रविवार को कर सकेंगे व्यापार, व्यापारी खुश।

लाक डाउन समाप्ति पर व्यापारियों में खुशी
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
       कोरोनावायरस के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को जारी लॉकडाउन के चलते की गई साप्ताहिक बंदी को वापस लेने के कारण व्यापारियों में काफी खुशी है। व्यापारियों की लंबे समय से मांग थी कि रविवार को जारी लाक डाउन सरकार बापस लें । इससे उनके व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है तथा नौकरीपेशा लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं।
      शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के आलोक में रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर देने की घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।व्यापारियों ने रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ , सांसद वीके सिंह, मंत्री अतुल गर्ग और महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। 
    व्यापारी नेता प्रवीण भाटी ने  समस्त व्यापारीवर्ग की और से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का इस मामले में तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  को व्यापारियों की ओर से बुके देकर सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है कि अभी हाल में व्यापारियों ने भाजपा नेताओं एवं जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर रविवार की साप्ताहिक बंदी वापस लेने की मांग की थी। व्यापारियों को उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी उनकी यह मांग पूरी हो जाएगी। 
फोटो कैप्शन- महानगर अध्यक्ष को बुके देते व्यापारी नेता। फाइल एफ-3

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना