वायु प्रदूषण से हो सकता है सीओपीडी

एयर पोलूशन से हो सकता है सीओपीडी
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
बुधवार17 नवंबर को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह बहुत ही अलग है क्योंकि इसे डिजिटली मनाने पर ही ज्यादा जोर दिया जा रहा है।यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ श्वास रोग एवं क्रिटिकल रोग विशेषज्ञ डॉ केके पांडे, अर्जुन खन्ना और डॉक्टर अंकित सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है और खतरनाक लेवल को पार कर चुका है। ऐसे में वर्ल्ड सीओपीडी मनाने के लिए मरीजों के लिए कार्यक्रम करने के अनुरोध आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा सीओपीडी के मरीजों को एक साथ इकट्ठा करना है इस समय टाइम बम के समान है और इसे हेतु कोई भी कार्यक्रम फिजिकल रूप में करना उचित नहीं है।
             ऐसे में उन्होंने सीओपीडी के मरीजों से जागरूक रहने के लिए अनुरोध किया और कहा कि एन95 मस्क पहन कर के ही घर से बाहर निकले और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, जरूरत होने पर चिकित्सक की सलाह तुरंत लें। 
डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने कहा कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष पलमोनरी ओपीडी में 30प्रतिशत मरीज बढ़े हैं और जो मरीज ठीक है उन्हें समस्या बढ़ गई है और उन्हें नेबुलाइजेशन से लेकर के अस्पताल में भर्ती तक की आवश्यकता पड़ रही है। 
           डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने इस वर्ष सीओपीडी डे पर एक बहुत महत्वपूर्ण मैसेज दिया कि सीओपीडी के मरीजों को इन्हेलर लेने से इसकी आदत नहीं पड़ती है। उन्होंने कहाकि जो लोग इनहेलर का प्रयोग नहीं करते उन्हें फेफड़ों के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है और रिकवरी होने में भी देर लगती है। उन्होंने बताया कि इनहेलर सीधे फेफड़ों में जाते हैं और यह अधिक प्रभावकारी होते हैं साथ ही में गोलियों के होने वाले दुष्प्रभाव से भी बचाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना