भारत विकास परिषद ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव व गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

भारत विकास परिषद ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव व गुरु तेग़ बहादुर जी का शहीदी दिवस* 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      रविवार को भारत विकास परिषद वैशाली-वसुंधरा शाखा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव का एक रंगारंग कार्यक्रम *इंद्रप्रस्थ इन्जीनियरिंग कॉलेज के रमन सभागार* में आयोजित किया I इस अवसर पर राज्य सभा सांसद  अनिल अग्रवाल का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
      इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने बताया कि विगत वर्षों में किस प्रकार भारत के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के  नेतृत्व में कोरोना नामक अज्ञात शत्रु से लड़ने के लिए वैक्सीन का अविष्कार किया । साथ ही यह भी बताया की किस प्रकार भारत ने विश्व के बड़े देशों की अपेक्षा115 करोड़ लोगों को टीका भी लगाया । गत सात वर्षों में देश को अनेक उपलब्धियां मिली। 
      इस अमृत महोत्सव में सिखों के नौवें गुरु श्री तेग़ बहादुर  को याद किया गया और पूरे हिंदू समाज की और से इन्हें श्रद्धा पूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित किये गये ।मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने उनके बलिदानों को स्मरण करते हुए बताया की किस प्रकार से जब हिंदू समाज औरंगज़ेब के अत्याचारों के त्रास में था  तो गुरुदेव ने किस प्रकार अपना बलिदान दे कर क्रूर शासक की आततायी तलवार को शांत किया । उन्होंने बताया की किस प्रकार से उनके साथी भाई मति दास जी को चाँदनी चौक में आरे से चीरा गया और भाई श्री सती दास को रुई में लपेट कर के जलाया गया और भाई दयालु सिंह जी को पानी में उबाल कर के मारा गया और यह सब गुरु तेग़ बहादुर जी की आँखों के सामने हुआ । पर गुरु जी विचलित नहीं हुए और अपने धर्म पर अडिग रहे । अंततः उनके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया ।आज जहां शीश गंज गुरुद्वारा है वहीं उनको शहीद किया गया था और उन्होंने धर्म व मानवता की रक्षा के लिए शहादत दी थी इसीलिए उन्हें हिंद की चादर भी कहते है । उनके बलिदान से हिंदू समाज में चेतना आयी । उनके बारे कहा जाता है की उन्होंने सिर तो दिया मगर सिरर नहीं दिया । 
      इस कार्यक्रम में अन्य भारत विकास परिषद की शाखाओं के सदस्यों ने आकर , 75 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा की और इन  वर्षों में क्या खोया और क्या पाया, इस विषय पर चर्चा की ।
     इस अवसर पर वनवासी कल्याण क्षेत्र संगठन मंत्री  डाल चंद ने बताया कि किस प्रकार से वनवासी और पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाली जनजातीय समुदाय, जिनके पास में ना आधार कार्ड हैं और ना वोटर आयी डी कार्ड हैं वह देश की  प्रगति का कोई भी गत वर्षो मे उनको कोइ लाभ नहीं पर मिला । हम सबका दायित्व है कि हम इन सर्वथा उपेक्षित बनवासी,गिरिजन वासी,जनजातीय देशवासियों का साथ दें और देश की प्रगति के साथ उनकी भी सहभागिता निश्चित करें । इस अवसर पर प्रसिद्ध गीत एवम संगीतकार  सुनील अग्रहरी  एवं  इंदर ठाकुर  ने देश भक्ति के गीतों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । देश मेरा रंगीला और *तेरी मिट्टी में मिल जावाँ गीतों ने वातावरण को देशभक्तिरस से भिगो  दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा आनंद पांडेय और डॉक्टर ऐ के सिंह (यशोदा अस्पताल, जैसे वरिष्ठ चिकित्सको ने उपस्थित सदस्यो का मार्ग प्रशस्त किया । 
इस अवसर पर पंकज सक्सेना  (प्रांतीय महासचिव),  
प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल की गरिमायुक्त उपस्थिति रही। वैशाली वसुंधरा शाखा से अध्यक्ष  लोकेश , सचिव  विशाल बंसल , महिला संयोजिका श्रीमती रितु शर्मा  , कोषाध्यक्ष  हरीश मिश्रा  उपास्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन  राकेश अग्रवाल , पवन शर्मा , लोकेंद्र श्रीवास्तव  तथा अमित मिश्रा  ने किया।  कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अतिथियो को सम्मान प्रतीक देकर एवम शाल पहनाकर स्वागत किया गया और राष्ट्र गान और इसके पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया ।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना