आईटीएस में पीजीडीएम के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन।



आईटीएस मोहन नगर में 26  वें  पी जी डी एम बैच के छात्रों के लिए ऑनलाइन  ओरिएंटेशन प्रोग्राम " एस्पिरेशन -2021 " का आयोजन किया गया
साहिबाबाद (एसपी चौहान)
      आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में  सोमवार को  26  वे पीजीडीएम बैच (2021 -23 ) के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक ( मैनेजमेंट ) डॉ. डीके अग्रवाल  ने नव  प्रवेशी छात्रों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत  किया  और उन्हें सम्बोधित  किया।  उन्होंने अपने स्वागत भाषण में संस्थान के  विशिष्ट उपलब्धियों  और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन  के ऊपर प्रकाश डाला। साथ  ही छात्रों के मंगल मय भविष्य की कामना की।
       डॉ अनुषा अग्रवाल पीजीडीएम चेयरपर्सन ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। डॉ. वीएन बाजपेई डीन (एकेडेमिक्स एंड  एक्रेडिटैशन) ने क्वॉलिटी बेस्ड वैल्यू एजुकेशन पर चर्चा की और छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किये। 
   आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस आयोजन पर आप प्रसन्नता जाहिर की और सभी नव प्रवेशी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।     
        इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय  सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर यामाहा मोटर सोल्यूशन्स इंडिया) ने अपने सम्बोधन में  डिजिटलाइजेसन के युग में बढ़ती हुई अपार सम्भावनाओ से अवगत कराया और जीवन में सफल व्यक्ति बनने हेतु प्रेरित किया।  गेस्ट ऑफ़ ओनर ओइन्द्रिला राय  (हेड -स्ट्रेटेजी इंडिया एसेन्स) ने   तेजी से बदलते हुए  परिप्रेक्ष्य में क्रिएटिविटी के साथ ज्ञान के सदुपयोग पर बल दिया । 
     संस्थान की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 13अगस्त 2021चलेगा। जिसमें शिक्षा एवं कॉर्पोरेट जगत  के एक्सपर्ट विभिन्न विषयो पर चर्चा  करेंगे और छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और उनके  सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहित कर  उनका  उचित मार्गदर्शन करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए