पत्रकारों ने मनाया आजादी का जश्न

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     प्रेस क्लब साहिबाबाद के कार्यालय लाजपत नगर में हिंडन पार साहिबाबाद के पत्रकारों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा देश के वीर सपूतों को याद किया।
      ध्वजारोहण संस्था के पूर्व अध्यक्ष एसपी चौहान एवं महासचिव पंकज सिंह ने मिलकर किया। अपने संबोधन में एसपी चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक हम आजाद हैं लेकिन हमारी जिम्मेदारी कम नहीं हुई है। पत्रकारों का प्रमुख काम है कि इस आजादी को बनाए रखने के लिए अपनी लेखनी से देश की सेवा करें। देश में आपसी सामंजस्य, प्रेम भाव बनाए रखने के लिए खबरें लिखें। जातिवादी और पंथवादी शक्तियों का पुरजोर विरोध करें । अपनी खबरों में ऐसा कुछ ना लिखें जिससे जातिवादी, पंथवादी, प्रथकतावादी तथा चरमपंथी शक्तियों को फायदा पहुंचे। पत्रकारों का काम समाज का हित देखना है। अगर समाज स्वास्थ होगा तो हम भी खुशहाल रहेंगे। पंकज सिंह ने अपने संबोधन में आजादी के अमर शहीदों को याद किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
 इस अवसर पर नदीम चौधरी, मनोज कुमार, चंदन सिंह, गौतम कुमार, पंकज राय आदि अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना