इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतिष्योगिता का समापन
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
इंदिरापुरम द्वारा सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शतरंज चौंपियनशिप 2022-23 के हुए आयोजन का समापन हो गया। इस चौंपियनशिप के 5 राउंड हुए जिसमें 9 दिसंबर को शतरंज प्रतियोगिता का फर्स्ट राउंड खेला गया, 10 दिसंबर को तीन राउंड पूर्ण किए गए और 11 दिसंबर को फाइनल राउंड के साथ भव्य शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस शतरंज चौंपियनशिप में नॉर्थ जोन-1 के 17 रीजन मे से 66 विद्यालयों के लगभग 600 प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, चित्रकूट, बदायूं, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, बिजनौर , रामपुर , सहारनपुर , मुज़फ़्फ़रनगर , बागपत , ज्योति बा फूले नगर , शामली , जेपी नगर( अमरोहा), हापुड़ के विद्यालयो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई थीं। नॉर्थ जोन-1शतरंज चौंपियनशिप में आए शिक्षक और बच्चों का अभिनंदन स्वागत गीत और नृत्य के साथ किया गया।
इस चौंपियनशिप के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यालयोुं में अंडर 11 गर्ल्स और अंडर 11 मिक्सड और अंडर 17 गर्ल्स एमिटी इंटरनेशनल स्कूल , नोएडा अंडर 14 गर्ल्स और मिक्सड 17स्टेप बाई स्टेप स्कूल, ग्रेटर नोएडा अंडर 14 मिक्सड दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड अंडर 19 गर्ल्स ज्ञानश्री स्कूल ,नोएडा अंडर 19 मिक्सड प्रेसीडियम सीडीएम ,इंदिरापुरम थे। जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत ने सभी विजेताओं, सीबीएसई और स्कूल खेल विभाग श्री कपिल शिवालिक (टूर्नामेंट डायरेक्टर )और कृष्णवीर (ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी )एवं अन्य को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता के लिए स्कूल हमेशा प्रयत्नशील रहेगा। सीबीएसई ऑब्जर्वर सुरेंद्र कुमार ने विधालय की प्रयासों की सराहना की। इन विजेताओं में से प्रथम और द्वितीय स्थान वाले विद्यालय राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई हुए।
Comments
Post a Comment