आईटीएस मोहन नगर में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

आईटीएस मोहन नगर में  "वैश्विक मानव मूल्य"पर  तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान )।
         आईटीएस मोहन नगर में तीन दिवसीय वैश्विक मानवीय मुल्य" विषय पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन  ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के  सहयोग एवं दिशा निर्देश के क्रम में किया गया। 
        कार्यक्रम  का उद्घाटन बृहस्पतिवार को  मुख्य वक्ता अजय कुमार पाल, को फेसिलिटेटर डॉ एचके रॉय,  एआई सीटीई  के मनोनीत  पर्यवेक्षक  डॉ मुंशी यादव, संस्थान के निर्देशक डॉ वीएन बाजपेई , डॉ सुनील कुमार पांडे, निदेशक (आई टी एवं यू जी) तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर  डॉ मनोज कुमार झा द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन सत्र के दौरान सर्व प्रथम डा वी एन बाजपेई ने सभी गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियो का स्वागत किया साथ ही इस  प्रोग्राम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । डॉ  मनोज कुमार झा  ने  इस कार्यक्रम के पृष्ठभूमि,संरचना और  कार्यक्रम  का विवरण प्रस्तुत किया।  अजय कुमार पाल ने वैश्विक मानव मूल्य की चर्चा की। डॉ एच के रॉय ने एफ डी पी के महत्व और  मुंशी यादव  ने प्रोग्राम  के संचालन की विधि और तौर तरीको से अवगत कराया। डॉ सुनिल कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रतिभागियों को इस प्रोग्राम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
 आई टी एस - द एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयर मैन अर्पित चड्ढा जी ने आयोजको के इस प्रयास की सराहना की साथ ही प्रतिभागियों से ऐसे अवसर पर आए हुए सभी वक्ताओं के साथ ज्ञान और कौशल साझा करने हेतु प्रेरित किया।  ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने इस अवसर पर  अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षको को  कार्यक्रम के सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
एफ डी पी 12 सत्रों में आयोजित जीवन किया गया जिसमे मानवीय अस्तित्व के व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, प्राकृतिक एवं वैश्विक स्तर पर हार्मोनी एवं संतुलन स्थापित करने हेतु आवश्यक प्रयासों की चर्चा की गई।इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यशाला, प्रेजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन एवं कार्य क्रम आयोजित किए गए साथ ही छात्रों को इस विषय में अभिरुचि पैदा करने और एक निश्चित आचरण का निर्माण कर एक सफल और उत्तरदायी नागरिक बनाने पर जोर दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने काफी मनोयोग से चर्चा मे भाग लिया। 
इस  कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डा उपासना मिश्रा, रीजनल ऑफिसर, एनसीसीआईपी (ए आई सी टी ई)  ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं उन्हें उत्साहित कर भविष्य में इस पर वृहत रूप से  कार्य करने हेतु आह्वान किया ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में