ले क्रेस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा में विश्व सीओपीडी दिवस पर गोष्ठी

विश्व सीओपीडी दिवस पर गोष्ठी 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
 वसुंधरा स्थित ले क्रेस्ट हॉस्पिटल में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल के अनुभवी पल्मोनरी व क्रिटिकल केयर डॉक्टरों की टीम द्वारा फेफड़ों की बीमारी से बचने के उपाय बताए गए।
         अस्पताल के वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट व क्रिटिकल केयर डॉक्टर अमृत गोयल ने बताया कि सीओपीडी  उन सभी फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का एक पुराना नाम है जो फेफड़ों से हवा के बहाव को रोकता है। उन्होंने बताया कि सीओपीडी बीमारी सबसे पहले 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को होती थी लेकिन अब मौजूदा समय में कम उम्र के बच्चों और युवकों में भी यह बीमारी देखी जा रही है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति के फेफड़े सख्त हो जाते हैं जिससे फेफड़ों में पस पड़ना, कैंसर की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए समय पर इलाज जरूरी है। अगर सीओपीडी बीमारी से बचना है तो उसके लिए धूम्रपान की लत छोड़नी होगी तथा प्रदूषण से बचाव के उपाय करने होंगे। उन्होंने बताया कि सीओपीडी रोग का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है।
        अस्पताल के वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट क्रिटिकल केयर डॉक्टर सुशील उपाध्याय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल प्रदूषण से 4.2 लाख मृत्यु होती हैं तथा धूम्रपान के सेवन से पांच में से एक व्यक्ति की मृत्यु की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि फेफड़ों को सुरक्षित रखने के लिए धूम्रपान व टॉक्सिक पदार्थों का सेवन न करें। स्वास्थ्य वर्धक भोजन करें, नियमित प्राणायाम करें घर से बाहर निकलने पर घर एन95 का मास्क का प्रयोग करें और संक्रमित होने से बचें। अस्पताल के चेयरमैन व फिजिशियन डॉ संजय गर्ग ने सीओपीडी के लक्षण बताएं कि सांस लेने में परेशानी, सीढ़ियां चढ़ने चढ़ने में सांस फूलना, कफ, खांसी,जुकाम, सीने में जकड़न, वजन कम होना, हार्ट की समस्याएं, फेफड़ों का कैंसर स्वभाविक है।उन्होंने बताया कि ले क्रेस्ट हॉस्पिटल सेक्टर 4 वसुंधरा में सभी सांस संबंधी बीमारियों के लिए विश्वस्तरीय उपकरण व मशीनें उपलब्ध है।
       पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा की दृष्टि से उनके अस्पताल में सीओपीडी संबंधित जागरूकता शिविर लगाया गया है। सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक निःशुल्क ओपीडी रहती है। समाज के वे लोग जो बड़े अस्पताल की फीस नहीं दे सकते उनके लिये फ्री ओपीडी की सेवा दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना