जयपुरिया इंस्टिट्यूट में सांस्कृतिक उत्सव की रही धूम

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हुआ सांस्कृतिक उत्सव ‘मर्केटो’ 
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
         जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, वसुंधरा गाजियाबाद परिसर में शनिवार को प्रतिभाओं का महाकुंभ लगा। यह अवसर था मर्केटो - द फिएस्टा 2022’’ का। इस आयोजन में पूरे देश के 35 कॉलेजों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
         इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक ‘आवाहन’, बिजनेस प्लान ‘पिच’, पोस्टर बनाने के लिए ‘कलर्स ऑफ लाइफ’, बिजनेस क्विज ‘क्विजोफाइल’, डिबेट ‘द वार ऑफ वर्ड्स’, नृत्य प्रतियोगिता ‘फेस-ऑफ’, बैटल ऑफ बैंड्स और फैशन शो जैसे कई खास आकर्षण थे।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गाजियाबाद के निदेशक प्रो. (डॉ.) देविंदर नारंग ने मुख्य  अतिथि विनोद मल्होत्रा का का स्वागत् किया। श्री मल्होत्रा एक सक्षम लेखक, पब्लिक स्पीकर, मोटिवेटर हैं और कविता लेखन को मुक्ति का मार्ग मानते हैं। वे एक सेवानिवृत्त सिविल सेवा अधिकारी हैं और वर्तमान में सामर्थ्य टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी ऑफ रिसर्च, गाजियाबाद के शैक्षिक परिषद के अध्यक्ष हैं। उन्होने अपने संबोधन में ऐसे प्रौद्योगिकी-सांस्कृतिक कार्यक्रम करते रहने पर जोर दिया। छात्रों के प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
       उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में अनेक कॉलेजों की भागीदारी रही जिनमें  इग्नू, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, रामानुजन कॉलेज, डीयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हायरैंक बिजनेस स्कूल, एबीईएस बिजनेस स्कूल, एबीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस एंड मैनेजमेंट, आईएमई इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आईएमई कॉलेज ऑफ लॉ, एशियन स्कूल ऑफ बिजनेस, एशियन लॉ कॉलेज, राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा, केआईईटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, एएएफटी यूनिवर्सिटी, आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (नोएडा), आईटीएस मोहन नगर, जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस, इंग्राहम इंस्टीट्यूट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च।
         संस्थान की तरफ से बताया गया कि मर्केटो छात्रों के नेतृत्व में संचालित उनके समग्र विकास के विचार को साकार करता है और यह प्रत्येक छात्र को प्रतिभा, नेतृत्व कौशल, टीम वर्क और रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए मंच सुनिश्चित करता है। इस वर्ष टेक्नो-कल्चरल फेस्ट को बड़ा और बेहतर बनाने के लिए ‘‘मर्केटो - द फिएस्टा 2022’’ में मशहूर कलाकार, परफॉर्मर और कोरियोग्राफर भी शामिल किए गए ताकि कोरियोग्राफर के होनहार और इसके इच्छुक उम्मीदवारांे को उत्सव के लिए कोरियोग्राफी, नृत्य और नाटक में प्रशिक्षित किया जा सके। नुक्कड़ नाटक ‘आवाहन’ में पूरे देश के लगभग 250 छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और इस इंटर कॉलेज नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभागी विचारोत्तेजक प्रस्तुति में सफल रहे। बिजनेस प्लान ‘पिच’ में विभिन्न कॉलेजों दमदार आइडियाज़ प्रदर्शित किए गए जिन्हें उद्यमी बनने की यात्रा में वास्तविक रूप दिया जा सकता है। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी की रचनात्मक क्षमता उजागर करने और अलग-अलग राउंड आयोजित कर यह सुनिश्चित किया गया कि केवल बेहतरीन व्यावसायिक आइडियाज़ को ही बढ़ावा दिया जाए। पोस्टर मेकिंग के तहत ‘कलर्स ऑफ लाइफ’ के प्रतिभागियों को कल्पना शक्ति से रचना करने और जीवंत रंगों में विचारों पोस्टर में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। बिजनेस क्विज ‘क्विजोफाइल’ एक इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता थी जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों की जागरूकता बढ़ा कर वर्तमान व्यवसाय जगत की रफ्तार के मद्देनजर उनकी गति का आकलन करना था। डिबेट ‘द वार ऑफ़ वर्ड्स’ का उद्देश्य छात्रों के सार्वजनिक रूप से बोलने का कौशल निखारना और उनके आइडियाज़ और सोच की अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना है। इसमंे प्रतिभागियों ने एक शानदार वक्ता होने का परिचय दिया। नृत्य प्रतियोगिता ‘फेस-ऑफ’ की नृत्य प्रस्तुतियां काफी मनमोहक थीं। प्रतिभागी काफी प्रतिभाशाली थे और अलग-अलग डांस फॉर्म से निर्णायकों को प्रभावित करने में सफल रहे। बैटल ऑफ बैंड्स एक इंटर कॉलेज आयोजन था, जिसमें अलग-अलग कॉलेजों के बैंड्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी बीट्स पर थिरकने महसूस कर रहे थे। फैशन शो आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण था।
         सभी कार्यक्रमों के ज्यूरी में विविध क्षेत्रों के सदस्य और विशेषज्ञ थे  जिन्होंने   आयोजन का भरपूर आनंद लिया। इस मेगा फेस्ट में संस्थान के पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया।  सेलिब्रिटी ‘सलमान अली’ और समूह के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में डीन (स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ. अश्विनी वार्ष्णेय ने फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. निधि माथुर और डॉ. आकांक्षा किशोर के सहयोग से किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में