समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का किया अभिनंदन
राजपूताना संगठन ने रुद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का किया अभिनंदन
गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांव बिसाहड़ा (दादरी) पहुंचकर राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे प्रथम केला राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर आयोजक एवं समाजसेवी रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया का अभिनंदन किया तथा उन्हें एक मानवतावादी व मातृ/ पितृ भक्त बताया।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह,उपाध्यक्ष श्रीमती निशा छोंकर व रिम्मी सिंह के अलावा राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी एसपी चौहान का यह प्रतिनिधि मंडल शूर वीरों की धरती गांव बिसाहड़ा (दादरी) पहुंचा। बिसाहड़ा स्थित राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे प्रथम केला राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पर टूर्नामेंट के आयोजक रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया और उनके साथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के अनेक बुजुर्ग गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भागवत गीता सप्रेम भेंट की।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष की ओर से स्वागत संबोधन में संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एसपी चौहान ने रूद्र प्रताप सिंह शिशौदिया को एक सहृदय,पूर्वजों का सम्मान करने वाला ऐसा समाजसेवी बताया जो बिना किसी स्वार्थ के सेवा कार्य करते हैं। उन्होंने अपने गांव के युवाओं के क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए अपने पूर्वजों के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इससे न केवल गांव के युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ेगी बल्कि प्रतिस्पर्धा के चलते गांव से अच्छे खिलाड़ी भी प्रदेश और देश की सेवा में जा सकेंगे।
क्रिकेट के मैदान पर प्रतिनिधिमंडल ने बैटिंग कर रही ग्रेटर नोएडा की टीम का उत्साहवर्धन किया तथा बिसाहड़ा गांव की टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की सजगता पर हौसला अफजाई की।
Comments
Post a Comment