इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न
रंगारंग कार्यक्रम के बीच इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम का वार्षिक खेल उत्सव ‘स्पर्धा 2022’ का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसकी थीम थी- ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’। इसमें कक्षा 1-5 तक के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सिंह उपस्थित थी। जिन्होंने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय बैंड की धुन पर शक्ति, शांति, प्रगति और प्रेरणा हाउस के छात्रों ने कदमताल मिलाकर मार्चपास्ट से किया।
विद्यालय के खेल चैंपियंस ने मशाल के साथ दौड़ते हुए खेलों का आगाज किया।इस दौरान आकर्षक खेलों के द्वारा जैसे- ड्रिल',योगासन,लेजियम डायनामिक ड्रिल,ड्रमबैल मास पी टी' ( Dumbbell Mass PT ) और ऐरोबिक्स के साथ विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर बच्चों ने आत्मसंयम और अनुशासन का परिचय दिया।
निम्नलिखित दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
कक्षा 3 (बॉल बॉक्स ड्रॉप करें – बॉयज़)
प्रथम विजेता ---शौर्य मिश्रा
कक्षा 3(हुला हूप बॉल पुल – गर्ल्स)
प्रथम विजेता --- अनाया गुप्ता
कक्षा 3 मिक्सड (रब ने बना दी जोड़ी)
प्रथम विजेता --- अरिहंत पाल ,अव्या जीना
कक्षा 4 (80 मीटर फ्लैट- बॉयज / गर्ल्स))
प्रथम विजेता --- अविरल सिंह, रघुवंशी, काशवी काराकोटी
दौड़: कक्षा 1 (सर्कल एन द रोप-बॉयज़)प्रथम विजेता --- अनस
कक्षा 1(डबल हुला हूप- गर्ल्स) प्रथम विजेता -दिविजा काला
कक्षा 1मिक्सड (बाधा दौड़- ) प्रथम विजेता -- विवान सिंह, रिद्धिमा बिष्ट
कक्षा 2(गुब्बारा फोड़ें- बाॉयज) प्रथम विजेता - गौरंग गुप्ता
कक्षा 2 (शटल रन- गर्ल्स) प्रथम विजेता --- अन्ने खान
कक्षा 2 मिक्सड (स्ट्रैचर रेस) प्रथम विजेता - श्रेयान मुखर्जी, वैदेही उपरेती
--कक्षा 5मिक्सड (रिले रेस 8X50 मीटर)
प्रथम विजेता --- शांति हाउस
सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा प्रेरणा हाउस के अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान (cock house) से नवाजा गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सोनल रावत ने अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यालय के पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग है जिससे छात्रों का मानसिक, शारीरिक विकास होता हैं।
खेल उत्सव ‘स्पर्धा 2022’ का समापन राष्ट्रीयगान के द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment