डीएवी में आजादी के जश्न पर रंगारंग कार्यक्रम

 75वीं वर्षगांठ पर डीएवी साहिबाबाद का क्रांतिवीरों को नमन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
        डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर  विद्यालय प्रांगण में क्रांतिवीरों एवम् स्वतंत्रता सेनानियों के ओज और सर्वस्व समर्पण को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अ पर कोविड  महामारी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए  प्रधानाचार्य  वीके चोपड़ा ध्वजारोहण किया, तदुपरांत राष्ट्रगान हुआ।
        अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने देश की एकता, अखंडता और उन्नति हेतु युवा शक्ति का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष अनेक चुनौतिया हैं, देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है नव चेतना और संकल्प से उनका सामना करते हुए नूतन पथ प्रशस्त करें।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत अमूह गान, समूह नृत्य, भाषण एवम् कविता पाठ को आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकदीर्घ में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विंग के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से युक्त गीत संगीत , नृत्य, चित्रकला एवम् एरोबिक्स आदि द्वारा स्वदेश प्रेम के विविध रंगों एवम् स्वतंत्रता सेनानियों के अतुलनीय बलिदान की स्मृतियों को वीडियो और पीपीटी के माध्यम से जीवंत कर दिया। 
         उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विद्यार्थियों के हित में करीब 5हजार विद्यार्थियों एवम् उनके अभिभावकों को यू टयूब लिंक के द्वारा जोड़ा गया है। इसके चलते विद्यालय प्रांगण में चल रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह का विद्यार्थियों और अभिभावकों ने घर बैठकर लाइव आनंद प्राप्त किया। आभार अभिव्यक्ति के साथ समारोह का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना