कूड़ा घर को हटाने की मांग के लिए प्रदर्शन करते लोग
कूड़ा घर के खिलाफ नगर निगम पर प्रदर्शन
वार्ड 83 श्याम पार्क एक्सटेंशन के निवासियों ने डी ब्लॉक श्याम पार्क एक्सटेंशन और नवीन पार्क में मुख्य मार्ग पर अग्रवाल स्वीट के सामने बनाए गए कूड़ा घर के खिलाफ नगर निगम गाजियाबाद के मोहन नगर जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि इस कूड़ा घर के कारण जहां गंदगी, मच्छर मक्खियां की भरमार हो रही है वही उनका जीना दुश्वार हो गया है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना सिंह ने बताया कि श्याम पार्क एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 60 फुटा रोड को अवरुद्ध कर नगर निगम गाजियाबाद ने अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर कूड़ा घर बना हुआ है । इस कूड़ा घर के कारण उनका जीवन दुश्वार हो गया है। पिछले 4 वर्षों से यहां के निवासी इस कूड़ा घर की गंदगी और बदबू से परेशान हैं तथा लगातार इसे हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की लेकिन हुआ वही ढाक के तीन पात । नगर निगम के अधिकारी इस कूड़ा घर को ट्रांसफर स्टेशन बताते हैं और कहते हैं कि अब हम विस्तार करेंगे और कूड़ा घर यही रहेगा। जबकि उन्होंने इसकी संबंध में हो रही परेशानियों को लेकर स्थानीय विधायक सुनील शर्मा, मेयर आशा शर्मा, नगर आयुक्त नितिन गौर के अलावा जिलाधिकारी गाजियाबाद से भी की है। लेकिन कहीं से भी समाधान होने की राह नहीं मिली, न कोई सांत्वना मिली है।
इस संबंध में उन्हें आज मजबूर होकर नगर निगम गाजियाबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कूड़ा घर को हटाने की मांग की। कल उनका प्रदर्शन इस कूड़ा घर पर होगा और वह कूड़ा घर के हटने तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
आज के प्रदर्शन में कल्पना सिंह, भरत विष्ट, केके दुबे, ज्ञान सिंह, आरएन शर्मा, आरके शर्मा, सुधीर कुमार, सीपी वर्मा आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।
Comments
Post a Comment