवत श्रवण से बुद्धी तीव्र होती है-पंO जीवेश कुमार शास्त्री गाजियाबाद (एसपी चौहान)। जिज्ञासायों के समाधान का सबसे उपयुक्त साधन है कथा श्रवण । भावनाओं, विचारों को प्रेरणा देने का मुख्य आधार श्रीमद भागवत पुराण है। श्रीमद भागवत पुराण से प्रेरित होकर मनुष्य के विचार और कार्य समागम की दिशा में विकसित होते हैंऔर यही विकास क्रम अंततः अक्षय पुण्यफल प्राप्त होने का हेतु बनता है।         शास्त्री जी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सत्संग के लिए कुछ न कुछ समय नियमित रूप से निकालना चाहिए। जिस प्रकार स्नान के लिए समय नियत रहता है ठीक उसी तरह नित्य सत्संग भजन के लिए भी समय नियत रहना चाहिए। श्री मद भागवत पुराण कथा श्रवण से बुद्धी तीव्र होती है, व ववेक बड़ता है और अन्तः करण की शुद्धी होती है।          

क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना समारोह संपन्न

Image
क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना समारोह में पहुंचे केपी सिं ह गाजियाबाद(एसपी चौहान)।      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली गोविंद बल्लभ पंत मार्ग पर आयोजित क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया तथा महत्वपूर्ण विषयों पर वहां उपस्थित महानुभावों से चर्चा की। जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के आवास 10 पंडित पंत मार्ग पर क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें देश विदेश के अनेक राजपूत नेता और समाजसेवी उपस्थित हुए थे। संस्था के संरक्षक श्री भगवान सिंह से मिलकर केपी सिंह और धीरज तोमर के अलावा अन्य लोगों ने मुलाकात की तथा उन्हें संस्था की एक स्मारिका भेंट की। इसके अलावा 19 मार्च को2023को आयोजित होने वाले राजपूत युवक- युवती परिचय सम्मेलन के लिए अपने विचार प्रकाशित होने वाली स्मारिका में लिखने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर केपी सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर तथा कानपुर देह

आर्यन अकादमी जू. हाई स्कूल के छात्रों में लगाई विज्ञान और कला की प्रदर्शनी

Image
आर्यन पब्लिक स्कूल में छात्रों ने लगाई  प्रदर्शनी  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।      श्याम पार्क मेन स्थित आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल में विद्यार्थियों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन कर अपनी प्रतिभा और कार्यकुशलता का परिचय दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।       प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पश्चिमी बंगाल की  झांकी और छात्रा भूमि द्वारा प्रस्तुत  नृत्य को प्रथम स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की झांकी और तीसरे स्थान पर कश्मीर की झांकी रही। विद्यार्थियों ने पश्चिमी बंगाल उत्तराखंड और कश्मीर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता और व्यवस्था को बड़ा सुंदर तरीके से झांकी में प्रस्तुत किया था। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में जल संचय, ज्वालामुखी के विस्फोट को बड़ा सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया था। बच्चों ने बताने का प्रयास किया कि बर्षात के जल का संचय किए बिना आगे आने वाला समय बहुत ही कष्ट में हो सकता है। इसके अलावा ज्वालामुखी क्यों फटते हैं इस पर बच्चों ने प्रस्तुति दी । इसे दूसरा स्थान मिला।घर की सुंदरता

कूड़ा घर को हटाने की मांग के लिए प्रदर्शन करते लोग

Image
कूड़ा घर के खिलाफ नगर निगम पर प्रदर्शन साहिबाबाद(एसपी चौहान)। वार्ड 83 श्याम पार्क एक्सटेंशन के निवासियों ने डी ब्लॉक श्याम पार्क एक्सटेंशन और नवीन पार्क में मुख्य मार्ग पर अग्रवाल स्वीट के सामने बनाए गए कूड़ा घर के खिलाफ नगर निगम गाजियाबाद के मोहन नगर जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि इस कूड़ा घर के कारण जहां गंदगी, मच्छर मक्खियां की भरमार हो रही है वही उनका जीना दुश्वार हो गया है।         इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना सिंह ने बताया कि श्याम पार्क एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 60 फुटा रोड को अवरुद्ध कर नगर निगम गाजियाबाद ने अवैध  रूप से भूमि पर कब्जा कर कूड़ा घर बना हुआ है । इस कूड़ा घर के कारण उनका जीवन दुश्वार हो गया है‌। पिछले 4 वर्षों से यहां के निवासी इस कूड़ा घर की गंदगी और बदबू से परेशान हैं तथा लगातार इसे हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।       इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की लेकिन हुआ वही ढाक के तीन पात । नगर निगम के अधिकारी इस कूड़ा घर को ट्रांसफर स्टेशन

जहां कथा होती है वह स्थान भी पवित्र हो जाता है।

Image
मनुष्य प्रमाद वश पाप कर्म करता है। -पं.जीवेश कुमार शास्त्री गाजियाबाद (एसपी चौहान)।      मनुष्य का जन्म केवल दु:खमय विषय भोग करने के लिए नहीं है। यह दुर्लभ शरीर से शुभ कर्म करके अन्त:करण को शुद्ध करना चाहिए।            श्री शास्त्री ने बताया कि महापुरुषों की सेवा मुक्ति का द्वार है। महापुरुष वे हैं, जो समानुचित्त , परमशान्त, क्रोधहीन, सबके हित चिंतक परमात्मा की शक्ति को ही एक मात्र पुरुषार्थ मानने वाले हैं। मनुष्य का कुकर्म करने का मुख्य कारण प्रमाद है और इसी कारण उसको दुःख दायी योनियाँ प्राप्त होती है।      वास्तव में जबतक जीव के मन में वासनाएँ बनी रहती हैं तब तक भगवान से प्रीति नहीं हो सकती और देहबन्धन से छूट नहीं सकता है।स्वार्थ उन्मत जीव, आत्मस्वरूप को भूल जाने के कारण तरह-तरह के क्लेश पाता हैं।और उसे “मैं” और “मेरेपन” का मोह हो जाता है।जिस समय यह ग्रन्थि ढ़ीली पड़ जाती है, उसी समय वह अहंकार को त्यागकर सब प्रकार के बन्धनों से मुक्त हो, परमपद को प्राप्त कर लेता है। संसार बन्धन से मुक्त होने और भगवान में भक्तिभाव प्राप्त करने के लिए मनुष्य को चाहिए कि वह परमात्मा की क

माया विवेक को हर लेती है।

जीव माया में लीन होकर ईश्वर को भूल जाता है- कथावाचक पंडित जीवेश कुमार शास्त्री  गाजियाबाद (एसपी चौहान)। जिस परमात्मा के सुमिरन से जीव का उद्धार होता है, अंतः करण पवित्र और निर्मल हो जाता है, भय और चिंताएं दूर हो जाती हैं, रोगप्रतिकारक शक्तिओं का विनाश हो जाता है तथा काम क्रोध और लोभ नष्ट हो जाता है। उस परमपिता परमात्मा को यह जीव माया में लीन होकर भूल जाता है।        परंतु प्रभु इतने दयालु हैं कि वो जीव को अनेकों भांति ईश्वरी माया से हटाकर भक्ति मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं‌।कभी सत्संग ,प्रेम प्रसाद चक्कर , ध्यान, भजन ,कीर्तन का रस चक्कर तो कभी  श्रीमद्भागवत रूपी ज्ञान गंगा में गोता लगाकर,कभी मंदिर में प्रभु की झांकी निहार कर, अपनी शक्ति का ज्ञान  करना चाहते हैं।वह प्रभु कितना दयालु है, कितना उदार है ,कितना धैर्यवान है ।जो हमें यह विभिन्न प्रकार अपने आत्मस्वरूप का प्रसाद देकर अपने ही स्वरूप का आदान प्रदान करते हैं तो अपने स्वरूप का दान करने के लिए तैयार बैठे हैं ।         जीवेश कुमार शास्त्री ने भक्तो को बताया कि फिर  देर किस बात की ,मनुष्य को जितना हो सके उतना जल्दी प्रभु की उ

जयपुरिया इंस्टिट्यूट में सांस्कृतिक उत्सव की रही धूम

Image
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हुआ सांस्कृतिक उत्सव ‘मर्केटो’  गाजियाबाद(एसपी चौहान)।          जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, वसुंधरा गाजियाबाद परिसर में शनिवार को प्रतिभाओं का महाकुंभ लगा। यह अवसर था मर्केटो - द फिएस्टा 2022’’ का। इस आयोजन में पूरे देश के 35 कॉलेजों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।           इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक ‘आवाहन’, बिजनेस प्लान ‘पिच’, पोस्टर बनाने के लिए ‘कलर्स ऑफ लाइफ’, बिजनेस क्विज ‘क्विजोफाइल’, डिबेट ‘द वार ऑफ वर्ड्स’, नृत्य प्रतियोगिता ‘फेस-ऑफ’, बैटल ऑफ बैंड्स और फैशन शो जैसे कई खास आकर्षण थे। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद के निदेशक प्रो. (डॉ.) देविंदर नारंग ने मुख्य  अतिथि विनोद मल्होत्रा का का स्वागत् किया। श्री मल्होत्रा एक सक्षम लेखक, पब्लिक स्पीकर, मोटिवेटर हैं और कविता लेखन को मुक्ति का मार्ग मानते हैं। वे एक सेवानिवृत्त सिविल सेवा अधिकारी हैं और वर्तमान में सामर्थ्य टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी ऑफ रिसर्च, गाजियाबाद के शैक्षिक परिषद के अध्यक्ष हैं। उन्होने अपने सं

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न

Image
रंगारंग कार्यक्रम के बीच इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न  साहिबाबाद (एसपी चौहान)।        इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम का वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा 2022’ का आयोजन  विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसकी थीम थी- ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’। इसमें कक्षा 1-5 तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सिंह उपस्थित थी। जिन्होंने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय बैंड की धुन पर शक्ति, शांति, प्रगति और प्रेरणा हाउस के छात्रों ने कदमताल मिलाकर मार्चपास्ट से किया।              विद्यालय के खेल चैंपियंस ने मशाल के साथ दौड़ते हुए खेलों का आगाज किया। इस दौरान आकर्षक खेलों के द्वारा जैसे-  ड्रिल',योगासन,लेजियम डायनामिक ड्रिल,ड्रमबैल मास पी टी'     ( Dumbbell Mass PT ) और ऐरोबिक्स के साथ विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर बच्चों ने आत्मसंयम और अनुशासन का परिचय दिया। निम्नलिखित दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कक्षा 3 (बॉल बॉक्स ड्रॉप करें – बॉयज़)  प्रथम विजेता

समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का किया अभिनंदन

Image
राजपूताना संगठन ने रुद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का किया अभिनंदन  गाजियाबाद (एसपी चौहान)।         अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांव बिसाहड़ा (दादरी) पहुंचकर राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे प्रथम केला राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर आयोजक एवं समाजसेवी रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का अभिनंदन किया तथा उन्हें एक मानवतावादी व मातृ/ पितृ भक्त बताया।        अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव वीपी  सिंह,उपाध्यक्ष श्रीमती निशा छोंकर व रिम्मी सिंह के अलावा राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी एसपी चौहान का यह प्रतिनिधि मंडल शूर  वीरों की धरती गांव बिसाहड़ा (दादरी) पहुंचा। बिसाहड़ा स्थित राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे प्रथम केला राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पर टूर्नामेंट के आयोजक रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया और उनके साथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के अनेक बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भागवत

किसान नेता ठाकुर भानु प्रताप सिंह का भव्य स्वागत

Image
केपी सिंह ने की किसान नेता से शिष्टाचार भेंट साहिबाबाद (एसपी चौहान)।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने राजपूत समाज के उत्थान के संदर्भ में किसान नेता ठाकुर ठाकुर भानु प्रताप सिंह से एक शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें विवाह योग्य राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण दिया।         अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (भानु गुट)के नेता ठाकुर भानु प्रताप सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों के मध्य राजपूत समाज के उत्थान एवं कल्याण के मुद्दे पर चर्चा हुई।        इस अवसर पर अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने ठाकुर भानु प्रताप सिंह को अपने संगठन की एक स्मारिका भेंट की तथा दशवे युवक युवती परिचय सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।       यह मुलाकात शालीमार गार्डन के एक होटल में हुई। इस अवसर पर राजपूत समाज के रूप सिंह कुशवाहा ,सुमित राघव, अर्जुन तोमर, सुनील राघव तथा सुखबीर सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

Image
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतिष्योगिता का समापन साहिबाबाद(एसपी चौहान)।         इंदिरापुरम द्वारा सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शतरंज चौंपियनशिप 2022-23 के हुए आयोजन     का समापन हो गया। इस चौंपियनशिप के 5 राउंड हुए जिसमें 9 दिसंबर को शतरंज प्रतियोगिता का फर्स्ट राउंड खेला गया, 10 दिसंबर को  तीन राउंड पूर्ण किए गए और 11 दिसंबर को फाइनल राउंड के साथ भव्य शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हुआ।                     इस शतरंज चौंपियनशिप में नॉर्थ जोन-1 के 17 रीजन मे से 66 विद्यालयों के लगभग 600 प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, चित्रकूट, बदायूं, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, बिजनौर , रामपुर , सहारनपुर , मुज़फ़्फ़रनगर , बागपत , ज्योति बा फूले नगर , शामली , जेपी नगर( अमरोहा), हापुड़ के विद्यालयो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई थीं। नॉर्थ जोन-1शतरंज चौंपियनशिप में आए शिक्षक और बच्चों का अभिनंदन स्वागत गीत और नृत्य के साथ किया गया।  इस चौंपियनशिप के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यालयोुं में अंडर 11

शतरंज प्रतियोगिता शुक्रवार से इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में

Image
शतरंज प्रतियोगिता शुक्रवार से साहिबाबाद (एसपी चौहान )।        इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम में सीबीएसई नार्थ जोन प्रथम शतरंज चैंपियनशिप 2022- 2023 का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार से स्कूल प्रांगण में होगा।        स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनल रावत ने पत्रकारों को बताया कि यह उनके विद्यालय के लिए यह हर्ष की बात है कि सीबीएसई नॉर्थ जोन प्रथम शतरंज चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन 9 से 11 दिसंबर 2022 को उनके स्कूल में होगा। इस जोन में  देहरादून और नोएडा क्षेत्र आते हैं। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों के अलावा पश्चिमी यूपी के जो जिलों के स्कूल भाग लेंगे, उनमें बदायूं, बागपत ,बिजनौर, बुलंदशहर,गौतम बुद्धनगर ,गाजियाबाद,हापुड़, जेपी नगर ,मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर तथा शामली होंगे । इस शतरंज प्रतियोगिता में लगभग 1000 प्रतिभागी छात्र शामिल होंगे। सत्यपाल सिंह चौहान