स्वामी विवेकानंद स्कूल में शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर , साहिबाबाद में शनिवार को शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती डोमेश्रवर साहू विशिष्ट अतिथि थे।विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
उद्घाटन के बाद विनय कुमार सिंह ने बच्चों के नए- नए नवाचार देखकर उनकी प्रशंसा की एवम उन को आगे भविष्य में और ऊँचाई छूने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में गणित ,सामाजिक विज्ञान, विज्ञान ,आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अटल लैब के 325 मॉडल रहे तथा हर मॉडल पर 2 विद्यार्थी थे। इस प्रकार कुल मिलाकर 650 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के माडल प्रदर्शित किए जिनमें हवा में उड़ने वाले, पृथ्वी पर बिना रिमोट के फोन से चलने थे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के ऐसे मॉडल बनाएं जो अपने आप में एकदम नवीनता लिए हुए थे ।
इस मौके पर विद्यालय में बाल न्यायालय की शुरुआत की गयी तथा प्रदर्शनी में चंद्रगुप्त मौर्य के समय में बाल न्यायालय की झांकी प्रस्तुत की गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम गुप्ता , प्रबंधक श्रीमान विरेंद्र शर्मा ,उप प्रबंधक श्रीमान आलोक , केशव कुमार, श्याम बिहारी , प्रधानाचार्य विशोक कुमार एवं अन्य शिक्षक व गैर शैक्षणिक सदस्य शामिल रहे।
Comments
Post a Comment