आर्यन अकादमी जू. हाई स्कूल के छात्रों में लगाई विज्ञान और कला की प्रदर्शनी
आर्यन पब्लिक स्कूल में छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
श्याम पार्क मेन स्थित आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल में विद्यार्थियों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन कर अपनी प्रतिभा और कार्यकुशलता का परिचय दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पश्चिमी बंगाल की झांकी और छात्रा भूमि द्वारा प्रस्तुत नृत्य को प्रथम स्थान दिया गया। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की झांकी और तीसरे स्थान पर कश्मीर की झांकी रही। विद्यार्थियों ने पश्चिमी बंगाल उत्तराखंड और कश्मीर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता और व्यवस्था को बड़ा सुंदर तरीके से झांकी में प्रस्तुत किया था। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में जल संचय, ज्वालामुखी के विस्फोट को बड़ा सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया था। बच्चों ने बताने का प्रयास किया कि बर्षात के जल का संचय किए बिना आगे आने वाला समय बहुत ही कष्ट में हो सकता है। इसके अलावा ज्वालामुखी क्यों फटते हैं इस पर बच्चों ने प्रस्तुति दी । इसे दूसरा स्थान मिला।घर की सुंदरता व सजावट के लिए वॉल हैंगिंग के सामान यानी क्राफ्ट को तीसरा स्थान मिला।
बच्चों ने इस प्रदर्शनी के द्वारा न केवल अपने कला कौशल का परिचय दिया बल्कि अपने अंदर छुपी वैज्ञानिक और सामाजिक सोच को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया था। इस अवसर कक्षा सात की छात्रा श्वेता, कक्षा आठ की ज्योति व ममता, कक्षा 5 की कुमकुम व तनिष्का ,कक्षा 6 की अंशिका चौहान, कक्षा 8 की अनमोल, कक्षा 6 की खुशी, कक्षा 7 के विजय व दीपू ,शमशीर व सारिका, कक्षा आठ के संजय आदि छात्रों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया।
स्कूल के छात्र छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्य सिमरन बर्टवाल, नेहा, उर्वशी, खुशबू, काजल, मीनाक्षी, भावना, सुरेखा, ममता तथा एक अन्य नेहा का सानिध्य मिला। स्कूल के प्रबंध निदेशक संजीव गौड़ ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और आगे से और अच्छे प्रयास कर करने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment