जीपीए की फरियाद,बसपा उठाए संसद में उनकी आवाज
- Get link
- X
- Other Apps
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने बसपा को अपनी आवाज़ बनने की फरियाद की।
साहिबाबाद।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सतीश चंद मिश्रा को दिया तथा उनसे मांग की कि वे अभिवावकों की मांग को अपनी आवाज दें और इस मुद्दे को संसद में पूरी ताकत के साथ उठाएं।
एक कार्यक्रम में पधारे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को अभिभावको की आवाज राज्यसभा में उठाने एवम शिक्षा के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन(जीपीए) द्वारा सोंपा गया।बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद के गाजियाबाद आगमन पर उत्तर प्रदेश के अभिभावको की आवाज राज्यसभा में उठाने और शिक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे को आगामी 2022 के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिये एक ज्ञापन उन्हें सौपा। जीपीए ने ज्ञापन के माध्य्म से पिछले 500 से भी ज्यादा दिन से बंद उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूलने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की उदासीनता से अवगत कराया। अभिभावको की ऑन लाइन शिक्षा की फीस (ट्यूशन फीस का 50 % ) कराने की आवाज को राज्य सभा के माध्य्म से प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी तक पहुचाकर समाधान और शिक्षा के महत्वपूर्ण मुद्द को आगामी 2022 के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए अनुरोध किया गया। एसोसिएशन ने जो मुद्दे उठाए हैं उनमें एक देश ,एक शिक्षा ,एक बोर्ड, देश के समस्त स्कूलो में एनसीईआरटी की किताबे लागू हों,देश के समस्त सरकारी विद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाया जाये, देश के सभी स्कूलों में सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य हो और ज्यादा से ज्यादा सैनिक स्कूल समस्त भारत मे खोले जाए,देश मे ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय खोले जाए खेल को शिक्षा नीति का हिस्सा बनाया जाए देश की शिक्षा व्यवस्थाओं में निजी संस्थाओं द्वारा हो रही लूट को नियंत्रित किया जाये।
जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार शिक्षा और अभिभावको के मुद्दे को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के दरवाजे खटखटा कर ज्ञापन देने का सिलसिला जारी रखे हुए है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को भी शिक्षा के अहम मुद्दों के समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर अनिल सिंह , कौशल ठाकुर , जसवीर रावत , संजय शर्मा , कौशलेंद्र सिंह , मुनेश कुमार , विवेक कौशल सिसोदिया त्यागी प्रियंका अधिकारी आदि सदस्य मौजूद थे।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment