स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

स्वामी विवेकानंद स्कूल में कार्यशाला का आयोजन 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
         साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।      .    
         विद्यालय की मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें गाजियाबाद जिला स्तर पर 14 विद्यालयों के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस कार्यशाला का शुभारम्भ  मां सरस्वती के समक्ष दीप  प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यतः 4 बिंदुओं को आधार स्वरूप लिया गया। जिसमे लर्निंग आउटकम पर प्रधानाचार्या (नेहरू नगर) सरस्वती शिशु मंदिर रेखा शर्मा द्वारा आचार्यों का मार्गदर्शन किया गया। एक्सपीरियंशियल लर्निंग पर  जिला प्रशिक्षण प्रमुख रमा शर्मा व आचार्य दीपक वर्मा द्वारा अपने विचार रखे गए ।  लर्निंग एप्प विषय पर प्रान्त के आईटी प्रमुख  सचिन , शिवानी  तथा अरविंद द्वारा लिया गया। एफएल. एन /ईसीसीई पर शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या शीतल सिंघल द्वारा चर्चा की गई।  संगठन मंत्री (मेरठ प्रान्त)  तपन  द्वारा  उपर्युक्त विषय के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनई पी) का महत्व बताते हुए कहा कि कक्ष तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर सभी आचार्यों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला में  जिला प्रमुख कैलाश राघव का सानिध्य प्राप्त हुआ। तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता , उप प्रबंधक आलोक , प्रधानाचार्य विशोक कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य दीपक वर्मा  द्वारा किया गया तथा प्रस्तावना बहन रमाजी द्वारा प्रस्तुत की गई । कार्यशाला में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना