श्रीमद् भागवत श्रवण से बुद्धि तेज होती है-पंडित जीवेश शास्त्री
श्रीमद्भागवत श्रवण से बुद्धी तीव्र होती है-पंO जीवेश कुमार शास्त्री
गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
जिज्ञासायों के समाधान का सबसे उपयुक्त साधन है कथा श्रवण । भावनाओं, विचारों को प्रेरणा देने का मुख्य
आधार श्रीमद भागवत पुराण है। श्रीमद भागवत पुराण से प्रेरित होकर मनुष्य के विचार और कार्य समागम
की दिशा में विकसित होते हैंऔर यही विकास क्रम अंततः अक्षय पुण्यफल प्राप्त होने का हेतु बनता है।
शास्त्री जी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सत्संग के लिए कुछ न कुछ समय नियमित रूप से निकालना चाहिए। जिस प्रकार स्नान
के लिए समय नियत रहता है ठीक उसी तरह नित्य सत्संग भजन के लिए भी समय नियत रहना चाहिए।
श्री मद भागवत पुराण कथा श्रवण से बुद्धी तीव्र होती है, व ववेक बड़ता है और अन्तः करण की शुद्धी होती
है।
Comments
Post a Comment