क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना समारोह संपन्न

क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना समारोह में पहुंचे केपी सिं
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
     अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली गोविंद बल्लभ पंत मार्ग पर आयोजित क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया तथा महत्वपूर्ण विषयों पर वहां उपस्थित महानुभावों से चर्चा की। जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के आवास 10 पंडित पंत मार्ग पर क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें देश विदेश के अनेक राजपूत नेता और समाजसेवी उपस्थित हुए थे। संस्था के संरक्षक श्री भगवान सिंह से मिलकर केपी सिंह और धीरज तोमर के अलावा अन्य लोगों ने मुलाकात की तथा उन्हें संस्था की एक स्मारिका भेंट की। इसके अलावा 19 मार्च को2023को आयोजित होने वाले राजपूत युवक- युवती परिचय सम्मेलन के लिए अपने विचार प्रकाशित होने वाली स्मारिका में लिखने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर केपी सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर तथा कानपुर देहात से सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले जी से मुलाकात कर उन्हें संस्था की स्मारिका प्रदान की तथा वैवाहिक परिचय सम्मेलन की प्रकाशित होने वाली पत्रिका में अपने विचार लिखने के लिए आग्रह किया।
      गौरतलब है कि क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना 1946में पूजनीय श्री तन सिंह जी द्वारा की गई थी। वे दो बार बाड़मेर राजस्थान से निर्दलीय सांसद रहे और क्षत्रिय युवक संघ के प्रथम संघचालक थे। तीसरे संघचालक श्री भगवान सिंह रहे हैं ,जिनके मार्गदर्शन में संस्था प्रगति कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में